द्रास से पाकिस्तान को PM मोदी की सीधी चेतावनी, बोले-अपनी नाकामियों से कुछ नहीं सीखा, आतंकवाद को मजबूती से कुचलेगी भारतीय सेना

PM Modi at Dras : कारगिल विजय दिवस के मौके पर द्रास पहुंचे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, 'आतंकवाद के प्रायोजकों से मैं कहना चाहता हूं कि उनके नापाक इरादे कभी सफल नहीं होंगे। हमारे जवान पूरी मजबूती से आतंकवाद को कुचल देंगे। दुश्मन को भारतीय फौज से माकूल जवाब मिलेगा।'

pm at dras

द्रास में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी।

मुख्य बातें
  • कारगिल विजय दिवस की 25 बरसी पर कारगिल के द्रास पहुंचे प्रधानमंत्री
  • शहीद जवानों को दी श्रद्धांजलि, आतंकवाद के लिए पाकिस्तान को घेरा
  • पीएम ने कहा कि आतंकवाद को पूरी ताकत से कुचल देगी भारतीय सेना
PM Modi at Dras : कारगिल विजय दिवस पर शहीद जवानों को श्रद्धांजलि देने द्रास पहुंचे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को आतंकवाद को लेकर पाकिस्तानी को जमकर लताड़ लगाई। प्रधानमंत्री ने कहा कि बीते सालों में पाकिस्तान अपनी सभी नापाक साजिशों में नाकाम हुआ लेकिन उसने अपनी नाकामियों और इतिहास से कुछ सीखा नहीं है। वह आज भी आतंकवाद और छद्म युद्ध के जरिए खुद को चर्चा में बनाए रखने की कोशिश कर रहा है। पीएम ने कहा कि वह ऐसी जगह से आज बोल रहे हैं जहां से आतंक के आकाओं तक उनकी बात सीधे पहुंच रही है। प्रधानमंत्री ने कहा, 'आतंकवाद के प्रायोजकों से मैं कहना चाहता हूं कि उनके नापाक इरादे कभी सफल नहीं होंगे। हमारे जवान पूरी मजबूती से आतंकवाद को कुचल देंगे। दुश्मन को भारतीय फौज से माकूल जवाब मिलेगा।'

जवानों की कुर्बीनी हमेशा याद रखेगा देश-पीएम

कारगिल में शहादत देने वाले जवानों को श्रद्धांजलि देते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि लद्दाख की यह पावन भूमि आज कारगिल विजय दिवस की 25वीं जयंती मना रही है। यह दिवस हमें बताता है कि देश के लिए जो कुर्बानी दी गई वह हमेशा अमर रहेगा। पीएम ने आगे कहा कि लद्दाख हो या जम्मू कश्मीर विकास के रास्ते में आने वाली सभी चुनौतियां हारेंगी। अगले कुछ दिनों बाद पांच अगस्त को अनुच्छेद 370 के खात्मे के पांच साल हो जाएंगे।

'कश्मीर में दशकों बाद सिनेमा घर खुला'

जम्मू कश्मीर के सामने एक नया भविष्य है। यहां के लोग अब सपनों के बारे में बातें कर रहे हैं। यहां बुनियादी संरचना का विकास हुआ है। लद्दाख और जम्मू एवं कश्मीर में पर्यटन का तेजी से विकास हुआ है। दशकों के बाद कश्मीर में सिनेमा हाल खुले। साढ़े तीन दशकों के बाद श्रीनगर में यहां ताजिया का जुलूस निकला। धरती का यह स्वर्ग तेजी से शांति एवं सद्भाव की तरफ लौट रहा है।

क्या पेंशन मोदी सरकार को देना है?

अग्निपथ योजना के बारे में प्रधानमंत्री ने कहा कि 'मैं हैरान हूं कुछ लोगों के समझ को क्या हुआ है। वे ऐसा भ्रम फैला रहे हैं की सरकार पेंशन की पैसे बचने के लिए ये योजना ले कर आ रही है। मैं पूछना चाहता हूं कि आज मोदी के कार्यकाल में जो भर्ती होगा क्या आज ही पेंशन देना है, जब पेंशन की बारी आएगी तो मोदी 105 साल का होगा। क्या मोदी की सरकार होगी, क्या ये राजनीति मैं कर सकता हूं। मेरे लिए दल नहीं देश सर्वोपरि है।

स्वार्थ के लिए राजनीति कर रहा विपक्ष

पीएम ने आगे कहा, 'यह बड़े अफसोस की बात है कि कुछ लोग सेना के सुधार पर भी अपने स्वार्थ के लिए राजनीति कर रहे हैं। ये वही लोग हैं जिन्होंने हजारों करोड़ों के घोटाले करके हमारी सेना को कमजोर किया है। ये वही लोग हैं जिन्होंने वायुसेना को आधुनिक जेट्स मिलने से रोका। ये लोग देश के युवाओं को गुमराह कर रहे हैं। इसका इतिहास साक्षी है। ये वही लोग हैं जिन्होंने 500 करोड़ रुपए दिखाकर वन रैंक वन पेंशन पर झूठ बोला था। ये हमारी सरकार है जिसने वन रैंक वन पेंशन लागू किया, पूर्व सैनिकों को सवा लाख करोड़ रुपए से ज्यादा दिए। ये वही लोग हैं जिन्होंने आजादी के 7 दशक बाद भी शहीदों के लिए वॉर मेमोरियल नहीं बनाया। ये वही लोग हैं जिन्होंने सीमा पर तैनात हमारे जवानों को पर्याप्त बुलेटप्रूफ जैकेट्स भी नहीं दी थीं।'
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | देश (india News) और बजट 2024 (Union Budget 2024) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

लेटेस्ट न्यूज

आलोक कुमार राव author

करीब 20 सालों से पत्रकारिता के पेशे में काम करते हुए प्रिंट, एजेंसी, टेलीविजन, डिजिटल के अनुभव ने समाचारों की एक अंतर्दृष्टि और समझ विकसित की है। इ...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited