PM Modi Speech : लोकसभा में ध्वनिमत से गिरा I.N.D.I.A गठबंधन का अविश्वास प्रस्ताव, मोदी सरकार की जीत
PM Modi Speech, Bhashan in Parliament in Hindi: अविश्वास प्रस्ताव ध्वनिमत से अस्वीकार कर दिया गया। विपक्ष की अनुपस्थिति में ये प्रस्ताव ध्वनि मत से अस्वीकृत हो गया इससे पहले लोकसभा में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा का जवाब देते हुए कई मुद्दों पर बात रखी, अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा बीते आठ अगस्त से शुरू हुई थी।
हमने सोचा-'मणिपुर में हिंसा करने वालों की निंदा करेंगे' लेकिन ऐसा नहीं हुआ, ओवैसी का तंज
एआईएमआईएम सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने कहा- पिछले 9 सालों में उनके द्वारा दिए गए सभी भाषणों में से पीएम मोदी का आज का भाषण उबाऊ था. हमने सोचा था कि वह ऐसा करेंगे'' मणिपुर में हिंसा करने वालों की निंदा करें, हमने सोचा था कि वह हरियाणा सरकार के विध्वंस अभियान की निंदा करेंगे... लेकिन वहां कुछ नहीं हो रहा है। मुगल-ए-आजम वहां चल रहा है...''अविश्वास प्रस्ताव पेश करने वाले कांग्रेस सांसद गौरव गोगोई क्या बोले, सुन लीजिए
डेढ़ घंटे में उनका 90% भाषण I.N.D.I.A पर था...एनसीपी नेता सुप्रिया सुले का तंज
एनसीपी नेता सुप्रिया सुले का कहना है, "हमें उम्मीद थी कि वह (पीएम मोदी) अर्थव्यवस्था, महंगाई, बेरोजगारी, मणिपुर, मणिपुर की महिलाओं पर क्रूरता के मुद्दे पर बोलेंगे लेकिन डेढ़ घंटे में उनका 90% भाषण I.N.D.I.A पर था...'लोकसभा में ध्वनिमत से अविश्वास प्रस्ताव गिर गया
कांग्रेस सांसद सोनिया गांधी और राहुल गांधी संसद छोड़कर जाते हुए
सबका विकास सिर्फ नारा नहीं बल्कि हमारा विश्वास है- नॉर्थ ईस्ट हमारे लिए बहुत खास
पीएम मोदी ने कहा कि हमारे लिए नॉर्थ ईस्ट हमारे लिए बहुत खास है, पीएम मोदी ने मणिपुर में वंदे भारत, पहली स्पोर्ट्स यूनिवर्सिटी से लेकर मणिपुर की केंद्र में भागीदारी से लेकर मणिपुर में हो रहे विकास कार्यों का जिक्र किया। पीएम मोदी ने कहा कि सबका साथ, सबका विकास सिर्फ नारा नहीं बल्कि हमारा विश्वास है।एक समय था जब हवाई जहाज में केक काटे जाते थे
पीएम नरेंद्र मोदी कहते हैं, "यह सच है कि लंका को हनुमान ने नहीं जलाया था, यह उसके (रावण) अहंकार द्वारा जलाई गई थी। लोग भी भगवान राम की तरह हैं और इसीलिए आप 400 से घटकर 40 पर आ गए हैं। जनता ने चुना" दो बार पूर्ण बहुमत की सरकार लेकिन आपको तकलीफ हो रही है कि एक गरीब आदमी यहां कैसे बैठा है और यह आपको सोने नहीं दे रहा है और देश की जनता आपको 2024 में भी सोने नहीं देगी। एक समय था जब हवाई जहाज में केक काटे जाते थे जन्मदिन पर, लेकिन आज गरीबों के लिए उन हवाई जहाजों से टीके भेजे जा रहे हैं..."'मेरे तीसरे कार्यकाल में भारत... दुनिया की शीर्ष तीन अर्थव्यवस्थाओं में से एक...'
पीएम नरेंद्र मोदी कहते हैं, ''यह 'घमंडिया' गठबंधन दोहरे अंक में महंगाई, भ्रष्टाचार, नीतिगत पंगुता, अस्थिरता, तुष्टिकरण, वंशवाद, बेरोजगारी, हिंसा और आतंकवाद की गारंटी है, यह मोदी की गारंटी है कि मेरे तीसरे कार्यकाल में भारत... दुनिया की शीर्ष तीन अर्थव्यवस्थाओं में से एक..."नरेंद्र मोदी के बोलते ही विपक्षी सांसदों ने लोकसभा से वॉकआउट कर दिया
यह भी मुझे ही सीखाना पड़ रहा है-पीएम
प्रधानमंत्री ने कहा कि जब हम कहते हैं कि हम अगले पांच सालों में अपनी अर्थव्यवस्था को तीसरे नंबर की बनाएंगे तो एक जिम्मेदार विपक्ष होने के नाते विपक्षई पार्टियां पूछतीं कि यह कैसे होगा लेकिन यह भी मुझे ही सीखाना पड़ रहा है।PM Modi Speech LIVE: '2028 में फिर आएगा अविश्वास प्रस्ताव'
विपक्ष पर करारा वार करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि कांग्रेस के पास न नीति है, न नीयत है, न वैश्विक अर्थव्यवस्था की समझ है। पीएम ने कहा कि 2028 में विपक्ष फिर से अविश्वास प्रस्ताव लाएगा। तीसरे टर्म में देश की अर्थव्यवस्था तीसरे स्थान पर होगी।बैंकिंग सेक्टर, एचएएल, LIC सभी ने अच्छा किया-PM
इन लोगों ने बैंकिंग सेक्टर के लिए कहा था। देश बर्बाद हो जाएगा न जाने क्या-क्या कहा था। जब इन्होंने बैंकों का बुरा चाहा तो हुआ क्या हमारी सरकारी बैंकों का नेट प्रॉफिट दोगुने से ज्यादा हो गया। ये HAL को लेकर कितनी भली बुरी बातें इन्होंने की थी। क्या कुछ नहीं कहा गया था HAL को लेकर। इसका दुनिया पर असर पड़ता। भारत की डिफेंस इंडस्ट्री खत्म हो चुकी है। आज HAL सफलता की नई बुलंदियों को छू रहा है। तीसरा उदाहरण, LIC के लिए क्या-क्या कहा गया था गरीबों के पैसे डूब रहे हैं। जितनी उतनी कल्पनाशक्ति थी, जितने उनके दरबारियों ने कागज पकड़ा दिया था, उतना बोल रहे थे। लेकिन आज LIC लगातार मजबूत हो रही है।विपक्ष का फेवरेट नारा है- मोदी तेरी कब्र खुदेगी
प्रधानमंत्री ने कहा कि विपक्ष का फेवरेट नारा है- मोदी तेरी कब्र खुदेगी। मेरे लिए इनकी गालियां, ये अपशब्द, ये अलोकतांत्रिक भाषा, मैं उसका भी टॉनिक बना देता हूं।'पिछले 5 साल में साढ़े 13 करोड़ लोग गरीबी से बाहर आए'
आज देश में गरीबी तेजी से घट रही है। नीति आयोग की रिपोर्ट के अनुसार पिछले 5 साल में साढ़े 13 करोड़ लोग बाहर आए हैं। आईएमएफ अपने वर्किंग पेपर में लिखा है कि भारत ने अति गरीबी को करीब-करीब खत्म कर दिया है। IMF ने हमारी डीबीटी और सोशल स्कीम को कहा है कि ये लॉजिस्टकल मार्बल है। WHO ने कहा है कि जल जीवन मिशन के जरिए भारत में 4 लाख लोगों की जान बच रही है। ये 4 लाख कौन हैं। मेरे गरीब, पीड़ित, शोषित, वंचित परिवारों के स्वजन हैं।'गुड़ का गोबर करने में माहिर हैं अधीर'
लोकसभा में कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी पर चुटकी लेते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि सबसे बड़े विपक्षी दल के नेता का नाम बोलने की सूची में नाम ही नहीं था। इस बार अधीर बाबू का क्या हाल हो गया। उनकी पार्टी ने उन्हें बोलना का मौका नहीं दिया। ये तो कल अमित भाई ने कहा तो अध्यक्ष जी ने आपने उनको मौका दिया। लेकिन गुड़ का गोबर कैसे करना उसमें ये माहिर हैं।PM Modi Speech LIVE: आप जुटे तो अविश्वास प्रस्ताव पर जुटे -पीएम
पीएम ने कहा कि आप जुटे तो अविश्वास प्रस्ताव पर जुटे और अपने कट्टर भ्रष्ट साथी उनकी शर्त पर मजबूर होकर जुटे। इस अविश्वास प्रस्ताव पर भी आपने कैसी चर्चा की। आपके दरबारी भी बहुत दुखी हैं। ये हाल है आपका। मजा इस डिबेट का। फील्डिंग विपक्ष ने की लेकिन चौके-छक्के सत्ता पक्ष की तरफ से लगे। विपक्ष अविश्वास प्रस्ताव पर नो बॉल फेंक रहा है। इधर से सेंचुरी लग रही है।पीएम बोले-अविश्वास प्रस्ताव मेरे लिए ईश्वर का आशीर्वाद
अपने जवाब की शुरुआत करते हुए पीएम ने कहा कि पिछले तीन दिन में सदस्यों ने अपने विचार व्यक्त किए। कहते हैं कि भगवान बहुत दयालु है। वो किसी न किसी के माध्यम के अपनी इच्छा की पूर्ति करता है। किसी ने किसी को माध्यम बनाता है। मैं इसे भगवान का आशीर्वाद मानता हूं कि ईश्वर ने विपक्ष को सुझाया और वो प्रस्ताव लेकर आए। 2018 में भी ये ईश्वर का ही आदेश था, जब विपक्ष के साथी अविश्वास प्रस्ताव लेकर आए थे।अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा का जवाब देने के लिए सीट से उठे PM मोदी
अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा का जवाब देना पीएम ने शुरू कर दिया है। पीएम कुछ समय से लोकसभा में सदस्यों का भाषण सुन रहे थे।PM Modi Speech LIVE: विपक्ष पर बरसे सिंधिया
उन्होंने कहा, ‘राहुल गांधी जी ने सदन में कहा कि प्रधानमंत्री के लिए मणिपुर हिंदुस्तान का हिस्सा नहीं है। जिस प्रधानमंत्री ने उत्तर पूर्वी राज्यों को विश्व के साथ जोड़ा, जिनका उत्तर पूर्व के साथ दिल का रिश्ता है, जिसने उत्तर पूर्व से भारत के दुश्मनों को खदेड़ दिया हो, जिस प्रधानमंत्री के रोम-रोम में भारत माता बसती हों, जिसने कश्मीर से अनुच्छेद 370 को हटाया हो। उसके लिए ऐसी बात।’ सिंधिया ने इस बात पर जोर दिया, ‘भारत को अलग-अलग टुकड़ों में देखने की विचारधारा विपक्ष की है, हमारी नहीं।’PM Modi Speech LIVE: सिंधिया ने पूछा-1993 में पीएम क्यों मौन थे?
सिंधिया ने कहा कि जिस प्रजातंत्र के मंदिर से देश की 140 करोड़ जनता अपनी प्रेरणा लेती है, उस प्रजातंत्र के मंदिर में स्पष्ट हो गया है कि इन्हें (विपक्ष) न देश की चिंता है, न प्रधानमंत्री के पद की चिंता है, न राष्ट्रपति के पद की चिंता है, सिर्फ अपनी हैसियत की चिंता है। सिंधिया ने कहा, ‘जो लोग मौनव्रत की बात करते हैं उनसे पूछना चाहते हैं कि 1993 में जब मणिपुर जल रहा था तब इनके तत्कालीन प्रधानमंत्री मौन क्यों थे।’'सोनिया-राहुल के ऊपर दर्ज हो देशद्रोह का केस'
कांग्रेस पर हमला बोलते हुए भाजपा सांसद राज्यवर्धन सिंह राठौर ने कहा कि साल 2008 में वह बीजिंग ओलंपिक के लिए चीन में थे। हमें पता चला कि सोनिया गांधी और राहुल गांधी हमसे मिलने के लिए आ रहे है। लेकिन ये हमसे नहीं मिले। ये दोनों कम्यूनिस्ट पार्टी ऑफ चाइना से मिले। उस समय ये सरकार चला रहे थे। इनके ऊपर देशद्रोह का मुकदमा चलना चाहिए।ये केवल नाम बदलते हैं माल पुराना रहता है-सिंधिया
केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा कि कांग्रेस वाले कहते हैं कि वे नफरत के बाजार में मोहब्बत की दुकान खोलेंगे। लेकिन उकी दुकान भ्रष्टाचार,झूठ, तुष्टिककण और घमंड की दुकान है। ये केवल दुकान का नाम बदलते हैं माल सब पुराना रहता है।PM Modi Speech Live: लोकसभा में PM मोदी
अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा का जवाब देने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लोकसभा में पहुंच गए हैं। बताया गया है कि पीएम शाम चार बजे चर्चा का जवाब देंगे। कांग्रेस की तरफ से अधीर रंजन चौधरी ने कहा कि विपक्ष अविश्वास प्रस्ताव नहीं लाना चाहता था।PM Modi Speech Live:अधीर के बयान पर लोकसभा में हंगामा
लोकसभा में कांग्रेस के नेता अधीर रंजन चौधरी के बयान पर हंगामा मच गया है। अधीर ने पीएम मोदी की तुलना भगोड़े नीरव मोदी से की है। इस पर गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि इस तरह की बात कहना सही नहीं है। भाजपा के सांसदों ने अधीर की बयान पर कड़ी आपत्ति जताई है।PM Modi Speech Live: संसद ने ‘फार्मेसी संशोधन विधेयक, 2023' को मंजूरी दी
राज्यसभा ने बृहस्पतिवार को ‘फार्मेसी संशोधन विधेयक, 2023’ को मंजूरी दे दी जिसमें केंद्रशासित प्रदेश जम्मू कश्मीर के संबंध में फार्मेसी अधिनियम, 1948 में संशोधन का प्रस्ताव है। उच्च सदन ने विपक्ष के हंगामे के बीच इस विधेयक को मंजूरी दी। उस समय विपक्ष के सदस्य मणिपुर मुद्दे को लेकर हंगामा कर रहे थे। कुछ सदस्य आसन के समीप आकर सरकार के खिलाफ नारेबाजी कर रहे थे।राहुल के भाषण का अंश निकालने पर बोले संसदीय कार्यमंत्री
राहुल गांधी के भाषण का अंश रिकॉर्ड से हटाए जाने पर संसदीय कार्यमंत्री प्रह्लाद जोशी ने कहा कि संसद में यदि असंसदीय भाषा का इस्तेमाल होता है तो उस अंश को रिकॉर्ड से निकाल दिया जाता है। यह पुरानी परंपरा है। इसमें कुछ नया नहीं है।PM Modi Speech Live: सीएम ने मणिपुर को दो हिस्सों में बांट दिया-गोगोई
कांग्रेस सांसद गौरव गोगोई ने मणिपुर के सीएम बीरेन सिंह पर आरोप लगाया है। गोगोई का कहना है कि पूरा देश यह जानता है कि सीएम ने राज्य को दो हिस्से में बांट दिया है। सीएम की नाकामी की वजह से राज्य में महिलाओं के खिलाफ अपराध हो रहे हैं। बच्चे राहत शिविरों में रहने के लिए मजबूर हैं। यह सब होने के बावजूद केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने सीएम को क्लीनचिट दे दिया है।© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited