लोकसभा में PM Modi का दावा-'BJP को 370 सीटें पक्की, NDA 400 पार', कहा- 'बस सौ-सवा सौ दिन बाद हम लौट रहे हैं वापस'

PM Modi Speech in Loksabha: पीएम मोदी ने लोकसभा में राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव पर चर्चा का जवाब दिया जिसमें उन्होंने कहा-जैसा जनता का मूड है उससे वो एनडीए को 400 पार कराके रहेगा और बीजेपी को 370 सीट दिलाएगा।

पीएम मोदी बोले- 'जैसा जनता का मूड है उससे वो एनडीए को 400 पार कराके रहेगा और बीजेपी को 370 सीट दिलाएगा'

PM Modi Speech in Loksabha: अगले चुनाव के बाद कांग्रेस के दर्शक दीर्घा तक सिमटने का दावा करते हुए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने सोमवार को लोकसभा में आरोप लगाया कि वह विपक्ष के रूप में अपना दायित्व निभाने में बुरी तरह विफल रही एवं उसने दूसरे विपक्षी दलों को उभरने का मौका नहीं दिया। पीएम मोदी ने कहा- बस 100-125 दिन बाद फिर से एक बार पूरा देश यही कहेगा कि अबकी बार मोदी सरकार। पीएम मोदी ने आगे कहा कि मैं कभी भी आंकड़ों के चक्कर में नहीं पड़ता हूं लेकिन 'मैं जो देश का मूड देख रहा है उसे देखकर लगता है कि एनडीए को 400 पार कराके रहेगा और बीजेपी को 370 सीट दिलाएगा।'
उन्होंने राष्ट्रपति के अभिभाषण पर लाए गए धन्यवाद प्रस्ताव पर चर्चा का जवाब देते हुए यह भी कहा कि आज विपक्ष की जो हालत है उसकी सबसे ज्यादा दोषी कांग्रेस है। पीएम मोदी ने अपने कार्यकाल की उपलब्धियां गिनवाते हुए कहा कि देश में एक ऐसे मंदिर का निर्माण हुआ जो भारत सालों- साल तक देश की महान परंपरा को ऊर्जा देता रहेगा, हमारी सरकार की तीसरा कार्यकाल ज्यादा दूर नहीं है।
प्रधानमंत्री ने कहा, 'मै विशेष रूप से विपक्ष के संकल्प की सराहना करता हूं, उन्होंने लंबे अर्से तक वहां में बैठने का संकल्प ले लिया है। आप कई तक दशक तक जैसे यहां (सत्ता पक्ष की ओर) बैठे थे, वैसे ही कई दशक तक आपके वहां बैठने के संकल्प को जनता जरूर आशीर्वाद देगी उन्होंने कहा, 'आप जिस ऊंचाई पर हैं, उससे अधिक ऊंचाई पर पहुंचेंगे। अगले चुनाव के बाद आप दर्शक दीर्घा में बैठेंगे।'
मोदी ने किसी का नाम लिये बिना कहा, 'विपक्ष में कई युवा सांसद हैं जिनमें उत्साह और उमंग है लेकिन उनकी छवि से किसी और की छवि न दब जाये, इसलिए उन्हें बोलने नहीं दिया जाता। एक ही उत्पाद को बार बार लांच करने के चक्कर में कांग्रेस की दुकान में ताला लग गया है।'
End Of Feed