राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा: मैं भावुक हूं, भाव विह्लल हूं...पीएम मोदी के खास संदेश की जानें 10 बड़ी बातें

PM Modi Anushthan: राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा को लेकर पीएम मोदी ने विशेष अनुष्ठान शुरू करने की बात कही है। पीएम मोदी ने इसे लेकर विशेष ऑडियो संदेश जारी किया है।

पीएम मोदी करेंगे अनुष्ठान

PM Modi Anushthan: अयोध्या में 22 जनवरी को राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने विशेष ऑडियो संदेश जारी किया है। उन्होंने देशवासियों को विशेष अनुष्ठान को लेकर जानकारी दी। उन्होंने आज से 11 दिन का विशेष अनुष्ठान शुरू करने की बात कही। उन्होंने अपने लिए इन क्षणों को बेहद खास बताते हुए कहा कि मैं भावुक हूं, भाव विह्लल हूं। आइए जानते हैं पीएम मोदी के संदेश की 10 बड़ी बातें।

पीएम मोदी ने अपने संदेश में क्या-क्या कहा

  • अयोध्या में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा में केवल 11 दिन बचे हैं। मैं भाग्यशाली हूं कि मैं भी इस पवित्र अवसर का गवाह बनूंगा।
  • भगवान ने मुझे प्राण प्रतिष्ठा के दौरान भारत के सभी नागरिकों का प्रतिनिधित्व करने के लिए बनाया है। इसे ध्यान में रखते हुए, मैं आज से 11 दिवसीय विशेष अनुष्ठान की शुरुआत कर रहा हूं।
End Of Feed