इजराइल-हमास जंग के बीच मिस्त्र के राष्ट्रपति के साथ PM मोदी की हुई बात, अब्देल फतह अल सिसी ने जताई इस बात पर चिंता

मिस्त्र के राष्ट्रपति के प्रवक्ता ने कहा कि उनके प्रेसिडेंट ने संघर्ष विराम की दिशा में प्रयास जारी रखने की बात कही है। साथ ही अपील की है कि अगर गाजा पट्टी पर जमीनी हमला हुआ तो परिणाम बेहद गंभीर होंगे।

pm modi abdel fattah el sisi pm modi abdel fattah el sisi pm modi abdel fattah el sisi

पीएम मोदी से मिस्त्र के राष्ट्रपति ने की बात

इजराइल हमास के साथ जंग के बीच शनिवार को पीएम मोदी और मिस्त्र के राष्ट्रपति अब्देल फतह अल-सिसी के बीच बातचीत हुई। दोनों नेताओं के बीच फिलिस्तीन मुद्दों को लेकर बातचीत हुई। इस दौरान मिस्त्र के राष्ट्रपति ने पीएम मोदी के सामने कई बातों को लेकर चिंता जताई है।

इजरायली सैन्य अभियान पर बात

End Of Feed