Modi Slams Mamata: संदेशखाली विवाद पर पीएम मोदी ने ममता को सुनाई खरी-खोटी, बोले- शर्म आनी चाहिए
PM Modi in West Bengal: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने संदेशखाली को लेकर टीएमसी और पश्चिम बंगाल सरकार पर सवाल खड़ा करते हुए बोला कि राजा राम मोहन राय की आत्मा रो रही है। मां, माटी, मानुष का ढोल पीटा जाता है। टीएमसी ने संदेशखाली में सही नहीं किया। संदेशखाली को देखकर पूरा देश दुखी है।
संदेशखाली विवाद पर पीएम मोदी ने टीएमसी को जमकर कोसा।
Modi On Sandeshkhali Issue: पश्चिम बंगाल के आरामबाग में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी राज्य सरकार, टीएमसी और ममता बनर्जी पर जमकर धावा बोला। उन्होंने संदेशखाली विवाद को लेकर तृणमूल कांग्रेस को कटघरे में खड़ा कर दिया। पीएम ने कहा कि संदेशखाली की बहनों के साथ टीएमसी ने जो किया, उसे देखकर पूरा देश गुस्से में है।
'बहनों-बेटियों के साथ दुस्साहस की सारी हदें पार'
मोदी ने कहा कि टीएमसी के नेता ने संदेशखाली में बहनों-बेटियों के साथ दुस्साहस की सारी हदें पार कर दीं। जब संदेशखाली की बहनों ने अपनी आवाज बुलंद की, ममता दीदी से मदद मांगी, तो बदले में बंगाल सरकार ने टीएमसी नेता को बचाने के लिए पूरी शक्ति लगा दी। लेकिन बीजेपी के दबाव में आखिरकार कल बंगाल पुलिस ने उस आरोपी को गिरफ्तार किया।
मोदी बोले- राजा राम मोहन राय की आत्मा रो रही
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने संदेशखाली को लेकर टीएमसी और पश्चिम बंगाल सरकार पर सवाल खड़ा करते हुए बोला कि 'राजा राम मोहन राय की आत्मा रो रही है। मां, माटी, मानुष का ढोल पीटा जाता है। टीएमसी ने संदेशखाली में सही नहीं किया। संदेशखाली को देखकर पूरा देश दुखी है। ऐसी टीएमसी को जनता कभी माफ नहीं करेगी। हर चोट का जवाब वोट से देना होगा।'
मोदी ने जनसभा को संबोधित करते हुए लोगों से पूछा कि 'क्या ऐसे TMC को माफ करेंगे? आप बदला लेंगे कि नहीं? बंगाल की जनता मुख्यमंत्री दीदी से पूछ रही है कि क्या कुछ लोगों का वोट आपके लिए संदेशखाली की बहन बेटियों से ज्यादा अहम हो गया है? अरे शर्म आनी चाहिए।'
विपक्षी गठबंधन INDIA और खड़गे पर साधा निशाना
पीएम मोदी ने आगे कहा कि INDI गठबंधन के बड़े-बड़े नेता आंख कान नाक मुंह सब बंद कर के बैठे है। पटना, बेंगलुरु, मुंबई यह साथ मिल कर बैठकें करते हैं। कहां-कहां बैठकें करते हैं, पर क्या यहां के नेताओं से जवाब मांगते हैं क्या? क्या लेफ्ट और कांग्रेस ने यहां के मुख्यमंत्री से बात की, इस्तीफा मांगा?
पीएम मोदी ने मल्लिकार्जुन खड़गे पर निशाना पर निशाना साधते हुए कहा कि 'कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष कहते हैं- अरे छोड़ो बंगाल में ये सबकुछ चलता रहता है। क्या ये बंगाल का अपमान संस्कारों का अपमान नहीं है, क्या यह बंगाल की जनता का अपमान नहीं है?'
'लोकसभा और विधानसभाओं में महिला को आरक्षण'
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि 'टीएमसी सरकार गरीब, किसान, नौजवान और महिला के सशक्तिकरण में बहुत बड़ी रुकावट है। ये चार वर्ग जब तक सशक्त नहीं होंगे, तब तक बंगाल विकसित नहीं हो सकता...इसलिए आज केंद्र सरकार गरीब, किसान, नौजवान और महिला सशक्तिकरण पर सबसे ज्यादा जोर दे रही है। ये भाजपा की ही सरकार है कि नारी शक्ति वंदन अधिनियम बनाकर लोकसभा और विधानसभाओं में महिला को आरक्षण दिया।'
मोदी ने आगे कहा कि 'कांग्रेस और इंडी गठबंधन के लिए भ्रष्टाचारियों, परिवारवादियों और तुष्टिकरण करने वालों का साथ देना...यही एक काम बचा है, यही उनके लिए सबसे बड़ा काम है। टीएमसी ने बंगाल में अपराध और भ्रष्टाचार का एक नया मॉडल पैदा कर दिया है। मेरी गारंटी है... मैं बंगाल के लोगों से वादा करता हूं कि लूटने वालों को लौटाना ही पड़ेगा, ये मोदी छोड़ने वाला नहीं है। मोदी इनकी गालियों और हमले से डरने वाला नहीं है, झुकने वाला नहीं है। जिसने गरीब को लूटा है, उसको लौटाना ही पड़ेगा।'
विकास की नई ऊंचाई पर बोले प्रधानमंत्री मोदी
प्रधानमंत्री ने कहा कि 'पश्चिम बंगाल आजादी के आंदोलन की प्रेरणा स्थली रही है। गुलामी के विरुद्ध प्रखर नेतृत्व देने वाली यहां की हर संतान का सपना था कि भारत विकास की नई ऊंचाई प्राप्त करे। आज जब मैं बंगाल आया हूं, तो कह सकता हूं कि आज का भारत उनका ये सपना पूरा कर रहा है।'
उन्होंने कहा कि 'बीते 10 साल में भारत 11वें नंबर की इकोनॉमी से ऊपर उठकर 5वें नंबर की आर्थिक ताकत बना है। जी-20 में कैसे भारत की जय-जयकार हुई...ये हम सबने देखा है। आज भारत स्पेस सेक्टर में अग्रणी बन रहा है। जो काम दुनिया का कोई देश नहीं कर पाया, वो हमारे चंद्रयान ने किया। आज स्पोर्ट्स के सेक्टर में भी भारत नए रिकॉर्ड बना रहा है। हम सभी का सौभाग्य है कि 5 सदियों के इंतजार के बाद, 500 साल के बाद प्रभु श्रीराम अपने भव्य मंदिर में विराजे हैं।'
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | देश (india News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
अक्टूबर 2017 में डिजिटल न्यूज़ की दुनिया में कदम रखने वाला टाइम्स नाउ नवभारत अपनी एक अलग पहचान बना चुका है। अपने न्यूज चैनल टाइम्स नाउ नवभारत की सोच ए...और देखें
Saif Ali Stabbing: सैफ अली खान पर हमला मामले में पुलिस ने मध्य प्रदेश से हिरासत में लिया संदिग्ध
RJD की राष्ट्रीय कार्यकारिणी में पार्टी संविधान संशोधन प्रस्ताव पास, तेजस्वी यादव को मिला लालू के समकक्ष अधिकार
आरजी कर रेप-मर्डर: फैसले से पहले सियालदह अदालत परिसर जुट गई थी भारी भीड़, पुलिस के छूटे पसीने
NCP सम्मेलन में शामिल हुए भुजबल ने दिखाए तेवर, बोले- इसका मतलब यह नहीं कि मुद्दे सुलझ गए
Exclusive: लगातार सैफ से जुड़ी खबरों पर थी हमलावर की नजर, हेडफोन खरीदने गया था आरोपी...Saif Ali Khan केस की जांच में खुल रहे और राज
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited