नॉर्थ ईस्ट को मिली पहली वंदे भारत एक्सप्रेस, पीएम मोदी गुवाहाटी-न्यू जलपाईगुड़ी ट्रेन को दिखाई हरी झंडी
इसके शुरू होने से गुवाहाटी से न्यू जलपाईगुड़ी के बीच ट्रेन यात्रा की अवधि काफी कम हो जाएगी। इन दो गंतव्यों के बीच अभी सबसे तेज ट्रेन की तुलना में लगभग एक घंटे की बचत होगी।
गुवाहाटी और न्यू जलपाईगुड़ी के बीच चलेगी यह वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन।
Northeast 1st Vande Bharat Train: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुवाहाटी से पश्चिम बंगाल के न्यू जलपाईगुड़ी जाने वाली पूर्वोत्तर की पहली वंदे भारत एक्सप्रेस को सोमवार को डिजिटल माध्यम से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। प्रधानमंत्री ने स्क्रीन पर प्रतीकात्मक रूप से हरी झंडी दिखा कर गुवाहाटी स्टेशन से ट्रेन रवाना की, जहां रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव, असम के राज्यपाल गुलाब चंद कटारिया और मुख्यमंत्री हिमंत विश्व शर्मा भी मौजूद थे।
ये भी पढ़ें-15 अगस्त तक था 75 वंदे भारत चलाने का लक्ष्य, अब तक 16 ही पटरी पर उतरीं
प्रधानमंत्री मोदी ने इस मौके पर कहा कि वंदे भारत एक्सप्रेस पूर्वोत्तर में पर्यटन, शिक्षा, व्यापार एवं रोजगार को बढ़ावा देगी। गुवाहाटी एवं न्यू जलपाईगुड़ी (एनजेपी) के बीच चलाई गई अर्द्ध उच्च गति की यह ट्रेन असम एवं पश्चिम बंगाल के बीच संपर्क सेवा को मजबूत करेगी। पीएम मोदी ने कहा कि पिछले नौ साल में रेलवे नेटवर्क से जुड़े सभी राज्यों के साथ पूर्वोत्तर भारत ने ढांचागत विकास देखा है।
प्रधानमंत्री ने कहा कि ढांचागत विकास बिना किसी भेदभाव के सभी के लिए है, जो असल सामाजिक न्याय एवं धर्मनिरपेक्षता को दिखाता है। यह अत्याधुनिक ट्रेन क्षेत्र के लोगों को तेज गति और आराम के साथ यात्रा करने का साधन प्रदान करेगी और इससे क्षेत्र में पर्यटन को भी बढ़ावा मिलेगा। वंदे भारत एक्सप्रेस यात्रा को पांच घंटे 30 मिनट में तय करेगी, जबकि इस मार्ग पर वर्तमान सबसे तेज ट्रेन उसी यात्रा को तय करने में छह घंटे 30 मिनट का समय लेती है। प्रधानमंत्री ने 182 किलोमीटर लंबे मार्ग के नए विद्युतीकृत खंडों को भी राष्ट्र को समर्पित किया और असम के लुमडिंग में नवनिर्मित डेमू/मेमू शेड का भी उद्घाटन किया।
कार्यक्रम से पहले पीएम मोदी ने एक ट्वीट में कहा कि वह असम की पहली वंदे भारत एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखाकर खुश हैं। उन्होंने लिखा, कल 29 मई को दोपहर 12 बजे असम की पहली वंदे भारत एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखाकर मुझे खुशी हो रही है। यह अत्याधुनिक ट्रेन गति, आराम और बेहतर कनेक्टिविटी प्रदान करने की हमारी प्रतिबद्धता का प्रतीक है। यह पर्यटन को भी बढ़ावा देगा और सामाजिक-आर्थिक विकास को समृद्ध करेगा।
5 घंटे 30 मिनट का होगा सफर
इसके शुरू होने से गुवाहाटी से न्यू जलपाईगुड़ी के बीच ट्रेन यात्रा की अवधि काफी कम हो जाएगी। इन दो गंतव्यों के बीच अभी सबसे तेज ट्रेन की तुलना में लगभग एक घंटे की बचत होगी। प्रधानमंत्री कार्यालय के आधिकारिक बयान में कहा गया है कि 5 घंटे 30 मिनट के यात्रा समय के साथ वंदे भारत एक्सप्रेस मौजूदा सबसे तेज ट्रेन से आगे निकल गई है, जो इस रूट पर 6 घंटे 30 मिनट का समय लेती है।
वंदे भारत एक्सप्रेस रूट
वंदे भारत एक्सप्रेस सप्ताह में छह दिन चलेगी। न्यू जलपाईगुड़ी से गुवाहाटी तक केवल चार स्टेशनों पर रुकेगी: न्यू अलीपुरद्वार, कोकराझार, न्यू बोंगाईगांव, और कामाख्या। खास तौर पर ये इस क्षेत्र में व्यवसायी, छात्रों, पर्यटकों और आईटी पेशेवरों के लिए तेज और सुविधाजनक सेवा मुहैया कराएगी। । यात्री इस मार्ग पर कुल छह स्टॉप पर आसानी से सवार हो सकते हैं और उतर सकते हैं।
मंगलवार को नहीं चलेगी ट्रेन
अपनी उच्च गति के साथ यह इस क्षेत्र की सबसे तेज ट्रेन होगी। ट्रेन संख्या 22227 बुधवार से सोमवार तक न्यू जलपाईगुड़ी से सुबह 6:10 बजे चलकर 11:40 बजे गुवाहाटी पहुंचेगी। वापसी की यात्रा में ट्रेन संख्या 22228 गुवाहाटी से शाम 4:30 बजे प्रस्थान करेगी, कामाख्या, न्यू बोंगाईगांव, कोकराझार और न्यू अलीपुरद्वार में रुकते हुए रात 10:20 बजे न्यू जलपाईगुड़ी पहुंचेगी। मंगलवार को ट्रेन नहीं चलेगी।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | देश (india News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
करीब 18 वर्षों से पत्रकारिता के पेशे से जुड़ा हुआ हूं। इस दौरान प्रिंट, टेलीविजन और डिजिटल का अनुभव हासिल किया। कई मीडिया संस्थानों में मिले अनुभव ने ...और देखें
राज्यपाल और मुख्यमंत्री के बीच दरार पैदा कर रहे हैं पश्चिम बंगाल के शिक्षा मंत्री; राजभवन ने लगाया गंभीर आरोप
आज की ताजा खबर Live 12 दिसंबर-2024 हिंदी न्यूज़: उपासना स्थल अधिनियम 1991 को चुनौती देने वाली याचिकाओं पर आज सुनवाई, जनवरी में इस्तीफा देंगे FBI निदेशक; पढ़ें हर छोटी-बड़ी खबरें
अतुल सुभाष का नाम ले-लेकर रोती रहीं उनकी मां, मीडिया के सामने मूर्छित हुईं, कहा-मेरे बेटे को प्रताड़ित किया गया, Video
प्लेसेज ऑफ वर्शिप एक्ट 1991 को चुनौती देने वाली याचिकाओं पर आज होगी सुनवाई
MVA छोड़ने को तैयार है कई नेता, हो सकते है महायुति में शामिल; बावनकुले के दावे से मचा हड़कंप
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited