राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा: 11 दिनों में पीएम मोदी ने किया इन मंदिरों का दौरा, कर रहे सख्त नियमों का पालन
रामायण से जुड़े तमिलनाडु के मंदिरों का उनका दौरा सोमवार 22 जनवरी को उत्तर प्रदेश के अयोध्या में राम मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा समारोह से ठीक पहले हो रहा है।
पीएम मोदी पहुंचे मंदिर
PM Modi Temple Visit : 22 जनवरी को राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह है। प्रधानमंत्री मोदी सहित करीब 700 विशिष्ट मेहमान इस खास मौके पर अयोध्या पहुंचेंगे। इससे पहले पीएम मोदी विशेष अनुष्ठान के तहत सख्त जीवनचर्चा का पालन कर रहे हैं। साथ ही लगातार कई मंदिरों का दौरा कर रहे हैं। इस दौरान वह खास तौर पर दक्षिण भारत के मंदिरों में पहुंच रहे हैं। रामायण से जुड़े तमिलनाडु के मंदिरों का उनका दौरा सोमवार 22 जनवरी को उत्तर प्रदेश के अयोध्या में राम मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा समारोह से ठीक पहले हो रहा है। आपको बता रहे हैं कि वह अब तक किन-किन मंदिरों पर पहुंचे और शुरुआत कहां से की थी।
कई मंदिरों का दौरा
10 दिन पहले पीएम मोदी ने घोषणा की थी कि वह यम नियम का पालन करेंगे, जिसका पवित्र अवसरों से 11 दिन पहले पालन करना आवश्यक है। पीएम मोदी ने एक वीडियो पोस्ट कर कहा था, अयोध्या में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के लिए केवल 11 दिन बचे हैं। मैं आज से 11 दिवसीय विशेष अनुष्ठान प्रारंभ कर रहा हूं। इसके बाद से ही पीएम मोदी ने कई मंदिरों का दौरा शुरू किया था। सबसे पहले वह महाराष्ट्र के नासिक पहुंचे और कालाराम मंदिर में साफ-सफाई कर स्वच्छता का भी संदेश दिया।
इसके बाद पीएम मोदी ने केरल के गुरुवयूर मंदिर और आंध्र प्रदेश के वीरभद्र मंदिर का भी दौरा किया। शनिवार को उन्होंने श्रीरंगम और रामेश्वरम में श्री रंगनाथस्वामी और अरुल्मिगु रामनाथस्वामी मंदिरों का दौरा किया। विभिन्न विद्वानों को कंबा रामायण के छंदों का पाठ करते हुए सुनने में समय बिताया। प्रधानमंत्री मोदी ने केरल के त्रिप्रयार राममंदिर में पूजा अर्चना भी की थी।
पीएम मोदी रविवार को धनुषकोडी में श्री कोठंडारामस्वामी मंदिर में पूजा-अर्चना करेंगे और अरिचल मुनाई भी जाएंगे। कहा जाता है कि अरिचल मुनाई वह स्थान है जहां राम सेतु का निर्माण हुआ था। अधिकारियों ने जानकारी दी कि प्रधानमंत्री श्री कोठंडारामस्वामी स्वामी मंदिर में पूजा-अर्चना करेंगे। कोठंडाराम का अर्थ है धनुषधारी राम।
फर्श पर सो रहे, सिर्फ नारियल पानी पी रहे हैं मोदी
73 वर्षीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राम मंदिर के अभिषेक से पहले सख्त दिनचर्या अपनाते हुए फर्श पर सो रहे हैं। इस दौरान वह केवल नारियल पानी पी रहे हैं। मोदी की पसंद का नारियल पानी सात्विक आहार का हिस्सा है। अपने प्रतिज्ञा के तहत पीएम मोदी फर्श पर कंबल ओढ़कर सो रहे हैं और सिर्फ नारियल पानी पी रहे हैं। उनकी दिनचर्या में गौ-पूजा करना और प्रतिदिन गायों को चारा खिलाना, विभिन्न प्रकार के दान करना, जैसे अन्नदान, कपड़े देना आदि भी शामिल है।
यम नियम का पालन
पिछले हफ्ते पीएम मोदी ने घोषणा की थी कि वह यम नियम का पालन करेंगे, जिसका पवित्र अवसरों से 11 दिन पहले पालन करना आवश्यक है। पीएम मोदी ने एक वीडियो पोस्ट कर कहा था, अयोध्या में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के लिए केवल 11 दिन बचे हैं। मैं इस शुभ अवसर का साक्षी बनने के लिए भाग्यशाली हूं। भगवान ने मुझसे समारोह के दौरान भारत के लोगों का प्रतिनिधित्व करने के लिए कहा है। इसी बात को ध्यान में रखते हुए मैं आज से 11 दिवसीय विशेष अनुष्ठान प्रारंभ कर रहा हूं। मैं आप सभी से आशीर्वाद चाहता हूं। जल्दी उठने और आहार के अलावा, पीएम मोदी ने एक सप्ताह पश्चिमी और दक्षिणी भारत के मंदिरों में भी बिताया, जैसे कि नासिक में पंचवटी, जहां माना जाता है कि भगवान राम ने अपने निर्वासन का कुछ हिस्सा यहां बिताया था।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | देश (india News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
करीब 18 वर्षों से पत्रकारिता के पेशे से जुड़ा हुआ हूं। इस दौरान प्रिंट, टेलीविजन और डिजिटल का अनुभव हासिल किया। कई मीडिया संस्थानों में मिले अनुभव ने ...और देखें
Exclusive: लगातार सैफ से जुड़ी खबरों पर थी हमलावर की नजर, हेडफोन खरीदने गया था आरोपी...Saif Ali Khan केस की जांच में खुल रहे और राज
Saif Ali Khan पर हुए हमले के बहाने उद्धव ने फडणवीस सरकार को घेरा, सामना में खोल दी पोल
लाडकी बहन लाभार्थियों की क्यों हो रही जांच? महाराष्ट्र सरकार की मंत्री अदिति ने दिया यह जवाब
सैफ अली खान पर हमला करने वाले के बारे में बड़ा खुलासा, पत्नी करीना ने पुलिस को बताया सबकुछ
महंगी आइसक्रीम पिघली हुई पहुंची तो बिफरीं महुआ मोइत्रा, स्विगी से मांगे अपने पैसे वापस
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited