Russia-Ukraine War: पीएम मोदी ने यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की से बात कर युद्ध रोकने अपील की

PM Modi talks to Ukrainian President: रूस और यूक्रेन के बीच जारी युद्ध के बीच ताजा अपडेट ये आय़ा है कि भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की के साथ टेलीफोन पर बातचीत की है।

पीएम मोदी ने यूक्रेन के राष्ट्रपति से फोन पर बात की है

PM Modi talks to Zelensky: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने यूक्रेन संकट पर वहां के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की के साथ टेलीफोन पर बातचीत की है, प्रधानमंत्री कार्यालय के मुताबिक ये जानकारी सामने आई है। मोदी-जेलेंस्की की टेलीफोन वार्ता पर पीएमओ ने कहा कि प्रधानमंत्री ने शीघ्र युद्ध रोकने की अपील की, बातचीत और कूटनीति के रास्ते की हिमायत की।

संबंधित खबरें

नेताओं ने यूक्रेन में जारी संघर्ष पर चर्चा की। प्रधान मंत्री ने शत्रुता को शीघ्र समाप्त करने और वार्ता और कूटनीति के मार्ग को आगे बढ़ाने की आवश्यकता के लिए अपने आह्वान को दोहराया। उन्होंने अपना दृढ़ विश्वास व्यक्त किया कि संघर्ष का कोई सैन्य समाधान नहीं हो सकता है और किसी भी शांति प्रयासों में योगदान करने के लिए भारत की तत्परता से अवगत कराया। प्रधान मंत्री ने संयुक्त राष्ट्र चार्टर, अंतर्राष्ट्रीय कानून और सभी राज्यों की संप्रभुता और क्षेत्रीय अखंडता का सम्मान करने के महत्व को भी दोहराया।

संबंधित खबरें
संबंधित खबरें
End Of Feed