राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा: मैं भावुक हूं, भाव विह्लल हूं...पीएम मोदी के खास संदेश की जानें 10 बड़ी बातें

PM Modi Anushthan: राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा को लेकर पीएम मोदी ने विशेष अनुष्ठान शुरू करने की बात कही है। पीएम मोदी ने इसे लेकर विशेष ऑडियो संदेश जारी किया है।

Modi Ram mandir

पीएम मोदी करेंगे अनुष्ठान

PM Modi Anushthan: अयोध्या में 22 जनवरी को राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने विशेष ऑडियो संदेश जारी किया है। उन्होंने देशवासियों को विशेष अनुष्ठान को लेकर जानकारी दी। उन्होंने आज से 11 दिन का विशेष अनुष्ठान शुरू करने की बात कही। उन्होंने अपने लिए इन क्षणों को बेहद खास बताते हुए कहा कि मैं भावुक हूं, भाव विह्लल हूं। आइए जानते हैं पीएम मोदी के संदेश की 10 बड़ी बातें।

पीएम मोदी ने अपने संदेश में क्या-क्या कहा

  • अयोध्या में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा में केवल 11 दिन बचे हैं। मैं भाग्यशाली हूं कि मैं भी इस पवित्र अवसर का गवाह बनूंगा।
  • भगवान ने मुझे प्राण प्रतिष्ठा के दौरान भारत के सभी नागरिकों का प्रतिनिधित्व करने के लिए बनाया है। इसे ध्यान में रखते हुए, मैं आज से 11 दिवसीय विशेष अनुष्ठान की शुरुआत कर रहा हूं।
  • मैं आप सभी जनता-जनार्दन से आशीर्वाद का आकांक्षी हूं। इस समय, अपनी भावनाओं को शब्दों में कह पाना बहुत मुश्किल है, लेकिन मैंने अपनी तरफ से एक प्रयास किया है।
  • जीवन के कुछ क्षण ईश्वरीय आशीर्वाद की वजह से ही यथार्थ में बदलते हैं। आज हम सभी भारतीयों के लिए, दुनियाभर में फैले रामभक्तों के लिए ऐसा ही पवित्र अवसर है।
  • हर तरफ प्रभु श्रीराम की भक्ति का अद्भुत वातावरण है। चारों दिशाओं में राम नाम की धुन, राम भजनों की अद्भुत सौंदर्य माधुरी है।
  • हर किसी को इंतजार है 22 जनवरी का, उस ऐतिहासिक पल का, और अब अयोध्या में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा में केवल 11 दिन ही बचे हैं।
  • मेरा सौभाग्य है कि मुझे भी इस पुण्य अवसर का साक्षी बनने का अवसर मिल रहा है। ये मेरे लिए कल्पनातीत अनुभूतियों का समय है।
  • मैं भावुक हूं, भाव विह्लल हूं। मैं पहली बार जीवन में इस तरह के मनोभाव से गुजर रहा हूं। मैं एक अलग ही भाव भक्ति की अनुभूति कर रहा हूं।
  • मेरे अंतर्मन की ये भाव-यात्रा, मेरे लिए अभिव्यक्ति का नहीं, अनुभूति का अवसर है। चाहते हुए भी मैं इसकी गहनता, व्यापकता और तीव्रता को शब्दों में बांध नहीं पा रहा हूं। आप भी भलीभांति मेरी स्थिति समझ सकते हैं।
  • जिस स्वप्न को अनेकों पीढ़ियों ने वर्षों तक एक संकल्प की तरह अपने ह्रदय में जिया, मुझे उसकी सिद्धि के समय उपस्थित होने का सौभाग्य मिला है।

22 जनवरी को प्राण प्रतिष्ठा का कार्यक्रम

बता दें कि 22 जनवरी को अयोध्या में भव्य स्तर पर प्राण प्रतिष्ठा का कार्यक्रम होने जा रहा है। इसमें पीएम मोदी समेत देश विदेश की कई गणमान्य हस्तियां शामिल होंगी। इस खास समारोह से पहले अयोध्या को भव्य तरीके से सजाया गया है। अयोध्या एयरपोर्ट का उद्घाटन हो चुका है, अयोध्या-दिल्ली के बीच वंदे भारत एक्सप्रेस भी शुरू की जा चुकी है ताकि भक्तगण बड़ी संख्या में यहां पहुंच सकें। अब इंतजार है 22 जनवरी का जिस दिन इस शहर के लिए एक नए युग का प्रारंभ होगा।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | देश (india News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

लेटेस्ट न्यूज

टाइम्स नाउ नवभारत डिजिटल author

अक्टूबर 2017 में डिजिटल न्यूज़ की दुनिया में कदम रखने वाला टाइम्स नाउ नवभारत अपनी एक अलग पहचान बना चुका है। अपने न्यूज चैनल टाइम्स नाउ नवभारत की सोच ए...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited