विपक्ष की बैठक पर PM का तीखा हमला, राहुल-सोनिया का नाम लिए बोले-जो बेल पर हैं उनका खूब हो रहा सम्मान

Narendra Modi : पीएम ने कहा, 'विपक्ष की दुकान भ्रष्टाचार की गारंटी है। इन्होंने परिवारवाद को बढ़ावा दिया और अपने स्वार्थ की राजनीति के लिए विकास का काम रोका। वे जातिवाद का जहर बेच रहे हैं लेकिन जनता ने 2024 के लिए मन बना लिया है। पीएम ने विपक्ष पर तंज कसते हुए कहा, 'विपक्ष की इस बैठक को देश के लोग देख रहे हैं।'

वीर सावरकर इंटरनेशनल एयरपोर्ट के नवनिर्मित इंटिग्रेटेड टर्मिनल भवन का वर्चुअल उद्घाटन।

Narendra Modi : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को पोर्ट ब्लेयर में वीर सावरकर इंटरनेशनल एयरपोर्ट के नवनिर्मित इंटिग्रेटेड टर्मिनल भवन का वर्चुअल उद्घाटन किया। इस मौके पर पीएम मोदी बेंगलुरु में जारी विपक्ष की बैठक पर जमकर बरसे। उन्होंने कहा कि 'घोटाले में दोषी होना इस बैठक के लिए क्वालिफिकेशन है। एजेंसियों की कार्रवाई को ये लोग साजिश कहते हैं। ये कट्टर दुष्प्रचारी सम्मेलन हो रहा है। भ्रष्टाचारी दलों ने देश के साथ अन्याय किया है।' पंचायत चुनाव के दौरान पश्चिम बंगाल में हुई हिंसा पर विपक्ष को घेरते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि बंगाल की हिंसा पर ये नेता कुछ नहीं बोल रहे।

'विपक्ष की दुकान भ्रष्टाचार की गारंटी'

पीएम ने कहा, 'विपक्ष की दुकान भ्रष्टाचार की गारंटी है। इन्होंने परिवारवाद को बढ़ावा दिया और अपने स्वार्थ की राजनीति के लिए विकास का काम रोका। वे जातिवाद का जहर बेच रहे हैं लेकिन जनता ने 2024 के लिए मन बना लिया है। पीएम ने विपक्ष पर तंज कसते हुए आगे कहा, 'विपक्ष की इस बैठक को देश के लोग देख रहे हैं। लोगों का कहना है कि यह कट्टर भ्रष्टाचार सम्मेलन है...इस बैठक की एक और भी खासियत है। वह यह कि यदि कोई हजारों करोड़ों रुपए के भ्रष्टाचार मामले में जमानत पर बाहर है तो उसे सम्मान के साथ देखा जा रहा है। यदि कोई पूरा परिवार जमानत पर है तो उसका सम्मान और भी ज्यादा है। यदि कोई किसी समुदाय का अपमान करता है और कोर्ट उसे सजा देता है तो उसे और मान-सम्मान मिलता है।'

इन दलों के लिए अपना परिवार मायने रखता है-पीएम

प्रधानमंत्री ने आगे कहा कि 'इनके लिए परिवार पहले है और देश बाद में। यही इनका लक्ष्य है। विपक्ष के लोग नफरत, भ्राष्टाचार एवं तुष्टिकरण की राजनीति करेत हैं। यह देश वंशवादी राजनीति का शिकार है। इनके लिए केवल अपने परिवार का विकास मायने रखता है। देश के गरीबों के लिए इनके दिल में कोई जगह नहीं है।' टर्मिनटल बिल्डिंग का उद्घाटन करने के बाद पीएम ने कहा कि इससे यातायात में आसानी और कारोबारी सुगमता बढ़ेगी।

End Of Feed