पीएम मोदी ने तेजस्वी यादव को किया फोन, पूछा- किडनी ट्रांसप्लांट के बाद कैसी है लालू जी की तबीयत

राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव (Lalu Yadav) की सिंगापुर के एक अस्पताल में सफलतापूर्वक किडनी ट्रांसप्लांट की गई। उनके स्वास्थ्य के बारे में जानने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने बिहार के डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव को फोन पर बात की। लालू यादव को उनकी बेटी रोहिणी आचार्य ने अपनी किडनी दी।

पीएम मोदी ने तेजस्वी से लालू यादव का हालचाल जाना

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने बिहार के डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव से फोन पर बात की और किडनी ट्रांसप्लांट के ऑपरेशन के बाद आरजेडी अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव के स्वस्थ होने के बारे में पूछा। राष्ट्रीय जनता दल (राजद) प्रमुख लालू प्रसाद यादव (Lalu Yadav) की सोमवार को सिंगापुर के एक अस्पताल में सफलतापूर्वक किडनी ट्रांसप्लांट की सर्जरी हुई है। राजद प्रमुख की सर्जरी सिंगापुर के माउंट एलिजाबेथ अस्पताल में की गई।

तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) ने ट्वीट कर बताया कि मेरे पिता के किडनी ट्रांसप्लांट के सफल ऑपरेशन के बाद उन्हें ऑपरेशन थिएटर से आईसीयू में शिफ्ट कर दिया गया। किडनी डोनर बड़ी बहन रोहिणी आचार्य और पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष दोनों स्वस्थ हैं। आपकी प्रार्थनाओं और शुभकामनाओं के लिए धन्यवाद। लालू यादव को उनकी बेटी रोहिणी आचार्य ने किडनी डोनेट की। ट्रांसप्लांटेशन से पहले आचार्य ने ट्विटर पर कहा था कि रॉक एंड रोल के लिए तैयार हैं। मुझे शुभकामनाएं दें।

इससे पहले नवंबर में बिहार के डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने बताया था कि उनकी बहन रोहिणी की किडनी पापा सबसे अच्छी मैच पाई गई थी और फिर परिवार ने ट्रांसप्लांट कराने का फैसला लिया। तेजस्वी ने पटना में मीडिया से कहा कि डॉक्टर चाहते थे कि परिवार का कोई व्यक्ति मेरे पिता को किडनी दान करे। मेरी बहन रोहिणी की किडनी सबसे अच्छी थी, इसलिए हम आगे बढ़े।

End Of Feed