PM Modi ने जो बाइडन से की फोन पर बात, Air India-Boeing Deal को दिया ऐतिहासिक करार

Air India-Boeing Deal: व्हाइट हाउस की एक घोषणा के अनुसार, बोइंग और एयर इंडिया एक समझौते पर पहुंचे हैं। जिसके तहत एयरइंडिया बोइंग से 220 विमान खरीदेगी। जिसमें 190 B737 MAX, 20 B787, और 10 B777X विमान शामिल होगा। इन विमानों के लिए 34 बिलियन अमरीकी डॉलर एयर इंडिया चुकाएगी ।

पीएम नरेंद्र मोदी ने अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन से टेलीफोन पर बातचीत की।

Air India-Boeing Deal: पीएम मोदी और अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन के बीच मंगलवार को फोन पर बातचीत हुई। इस दौरान दोनों नेताओं ने पारस्परिक सहयोग पर बात की। साथ ही एयर इंडिया और बोइंग के बीच विमान खरीद समझौते को ऐतिहासिक करार दिया। यह सौदा दोनों देशों में रोजगार के नए अवसर पैदा करने में मदद करेगा।

कितने विमान

व्हाइट हाउस की एक घोषणा के अनुसार, बोइंग और एयर इंडिया एक समझौते पर पहुंचे हैं। जिसके तहत एयर इंडिया बोइंग से 220 विमान खरीदेगी। जिसमें 190 B737 MAX, 20 B787, और 10 B777X विमान होंगे। यह सौदा 34 बिलियन अमरीकी डॉलर का होगा। साथ ही इस सौदे में 70 और विमान खरीदने का विकल्प होगा जो कुल लेनदेन मूल्य को 45.9 बिलियन अमरीकी डॉलर तक ले जा सकता है।

क्या कहा पीएमओ ने

End Of Feed