PM Modi special selfie: जब प्रोटोकॉल तोड़कर दिव्यांग कार्यकर्ता से मिले PM मोदी, चर्चा में उनकी यह तस्वीर
PM Modi Selfie: प्रधानमंत्री मोदी शनिवार को चेन्नई दौरे पर थे। इस दौरान उन्होंने एक दिव्यांग भाजपा कार्यकर्ता के साथ सेल्फी साझा की है। उन्होंने बताया कि थिरू एस मणिकंदन अपनी कमाई का एक हिस्सा पार्टी को दान कर देते हैं।
पीएम मोदी ने दिव्यांग भाजपा कार्यकर्ता के साथ ली सेल्फी (क्रेडिट- @narendramodi)
PM Modi News: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी राजनीति से इतर एक बेहद जमीनी इंसान हैं। वह अक्सर कुछ न कुछ ऐसा करते हैं, जो आम जनता के दिलों में अपनी छाप छोड़ देता है। पार्टी में एक आम कार्यकर्ता की अहमियत को वे अच्छी तरह जानते हैं, इसलिए उनका उत्साह बढ़ाने और उनके हकों के लिए वह हमेशा तैयार भी रहते हैं। यही कारण है कि भाजपा का एक-एक कार्यकर्ता अपने नेता के लिए कुछ भी करने को तैयार रहता है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शनिवार को चेन्नई में थे। इस दौरान भी उन्होंने कुछ ऐसा ही किया। पीएम मोदी ने चेन्नई में सारे प्रोटोकॉल तोड़कर एक दिव्यांग कार्यकर्ता के साथ सेल्फी ली। उन्होंने इस तस्वीर को खुद अपने ट्विटर हैंडल पर साझा किया है, जिसके बाद सोशल मीडिया पर पीएम की इस स्पेशल सेल्फी की खूब चर्चा हो रही है।
PM Modi selfie
पीएम ने बताया खास सेल्फीप्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कार्यकर्ता के साथ ली गई तस्वीर को अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर साझा किया है। उन्होंने लिखा है कि यह एक खास सेल्फी है। मैं चेन्नई में भाजपा तमिलनाडु के कार्यकर्ता थिरू एस मणिकंदन से मिला। वह कर्नाटक के इरोड के रहने वाले हैं और पार्टी में बूथ अध्यक्ष के रूप में काम करते हैं। पीएम ने आगे लिखा , वह दिव्यांग हैं , लेकिन अपनी एक दुकान चलाते हैं और सबसे प्रेरणादायक बात यह है कि वह अपनी दुकान से होने वाले मुनाफे का एक हिस्सा भाजपा को देते हैं।
Narendra Modi
ऐसे कार्यकर्ता होने पर गर्वप्रधानमंत्री ने एक दूसरे ट्वीट में लिखा कि पार्टी में ऐसे कार्यकर्ता होने पर बहुत गर्व होता है। हमारे पास थिरू एस मणिकंदन जैसे लोग हैं। उनकी जीवन यात्रा प्रेरणा से भरी है, साथ ही हमारी पार्टी और विचारधारा के प्रति उनकी प्रतिबद्धता भी समान रूप से प्रेरक है। उन्हें भविष्य के प्रयासों के लिए मेरी शुभकामनाएं।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | देश (india News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
End of Article
प्रांजुल श्रीवास्तव author
मैं इस वक्त टाइम्स नाउ नवभारत से जुड़ा हुआ हूं। पत्रकारिता के 8 वर्षों के तजुर्बे में मुझे और मेर...और देखें
End Of Feed
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited