Kolkata Metro Inauguration : भारत में पहली बार नदी के नीचे दौड़ी मेट्रो, पीएम मोदी 6 मार्च को Kolkata Metro के अंडर-रिवर टनल का करेंगे उद्घाटन
PM Modi to inaugurate first under-river tunnel : पीएम मोदी 6 मार्च को कोलकाता मेट्रो की पहली अंडर-रिवर टनल का उद्घाटन करेंगे। केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने इस बात की जानकारी दी। बता दें कि पीएम ने बीते दो दिनों में बंगाल को कई सारी विकास परियोजनाओं का तोहफा दिया है।

पीएम मोदी कोलकाता मेट्रो की पहली अंडर-रिवर टनल का करेंगे उद्घाटन।
Under River Tunnel Inauguration: पीएम मोदी 6 मार्च को कोलकाता मेट्रो की पहली अंडर-रिवर टनल का उद्घाटन करेंगे। केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने इस बात की जानकारी दी। बता दें कि पीएम मोदी ने बीते दो दिनों में बंगाल को कई विकास परियोजनाओं का तोहफा दिया है। केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा कि हालांकि कोलकाता मेट्रो पर काम 1970 के दशक में शुरू हुआ था, लेकिन मोदी सरकार के पिछले 10 वर्षों में हुई प्रगति उससे पहले के 40 वर्षों की तुलना में कहीं अधिक है। उन्होंने कहा कि प्रधान मंत्री का ध्यान बुनियादी ढांचा तैयार करने और देश के लिए नींव तैयार करने पर है, जो 2047 तक एक विकसित राष्ट्र होगा। कोलकाता मेट्रो का काम कई चरणों में आगे बढ़ा। मौजूदा चरण में शहर के ईस्ट-वेस्ट मेट्रो कॉरिडोर के लिए नदी के नीचे सुरंग बनाई गई है।
जानकारी के अनुसार, नदी के नीचे मेट्रो के शुरू हो जाने से ईस्ट-वेस्ट मेट्रो हावड़ा मैदान से हुगली नदी में बने टनल के जरिए साल्ट लेक सेक्टर पांच आसानी से पहुंचा जा सकता है। इसकी कुल लंबाई लगभग 16.5 किलोमीटर है। इसमें से 10.8 किलोमीटर जमीन के अंदर से गुजरेगा। शेष 5.75 किलोमीटर का प्रोजेक्ट जमीन के ऊपर तैयार किया गया है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | देश (india News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

शशांक शेखर मिश्रा टाइम्स नाउ नवभारत डिजिटल (www.timesnowhindi.com/ में बतौर कॉपी एडिटर काम कर रहे हैं। इन्हें पत्रकारिता में करीब 5 वर्षों का अनुभव ह...और देखें

बड़ी खबर! फोन पर पुतिन-ट्रंप में हुई 2 घंटे बातचीत, रूस-यूक्रेन के बीच हो सकता है सीजफायर

‘ऑपरेशन सिंदूर' के वक्त हिंदी खबरों की दर्शक संख्या 2016 के ‘सर्जिकल स्ट्राइक' के दिनों से अधिक: BARC

भारत में नियंत्रण में है कोविड-19 की स्थिति, देश में केवल 257 ही मामले: सूत्र

e-Zero FIR: तेजी से धरे जाएंगे साइबर क्रिमिनल, 10 लाख से अधिक की ठगी के मामले में खुद ही दर्ज होगी एफआईआर

स्वर्ण मंदिर के प्रमुख ग्रंथी ने दी एयर डिफेंस सिस्टम तैनात करने की मंजूरी, लेफ्टिनेंट जनरल कुन्हा का खुलासा
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited