ब्रिटेन के नए PM ऋषि सुनक से पीएम मोदी ने की बात, दी बधाई, दोनों नेता संतुलित FTA के महत्व पर हुए सहमत

भारतीय मूल के ऋषि सुनक (Rishi Sunak) ने हाल ही में ब्रिटेन के नए प्रधानमंत्री बने। पीएम नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने उनसे बात कर बधाई दी। साथ ही उन्होंने बताया कि हम एक व्यापक और संतुलित एफटीए के शीघ्र निष्कर्ष के महत्व पर भी सहमत हुए।

Narendra Modi, UK PM Rishi Sunak

यूके के पीएम ऋषि सुनक से पीएम मोदी ने की बात

पीएम नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने ब्रिटेन के नए प्रधानमंत्री ऋषि सुनक (Rishi Sunak) ने बात की। बातचीत के बाद उन्होंने ट्वीट किया कि आज ऋषि सुनक से बात करके खुशी हुई। यूके के पीएम के रूप में कार्यभार संभालने पर उन्हें बधाई दी। हम अपनी व्यापक रणनीतिक साझेदारी को और मजबूत करने के लिए मिलकर काम करेंगे। हम एक व्यापक और संतुलित एफटीए के शीघ्र निष्कर्ष के महत्व पर भी सहमत हुए।

इसके बाद ब्रिटेन के पीएम ऋषि सुनक ने ट्वीट कर अपनी नई भूमिका में शुरू करने पर पीएम मोदी द्वारा दी गई बधाई के लिए उन्हें थैक्यू कहा। साथ ही उन्होंने कहा कि यूके और भारत बहुत कुछ साझा करते हैं। मैं इस बात से उत्साहित हूं कि हमारे दो महान लोकतंत्र और क्या हासिल कर सकते हैं क्योंकि हम अपनी सुरक्षा, रक्षा और आर्थिक साझेदारी को आने वाले महीने और साल में और मजबूत कर सकते हैं।

42 वर्षीय ऋषि सुनक ने दिवाली से एक दिन पहले ब्रिटेन का भारतीय मूल का पहला प्रधानमंत्री बन कर इतिहास रचा। सुनक ने लंदन में प्रधानमंत्री के आधिकारिक आवास 10 डाउनिंग स्ट्रीट में बुधवार रात आयोजित दिवाली समारोह में हिस्सा लिया। सुनक ने ट्वीट किया कि 10 डाउनिंग स्ट्रीट में आयोजित दिवाली समारोह में शिरकत कर बहुत खुशी महसूस हो रही है। मैं इस पद (प्रधानमंत्री पद) पर रहते हुए एक ऐसे ब्रिटेन के निर्माण के लिए हर संभव कोशिश करूंगा, जहां हमारे बच्चे और हमारे पोते-पोतियां अपने दीये जला सकें और भविष्य को आशा के साथ देख सकें।

ऋषि सुनक ने मंगलवार को भारतीय मूल के पहले ब्रिटिश प्रधानमंत्री के रूप में कार्यभार संभाल लिया। उन्हें दिवाली के दिन कंजर्वेटिव पार्टी का निर्विरोध नया नेता चुना गया था। ब्रिटेन के पूर्व वित्त मंत्री सुनक हिंदू हैं और वह पिछले 210 साल में ब्रिटेन के सबसे कम उम्र के प्रधानमंत्री हैं। दोनों नेताओं के बीच टेलीफोन पर वार्ता ब्रिटेन के विदेश मंत्री जेम्स क्लेवरली की भारत यात्रा से ठीक एक दिन पहले हुई।

क्लेवरली शुक्रवार को भारत पहुंचेंगे। वह मुंबई में शुक्रवार को 2008 में ताज पैलेस होटल में हुए आतंकवादी हमले में जान गंवाने वालों को श्रद्धांजलि देंगे।

वह शनिवार को नई दिल्ली जायेंगे जहां वह संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद-आतंकवाद निरोधक समिति (यूएनएससी-सीसीटी) की विशेष बैठक में हिस्सा लेंगे।

नई दिल्ली में विदेश मंत्री एस. जयशंकर अपने ब्रिटिश समकक्ष से बैठक से इतर चर्चा कर सकते हैं।

क्लेवरली ने कहा कि भारत के साथ हमारे संबंध मेरे लिए बहुत महत्वपूर्ण हैं। दुनिया के सबसे बड़े लोकतंत्र के रूप में, भारत हिंद-प्रशांत में ब्रिटेन के लिए एक स्वाभाविक भागीदार है। यह एक आर्थिक और तकनीकी शक्ति है। हमारे मजबूत संबंध हमारी दोनों अर्थव्यवस्थाओं को बढ़ावा देंगे और वैश्विक सुरक्षा चुनौतियों से निपटने में मदद करेंगे।

प्रधानमंत्री मोदी ने सोमवार को सुनक को ब्रिटेन का नया प्रधानमंत्री चुने जाने पर बधाई दी थी और कहा था कि वह वैश्विक मुद्दों पर साथ मिलकर काम करने तथा रोडमैप 2030 को लागू करने को लेकर उत्सुक हैं। मोदी ने एक ट्वीट में कहा था कि ऋषि सुनक को हार्दिक बधाई! चूंकि आप ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बनने वाले हैं, मैं वैश्विक मुद्दों पर एक साथ मिलकर काम करने और रोडमैप 2030 को लागू करने के लिए उत्सुक हूं। ब्रिटिश भारतीयों के ‘जीवंत सेतु’ को दिवाली की विशेष शुभकामनाएं। हमने ऐतिहासिक संबंधों को आधुनिक साझेदारी में बदला है।

भारत और ब्रिटेन ने जनवरी में मुक्त व्यापार समझौते के लिए बातचीत शुरू की थी और दिवाली तक वार्ता समाप्त किये जाने का उद्देश्य था, लेकिन मुद्दों पर आम सहमति की कमी के कारण समय सीमा चूक गई। सुनक के अब प्रधानमंत्री के आधिकारिक आवास‘10 डाउनिंग स्ट्रीट’ में जाने के साथ भारत-ब्रिटेन मुक्त व्यापार सौदे को बहुत जरूरी गति मिलने की संभावना है। विशेषज्ञों के अनुसार, ब्रिटेन में राजनीतिक स्थिरता अब समझौते के लिए वार्ता को तेज करने में मदद करेगी, जो संभावित रूप से 2030 तक द्विपक्षीय व्यापार को दोगुना कर सकती है।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | देश (india News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

रामानुज सिंह author

रामानुज सिंह अगस्त 2017 से Timesnowhindi.com के साथ करियर को आगे बढ़ा रहे हैं। यहां वे असिस्टेंट एडिटर के तौर पर काम कर रहे हैं। वह बिजनेस टीम में ...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited