आग में झुलसा पवन कल्याण का बेटा, PM मोदी ने जाना हालचाल; डिप्टी CM का आया बयान

Singapore School Fire: आंध्र प्रदेश के उपमुख्यमंत्री पवन कल्याण (Pawan Kalyan) का बेटा मार्क शंकर (7) सिंगापुर के एक स्कूल में लगी आग की चपेट में आने से घायल हो गया। पीएम मोदी ने पवन कल्याण से बात कर उनके बेटे के बारे में जानकारी ली। स्कूल में लगी आग में मार्क शंकर के हाथ और पैर जल गए थे।

PM Modi Pawan Kalyan

पीएम मोदी और पवन कल्याण (फाइल फोटो)

Singapore School Fire: आंध्र प्रदेश के उपमुख्यमंत्री पवन कल्याण (Pawan Kalyan) का बेटा मार्क शंकर (7) सिंगापुर के एक स्कूल में लगी आग की चपेट में आने से घायल हो गया। उसे धुएं की वजह से भी परेशानियों का सामना करना पड़ा। फिलहाल, वह अस्पताल में भर्ती है और उसका इलाज जारी है। उसकी हालत स्थिर बताई जा रही है।

PM मोदी ने पवन कल्याण से की बात

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आंध्र प्रदेश के उपमुख्यमंत्री पवन कल्याण से बात की और उनके बेटे मार्क शंकर के बारे में जानकारी ली। स्कूल में लगी आग में मार्क शंकर के हाथ और पैर जल गए थे। पवन ने आंध्र प्रदेश के सीएम चंद्रबाबू नायडू, तेलंगाना के सीएम रेवंत रेड्डी, लोकेश नारा समेत सभी का आभार जताया, जिन्होंने शंकर के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की।

यह भी पढ़ें: ओल्ड राजेंद्र नगर में रफ्तार का कहर, 5 IAS अभ्यर्थियों सहित 7 घायल; घरने पर बैठे छात्र

इसके साथ ही पवन कल्याण पीएम मोदी का शुक्रिया अदा किया है। उपमुख्यमंत्री ने कहा कि मैं पीएम मोदी का तहे दिल से आभार व्यक्त करता हूं कि उन्होंने मुझे फोन किया और सुनिश्चित किया कि सब कुछ ठीक हो जाएगा। उन्होंने सिंगापुर में भारतीय उच्चायोग के माध्यम से बहुत मदद की।

CM नायडू ने क्या कुछ कहा

सीएम चंद्रबाबू नायडू ने एक्स पर पोस्ट किया था, "आंध्र प्रदेश के उपमुख्यमंत्री पवन कल्याण का छोटा बेटा मार्क शंकर सिंगापुर के एक स्कूल में लगी आग की चपेट में आ गया, ये खबर चिंताजनक है। मैं भगवान से शंकर के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना करता हूं, जिनका सिंगापुर के एक अस्पताल में इलाज चल रहा है।"

यह भी पढ़ें: साबरमती आश्रम में बेहोश हुए कांग्रेस के दिग्गज नेता चिदंबरम, अस्पताल में भर्ती; बेटे ने दिया हेल्थ अपडेट

क्या है पूरा मामला?

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, सिंगापुर में स्कूल में आग लगने की घटना में पवन कल्याण के छोटे बेटे समेत 19 लोग बुरी तरह झुलस गए। आग मंगलवार सुबह 9:45 पर लगी थी। आग पर लगभग 30 मिनट में काबू पा लिया गया था। स्थानीय पुलिस के अनुसार, 80 लोगों को सुरक्षित बाहर निकाला गया था। आग लगने के कारणों की जांच की जा रही है।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। देश (India News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

अनुराग गुप्ता author

टाइम्स नाउ नवभारत डिजिटल में बतौर सीनियर कॉपी एडिटर काम कर रहे हैं। खबरों की पड़ताल करना इनकी आदतों में शुमार हैं और यह टाइम्स नाउ नवभारत की वेबसाइट क...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited