VIDEO: PM मोदी ने आसमान से किए रामसेतु के दिव्य दर्शन; रामलला का सूर्य तिलक भी देखा
Ram Setu Darshan: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने श्रीलंका की अत्यंत सार्थक यात्रा पूरी करने के बाद भारत लौटते समय आसमान से रामसेतु के दर्शन किए। पीएम मोदी को रामनवमी के खास मौके पर राम सेतु के दर्शन करने का सौभाग्य प्राप्त हुआ। उन्होंने कहा कि ईश्वरीय संयोग से मैं जिस समय रामसेतु के दर्शन कर रहा था, उसी समय मुझे अयोध्या में रामलला के सूर्य तिलक के दर्शन का भी सौभाग्य मिला।

पीएम मोदी ने रामसेतु के किए दर्शन (फोटो साभार: @narendramodi)
Ram Setu Darshan: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने श्रीलंका की अत्यंत सार्थक यात्रा पूरी करने के बाद भारत लौटते समय आसमान से रामसेतु के दर्शन किए। पीएम मोदी को रामनवमी के खास मौके पर राम सेतु के दर्शन करने का सौभाग्य प्राप्त हुआ।
PM मोदी ने क्या कुछ कहा?
पीएम मोदी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'एक्स' पर रामसेतु के दर्शन का वीडियो साझा किया। उन्होंने कहा कि आज रामनवमी के पावन अवसर पर श्रीलंका से वापस आते समय आकाश से रामसेतु के दिव्य दर्शन हुए। ईश्वरीय संयोग से मैं जिस समय रामसेतु के दर्शन कर रहा था, उसी समय मुझे अयोध्या में रामलला के सूर्य तिलक के दर्शन का भी सौभाग्य मिला। मेरी प्रार्थना है, हम सभी पर प्रभु श्रीराम की कृपा बनी रहे।
यह भी पढ़ें: अभिजीत मुहूर्त पर रामलला के ललाट पर सजा सूर्य तिलक; राम मंदिर में लगा श्रद्धालुओं का तांता
श्रीलंका की सार्थक यात्रा कर लौटे PM मोदी
पीएम मोदी श्रीलंका की 'अत्यंत सार्थक' यात्रा पूरी कर रविवार को वापस स्वदेश लौटे। अपनी यात्रा के दौरान उन्होंने श्रीलंका के राष्ट्रपति अनुरा कुमार दिसानायके के साथ व्यापक वार्ता की और रक्षा, ऊर्जा व डिजिटलीकरण जैसे क्षेत्रों में सहयोग बढ़ाने के लिए कई समझौतों पर हस्ताक्षर किए।
पीएम मोदी ने 'एक्स' पर एक पोस्ट में कहा, ''मेरी यात्रा के दौरान दिखाई गई गर्मजोशी के लिए मैं राष्ट्रपति दिसानायके, श्रीलंका के लोगों और सरकार का बहुत आभारी हूं। चाहे वह कोलंबो हो या अनुराधापुरा, इस यात्रा ने देशों के बीच गहरे सांस्कृतिक, आध्यात्मिक और सभ्यतागत संबंधों की पुष्टि की है। यह दौरा निश्चित रूप से हमारे द्विपक्षीय संबंधों को गति देगा।''
यह भी पढ़ें: 'भाजपा के सुशासन एजेंडे को देख रहे लोग', BJP के स्थापना दिवस पर PM मोदी बोले- पार्टी की रीढ़ हैं हमारे कार्यकर्ता
राजकीय यात्रा संपन्न
विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने कहा, ''श्रीलंका की एक 'अत्यंत सार्थक' राजकीय यात्रा पूरी हुई। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी भारत के लिए रवाना हुए।'' पीएम की यात्रा के दौरान दोनों देशों ने सैन्य सहयोग को संस्थागत बनाने के लिए एक रक्षा समझौते पर हस्ताक्षर किए, जो रक्षा संबंधों में प्रगति का संकेत है। इसके साथ ही लगभग 35 साल पहले भारत के श्रीलंका से भारतीय शांति सेना को वापस बुलाने के कड़वे अध्याय की यादें पीछे छूट गईं।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। देश (India News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

टाइम्स नाउ नवभारत डिजिटल में बतौर सीनियर कॉपी एडिटर काम कर रहे हैं। खबरों की पड़ताल करना इनकी आदतों में शुमार हैं और यह टाइम्स नाउ नवभारत की वेबसाइट क...और देखें

PAK से तनातनी के बीच बंकरों की हो रही सफाई, ग्रामीण बोले- आतंकियों के आकाओं के खिलाफ हो निर्णायक कार्रवाई

बिहार के कटिहार में भीड़ हुई बेकाबू, पुलिस थाने पर किया हमला; पांच पुलिसकर्मी घायल

तहव्वुर राणा से मुंबई पुलिस ने आठ घंटे तक की पूछताछ; जानिए आतंकी ने सवालों के क्या जवाब दिए

पहलगाम हमले के बाद सुरक्षाबलों का बड़ा एक्शन; आतंकी ठिकाने को किया भंडाफोड़; भारी मात्रा में गोला-बारूद बरामद

जनजाति को आदिवासी कहना नहीं माना जाएगा अपराध; झारखंड हाईकोर्ट ने कर दी ये बड़ी टिप्पणी
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited