'कांग्रेस ने दशकों तक किया नजरअंदाज', PM मोदी ने पूर्वोत्तर को दी करोड़ों की सौगात; जानें 10 बड़ी बातें
PM Modi Slams Congress: पीएम मोदी ने असम, मणिपुर, मेघालय, नगालैंड, सिक्किम, त्रिपुरा और अरुणाचल को करोड़ों की सौगात दी। उन्होंने पूर्वोत्तर में सेला सुरंग समेत 55,600 करोड़ की परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया। प्रधानमंत्री ने कांग्रेस पर दशकों तक पूर्वोत्तर के विकास को नजरअंदाज करने का आरोप लगाया।
कांग्रेस पर बरसे प्रधानमंत्री मोदी।
PM Modi News: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को पूर्वोत्तर में 55,600 करोड़ रुपये की परियोजनाओं का उद्घाटन किया जिसमें सामरिक रूप से महत्वपूर्ण सेला सुरंग भी शामिल है जो अरुणाचल प्रदेश के तवांग तक हर मौसम में संपर्क सुविधा उपलब्ध कराएगी। प्रधानमंत्री ने ईटानगर में एक कार्यक्रम में मणिपुर, मेघालय, नगालैंड, सिक्किम, त्रिपुरा और अरुणाचल प्रदेश की परियोजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास किया। इस दौरान उन्होंने कांग्रेस पर दशकों तक पूर्वोत्तर के विकास को नजरअंदाज करने का आरोप लगाया।
पूर्वोत्तर की अनदेखी करने का आरोप
पीएम मोदी ने कांग्रेस पर दशकों तक पूर्वोत्तर की अनदेखी करने का आरोप लगाते हुए शनिवार को कहा कि विकसित भारत के उद्देश्य को पूरा करने के लिए क्षेत्र का विकास महत्वपूर्ण है। मोदी ने असम में 17,500 करोड़ रुपये की परियोजनाओं का उद्घाटन करने के बाद यहां मेलेंग मेतेली पोथार में एक जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि विरासत और विकास ‘डबल इंजन सरकार का मंत्र’ है।
कांग्रेस पर जमकर बरसे पीएम मोदी
उन्होंने आरोप लगाया कि कांग्रेस सरकार की ‘असंवेदनशील और अनियोजित संरक्षण रणनीति’ के कारण यूनेस्को (संयुक्त राष्ट्र शैक्षणिक, वैज्ञानिक और सांस्कृतिक संगठन) विश्व धरोहर स्थल काजीरंगा राष्ट्रीय उद्यान में पशुओं का शिकार हुआ। उन्होंने कहा कि 2013 में लगभग 27 गैंडे मारे गए थे लेकिन राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन सरकार की नीतियों के कारण 2022 में अवैध शिकार की ऐसी घटनाओं की संख्या शून्य हो गई।
मोदी ने अरुणाचल को दिया खास तोहफा
एक बयान के अनुसार, करीब 825 करोड़ रुपये की लागत से बनी सेला सुरंग इंजीनियरिंग का एक चमत्कार है। यह अरुणाचल प्रदेश में बालीपारा-चारीद्वार-तवांग रोड पर सेला दर्रे से गुजरते हुए तवांग तक हर मौसम में संपर्क उपलब्ध कराएगी। प्रधानमंत्री मोदी ने फरवरी 2019 में इस परियोजना की नींव रखी थी और यह क्षेत्र में न केवल तेज और अधिक प्रभावी परिवहन मार्ग उपलब्ध कराएगी बल्कि चीन के साथ लगती सीमा के समीप स्थित होने के कारण देश के लिए सामरिक महत्व की भी है। प्रधानमंत्री ने अरुणाचल प्रदेश राज्य परिवहन की एक बस को हरी झंडी दिखाकर सेला सुरंग का उद्घाटन किया। यह बस इस सुरंग से गुजरी। कुल मिलाकर मोदी ने अरुणाचल प्रदेश में 41,000 करोड़ रुपये से अधिक की विकास परियोजनाओं की शुरुआत की।
दिबांग बहुउद्देशीय पनबिजली परियोजना
उन्होंने लोअर दिबांग वैली जिले में दिबांग बहुउद्देशीय पनबिजली परियोजना की नींव रखी, जिसे 31,875 करोड़ रुपये की लागत से बनाया जाएगा। यह देश में सबसे बड़ा बांध होगा। उन्होंने कई सड़कों के निर्माण, पर्यावरण तथा पर्यटन परियोजनाओं और स्कूलों को उन्नत बनाने की परियोजनाओं की भी नींव रखी। प्रधानमंत्री ने राज्य में जल जीवन मिशन की करीब 1,100 परियोजनाओं और सार्वभौमिक सेवा दायित्व निधि (यूएसओएफ) के तहत 170 दूरसंचार टावरों का उद्घाटन किया जिससे 300 से अधिक गांवों को फायदा मिलेगा। उन्होंने प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत 450 करोड़ रुपये की लागत से निर्मित 35,000 से अधिक मकान भी सौंपे।
मणिपुर में करोड़ों की परियोजनाएं
मोदी ने मणिपुर में 3,400 करोड़ रुपये से अधिक की परियोजनाओं का भी उद्घाटन व शिलान्यास किया। जिन परियोजनाओं की नींव रखी गयी है उनमें निलाकुथी में यूनिटी मॉल, लम्पझेलपट में विशेष मनोविज्ञान देखभाल उपलब्ध कराने वाला 60 बिस्तर का अस्पताल तथा इंफाल पश्चिम जिले में मणिपुर प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय के लिए बुनियादी ढांचे का विकास शामिल है। प्रधानमंत्री ने मणिपुर में विभिन्न सड़क परियोजनाओं और जल आपूर्ति योजनाओं का भी उद्घाटन किया।
मेघालय और नगालैंड को भी तोहफा
उन्होंने नगालैंड में 1,700 करोड़ रुपये से अधिक की विकास परियोजनाओं का भी शिलान्यास किया। उन्होंने जिन परियोजनाओं की नींव रखी है उनमें चुमोकेडिमा जिले में यूनिटी मॉल और दीमापुर में 132 किलोवाटर के सब-स्टेशन का आधुनिकीकरण शामिल है। मोदी ने मेघालय में 290 करोड़ रुपये से अधिक की परियोजनाओं की भी नींव रखी। जिन परियोजनाओं का शिलान्यास किया गया है उनमें तुरा में आईटी पार्क, चार लेन की नयी सड़क और न्यू शिलॉन्ग टाउनशिप में दो लेन की सड़क को चार लेन की सड़क में बदलना भी शामिल है। उन्होंने अपर शिलॉन्ग में किसानों के हॉस्टल-सह-प्रशिक्षण केंद्र का भी उद्घाटन किया।
सिक्किम और त्रिपुरा को क्या-क्या मिला?
मोदी ने सिक्किम में 450 करोड़ रुपये से अधिक की परियोजनाओं की नींव रखीं। उन्होंने कई सड़क परियोजनाओं की नींव रखीं और थार्पू तथा दरामदिन को जोड़ने वाली एक नयी सड़क का उद्घाटन किया। उन्होंने त्रिपुरा में 8,500 से अधिक की कई विकास परियोजनाओं की नींव भी रखीं। मोदी ने क्षेत्र के लिए एक नयी औद्योगिक विकास योजना ‘उन्नति’ (उत्तर पूर्व ट्रांसफॉर्मेटिव इंडस्ट्रियलाइजेशन) की भी शुरुआत की। एक बयान में कहा गया है कि इस योजना से पूर्वोत्तर में औद्योगिक पारिस्थितिकी मजबूत होगी, नए निवेश आकर्षित होंगे, नयी विनिर्माण तथा सेवा इकाई स्थापित करने में मदद मिलेगी और रोजगार को बढ़ावा मिलेगा। करीब 10,000 करोड़ रुपये कीयह योजना पूरी तरह केंद्र सरकार द्वारा वित्त पोषित है और इसमें पूर्वोत्तर के सभी आठ राज्य आते हैं।
असम को 17,500 करोड़ रुपये की सौगात
पीएम मोदी ने असम में 17,500 करोड़ रुपये की विकास परियोजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास किया। प्रधानमंत्री ने जोरहाट में एक कार्यक्रम में स्वास्थ्य, तेल और गैस, रेलवे तथा आवासीय क्षेत्र से जुड़ी परियोजनाओं का उद्घाटन किया। उन्होंने पूर्वोत्तर क्षेत्र के लिए प्रधानमंत्री की विकास पहल (पीएम-डिवाइन) के तहत परियोजनाओं की नींव रखीं। इन परियोजनाओं में शिवसागर में एक मेडिकल कॉलेज और अस्पताल तथा गुवाहाटी में ‘हिमातो-लिम्फॉयड केंद्र’ शामिल है। उन्होंने दिगबोई रिफाइनरी और गुवाहाटी रिफाइनरी की क्षमता विस्तार परियोजनाओं की भी नींव रखीं।
तिनसुकिया में मेडिकल कॉलेज का उद्घाटन
मोदी ने तिनसुकिया में एक नए मेडिकल कॉलेज व अस्पताल और 718 किलोमीटर लंबी बरौनी-गुवाहाटी पाइपलाइन का उद्घाटन किया। बिहार, पश्चिम बंगाल और असम से होकर गुजरने वाली 718 किलोमीटर लंबी पाइपलाइन को पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस मंत्रालय के 'महारत्न' उपक्रम गेल (इंडिया) लिमिटेड ने 3,992 करोड़ रुपये की लागत से बनाया है। उन्होंने प्रधानमंत्री आवास योजना-ग्रामीण के तहत 8,450 करोड़ रुपये की लागत से निर्मित करीब 5.5 लाख मकानों का भी उद्घाटन किया।
करोड़ों की रेलवे परियोजनाओं का उद्घाटन
प्रधानमंत्री ने राज्य में 1,300 करोड़ रुपये से अधिक की रेलवे परियोजनाओं का भी उद्घाटन किया। इनमें गोलपाड़ा दोहरीकरण परियोजना के जरिए न्यू बंगाईगांव-गुवाहाटी का धुपधरा-छयगांव सेक्शन और न्यू बंगाईगांव-आगियाठरी दोहरीकरण परियोजना का न्यू बंगाईगांव-सोरभोग सेक्शन शामिल है। केंद्रीय मंत्री सर्बानंद सोनोवाल और मुख्यमंत्री हिमंत विश्व शर्मा भी इस कार्यक्रम में मौजूद रहे।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | देश (india News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
अक्टूबर 2017 में डिजिटल न्यूज़ की दुनिया में कदम रखने वाला टाइम्स नाउ नवभारत अपनी एक अलग पहचान बना चुका है। अपने न्यूज चैनल टाइम्स नाउ नवभारत की सोच ए...और देखें
Chhattisgarh News: कृषि मंत्री रामविचार नेताम हादसे का शिकार, गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती
सुप्रीम कोर्ट ने सील किए गए क्षेत्र के ASI सर्वेक्षण की याचिका पर ज्ञानवापी मस्जिद समिति से मांगा जवाब
हीटर, ब्लोअर और गीजर… महाकुंभ-2025 में इन चीजों पर रहेगा बैन, टेंट में नहीं ला सकेंगे ये आइटम; योगी सरकार का बड़ा आदेश
बाबा सिद्दीकी हत्याकांड में एक और गिरफ्तारी, क्राइम ब्रांच ने 26 वर्षीय युवक को किया अरेस्ट
संभल की शाही जामा मस्जिद में सपा सांसद ने अदा की नमाज, सर्वेक्षण को लेकर कह दी ये बढ़ी बात
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited