नासिक के कालाराम मंदिर में PM Modi ने लगाया 'पोछा', देश के हर मंदिर में किया सफाई अभियान का आह्वान

PM Narendra Modi: मंदिर में झाडू-पोंछा करते हुए पीएम मोदी का वीडियो भी सामने आया। कालाराम मंदिर में दर्शन करने के बाद पीएम मोदी ने परिसर में सफाई की, उन्होंने 22 जनवरी को देश के सभी मंदिरों में सफाई अभियान का आह्वान किया।

PM Modi

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने चलाया सफाई अभियान

PM Narendra Modi: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को नासिक के कालाराम मंदिर में स्वच्छता अभियान चलाया। मंदिर में दर्शन करने के बाद प्रधानमंत्री ने मंदिर परिसर की सफाई की। मंदिर में झाडू-पोंछा करते हुए पीएम मोदी का वीडियो भी सामने आया। इस दौरान प्रधानमंत्री मोदी ने देशवासियों से 22 जनवरी को राम मंदिर के उद्घाटन के अवसर पर देश के सभी मंदिरों और तीर्थ क्षेत्रों में सफाई अभियान चलाने का आह्वान किया।

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, कालाराम मंदिर में दर्शन करने का और मंदिर परिसर में सफाई करने का सौभाग्य मिला है। मैं देशवासियों से फिर अपना आग्रह दोहराउंगा कि राम मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा के पावन अवसर के निमित्त, देश के सभी मंदिरों में स्वच्छता अभियान चलाएं, अपना श्रमदान करें।

भारत के युवाओं के पास सुनहरा मौका

नासिक में प्रधानमंत्री ने 27वें राष्ट्रीय युवा महोत्सव को संबोधित करते हुए कहा कि 'मेरा युवा भारत संगठन' से जिस तेजी के साथ देश के कोने-कोने में युवा जुड़ रहे हैं, उससे भी मैं बहुत उत्साहित हूं। मेरा युवा भारत संगठन की स्थापना के बाद ये पहला युवा दिवस है। अभी इस संगठन को बने 75 दिन भी पूरे नहीं हुए हैं और 1.10 करोड़ के आसपास युवा इसमें अपना नाम रजिस्टर करा चुके हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, समय हर किसी को अपने जीवनकाल में एक सुनहरा मौका जरूर देता है। भारत के युवाओं के लिए वो सुनहरा मौका अभी है, अमृतकाल का ये कालखंड है। आज आपके पास मौका है इतिहास बनाने का, इतिहास में अपना नाम दर्ज कराने का। आप ऐसा काम करिए कि अगली शताब्दी में उस वक्त की पीढ़ी आपको याद करे। आप अपने नाम को भारत और पूरी दुनिया के इतिहास में स्वर्णाक्षरों में लिख सकते हैं इसलिए मैं आपको 21वीं सदी के भारत की सबसे सौभाग्यशाली पीढ़ी मानता हूं।

विवेकानंद ओर अरबिंदों युवाओं के लिए प्रेरणा

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, हमारे देश के ऋषियों-मुनियों-संतों से लेकर सामान्य मानवी तक, सभी ने हमेशा युवाशक्ति को सर्वोपरि रखा है। श्री अरबिंदो कहते थे कि अगर भारत को अपने लक्ष्य पूरे करने हैं, तो भारत के युवाओं को एक स्वतंत्र सोच के साथ आगे बढ़ना होगा। स्वामी विवेकानंद जी भी कहते थे कि भारत की उम्मीदें भारत के युवाओं के चरित्र और उनकी प्रतिबद्धता पर टिकी है। श्री अरबिंदो और स्वामी विवेकानंद का ये मार्गदर्शन आज 2024 में भारत के युवा के लिए बहुत बड़ी प्रेरणा है।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। देश (India News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

टाइम्स नाउ नवभारत डिजिटल author

अक्टूबर 2017 में डिजिटल न्यूज़ की दुनिया में कदम रखने वाला टाइम्स नाउ नवभारत अपनी एक अलग पहचान बना चुका है। अपने न्यूज चैनल टाइम्स नाउ नवभारत की सोच ए...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited