'मनी हाइस्ट देखने की क्या जरूरत, जब आपके पास कांग्रेस पार्टी है', धीरज साहू के 'कैशलोक' पर PM मोदी का तीखा तंज

Dhiraj Sahu News: कांग्रेस सांसद धीरज साहू के ठिकानों से मिली बेहिसाब रकम पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक बार फिर हमला बोला है। उन्होंने कांग्रेस पर सीधा हमला बोला है। पीएम ने लिखा है कि 'भारत में लोगों को मनी हाइस्ट सीरीज देखने की क्या जरूरत है, जब आपके पास कांग्रेस पार्टी है।

sahu dhiraj

पीएम मोदी ने कांग्रेस पर साधा निशाना।

Dhiraj Sahu News: कांग्रेस सांसद धीरज साहू के ठिकानों से मिली बेहिसाब रकम पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक बार फिर हमला बोला है। उन्होंने कांग्रेस पर सीधा हमला बोला है। X पर अपने पोस्ट में पीएम ने लिखा है कि 'भारत में लोगों को मनी हाइस्ट सीरीज देखने की क्या जरूरत है, जब आपके पास कांग्रेस पार्टी है। उसकी यह चोरी 70 वर्षों से चली आ रही है...इस रकम की गिनती अभी जारी है।'

पीएम ने पोस्ट के साथ वीडियो शेयर किया

पीएम ने अपने इस पोस्ट के साथ भाजपा के पेज का एक वीडियो भी शेयर किया है। इस वीडियो का कैप्शन है-'कांग्रेस प्रेजेंट्स मनी हाइस्ट'। वीडियो में साहू के ठिकानों में आलमारियों में रखे नोटों के बंडल दिखाया गया है। इस वीडियो में साहू को कांग्रेस सांसद राहुल गांधी और पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे से मुलाकात की तस्वीरें शामिल की गई हैं। राहुल गांधी को 'मनी हाइस्ट' सीरीज के एक किरदार के रूप में नोटों के बंडल पर खुशी से उछलते हुए दिखाया गया है।

छापेमारी में 351 करोड़ रुपये की नकदी जब्त

कांग्रेस सांसद के परिवार के स्वामित्व वाली शराब कंपनी के खिलाफ आयकर विभाग की छापेमारी में 351 करोड़ रुपये की ‘अब तक की सबसे अधिक’ नकदी जब्त किये जाने के साथ ही ‘अवैध’तरीके से अर्जित धन के इस्तेमाल को लेकर हवाला ऑपरेटर और ‘मुखौटा (शेल) कंपनियों’ की भूमिका जांच के दायरे में है। आयकर विभाग की क्षेत्रीय जांच शाखा द्वारा कार्रवाई पर एक अंतरिम रिपोर्ट विभाग के प्रशासनिक निकाय, दिल्ली में केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड (सीबीडीटी) को भी भेज दी गई है।

30-34 परिसरों की तलाशी ली गई

रविवार को, नकदी की पांच दिन से जारी गिनती समाप्त होने के बाद आयकर विभाग ने एक ही अभियान में किसी भी एजेंसी द्वारा देश में सबसे अधिक 351 करोड़ रुपये की नकदी जब्त की। सूत्रों ने बताया कि ओडिशा, झारखंड और पश्चिम बंगाल में 30-34 परिसरों की तलाशी ली गई। उन्होंने बताया कि विभाग ने करीब तीन किलोग्राम सोने के आभूषण भी जब्त किए। इतनी बड़ी रकम बरामद होने के बाद भाजपा, कांग्रेस पर हमलावर है। भाजपा के नेता उस पर निशाना साध रहे हैं।

क्या है 'मनी हाइस्ट' सीरीज

'मनी हाइस्ट' बैंक में डकैती पर बनी एक सीरीज है। चोरी के इस अनोखे तरीके पर बनी इस सीरीज को लागों ने काफी पसंद किया। सीरीज में दिखाया गया है कि कैसे कई लोग मिलकर करेंसी की छपाई करने वाले टकसाल पर धावा बोलते हैं और बेहद ही नाटकीय ढंग से सुरक्षा एजेंसियों को चकमा देते हैं।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | देश (india News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

लेटेस्ट न्यूज

टाइम्स नाउ नवभारत डिजिटल author

अक्टूबर 2017 में डिजिटल न्यूज़ की दुनिया में कदम रखने वाला टाइम्स नाउ नवभारत अपनी एक अलग पहचान बना चुका है। अपने न्यूज चैनल टाइम्स नाउ नवभारत की सोच ए...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited