जब बच्चों के साथ क्लासरूम में बैठ गए PM मोदी, स्मार्ट क्लास में छात्र की बातें ध्यान से सुनीं

पीएम ने कहा कि गुजरात में बीते दो दशकों में बदलाव आया है। शिक्षा के क्षेत्र में बड़ा बदलाव आया है। 20 साल पहले 100 में से 20 छात्र स्कूल नहीं जाते थे। इनमें से भी बड़ी संख्या में छात्र आठवीं क्लास के बाद पढ़ाई छोड़ देते थे। लड़कियों की स्थिति और खराब थी।

गांधी नगर में बच्चों के साथ क्लासरूम में प्रधानमंत्री मोदी।

Narendra Modi : गुजरात दौरे पर पहुंचे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को गांधी नगर में मिशन स्कूल ऑफ एक्सीलेंस की शुरुआत की। इस मौके पर प्रधानमंत्री छात्रों के बीच गए और उनके साथ एक स्मार्ट क्लास में बैठे। पीएम ने कुछ देर स्मार्ट क्लास का जायजा लिया और एक छात्र द्वारा बताई गई बातों को ध्यान से सुना। इसके बाद एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि नई शिक्षा नीति गुलामी की मानसिकता बदलेगी और अब गरीब का बेटा भी डॉक्टर, इंजीनियर बन सकेगा।

नई शिक्षा नीति पर खर्च होंगे 27 हजार करोड़ रुपए

उन्होंने कहा, 'नई शिक्षा नीति पर 27 हजार करोड़ रुपए खर्च होंगे। काफी समय तक अंग्रेजी भाषा को सफलता का माध्यम माना गया लेकिन नई शिक्षा नीति से इस सोच में बदलाव होगा। देश के नौजवानों पर मुझे भरोसा है। देश में ऐसे गांव भी थे जहां लड़कियों को स्कूल नहीं भेजा जा रहा था। आदिवासी इलाकों में स्कूल कम थे और वहां विज्ञान नहीं पढ़ाया जाता था।'

End Of Feed