PM Modi special selfie: जब प्रोटोकॉल तोड़कर दिव्यांग कार्यकर्ता से मिले PM मोदी, चर्चा में उनकी यह तस्वीर
PM Modi Selfie: प्रधानमंत्री मोदी शनिवार को चेन्नई दौरे पर थे। इस दौरान उन्होंने एक दिव्यांग भाजपा कार्यकर्ता के साथ सेल्फी साझा की है। उन्होंने बताया कि थिरू एस मणिकंदन अपनी कमाई का एक हिस्सा पार्टी को दान कर देते हैं।

पीएम मोदी ने दिव्यांग भाजपा कार्यकर्ता के साथ ली सेल्फी (क्रेडिट- @narendramodi)
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शनिवार को चेन्नई में थे। इस दौरान भी उन्होंने कुछ ऐसा ही किया। पीएम मोदी ने चेन्नई में सारे प्रोटोकॉल तोड़कर एक दिव्यांग कार्यकर्ता के साथ सेल्फी ली। उन्होंने इस तस्वीर को खुद अपने ट्विटर हैंडल पर साझा किया है, जिसके बाद सोशल मीडिया पर पीएम की इस स्पेशल सेल्फी की खूब चर्चा हो रही है।
पीएम ने बताया खास सेल्फीप्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कार्यकर्ता के साथ ली गई तस्वीर को अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर साझा किया है। उन्होंने लिखा है कि यह एक खास सेल्फी है। मैं चेन्नई में भाजपा तमिलनाडु के कार्यकर्ता थिरू एस मणिकंदन से मिला। वह कर्नाटक के इरोड के रहने वाले हैं और पार्टी में बूथ अध्यक्ष के रूप में काम करते हैं। पीएम ने आगे लिखा , वह दिव्यांग हैं , लेकिन अपनी एक दुकान चलाते हैं और सबसे प्रेरणादायक बात यह है कि वह अपनी दुकान से होने वाले मुनाफे का एक हिस्सा भाजपा को देते हैं।
ऐसे कार्यकर्ता होने पर गर्वप्रधानमंत्री ने एक दूसरे ट्वीट में लिखा कि पार्टी में ऐसे कार्यकर्ता होने पर बहुत गर्व होता है। हमारे पास थिरू एस मणिकंदन जैसे लोग हैं। उनकी जीवन यात्रा प्रेरणा से भरी है, साथ ही हमारी पार्टी और विचारधारा के प्रति उनकी प्रतिबद्धता भी समान रूप से प्रेरक है। उन्हें भविष्य के प्रयासों के लिए मेरी शुभकामनाएं।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | देश (india News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

मैं इस वक्त टाइम्स नाउ नवभारत से जुड़ा हुआ हूं। पत्रकारिता के 8 वर्षों के तजुर्बे में मुझे और मेरी भाषाई समझ को गढ़ने और तराशने में कई वरिष्ठ पत्रक...और देखें

परिंदा भी नहीं मार सकेगा पर! अमरनाथ यात्रा होगी सुरक्षित; CAPF की 580 कंपनियों के तैनाती का आदेश

राहुल गांधी ने पुंछ के पीड़ितों के लिए सरकार से मांगी मदद; PM मोदी को लिखा पत्र, कहा- राहत और पुनर्वास पैकेज करें तैयार

Supreme Court को मिले तीन नए जज, केंद्र सरकार ने दी मंजूरी, जानें कौन हैं ये Judge

VIDEO: 'आतंकवाद और वार्ता साथ-साथ नहीं...', शहबाज शरीफ को भारत की दो टूक

Delhi Excise Policy: केजरीवाल ने पासपोर्ट के नवीनीकरण के लिए अदालत का किया रुख
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited