Delhi में IECC का उद्घाटन: शंख जैसा आकार, 'भारत मंडपम' नाम, PM बोले- यह देश की जरूरत थी

Pragati Maidan : प्रधानमंत्री कार्यालय के मुताबिक, प्रगति मैदान में इस परियोजना को लगभग 2,700 करोड़ रुपये की लागत से विकसित किया गया है। लगभग 123 एकड़ भूभाग में तैयार यह परिसर देश के सबसे बड़े बैठक, सम्‍मेलन और प्रदर्शनी केन्‍द्र के रूप में विकसित किया गया है।

Pragati Maidan: देश की राजधानी दिल्ली में बुधवार (26 जुलाई, 2023) शाम को प्रगति मैदान और आईटीपीओ परिसर में नए बनाए गए इंटरनेशनल एग्जिविशन कम कन्वेंशन सेंटर (IECC) का उद्घाटन हुआ। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ड्रोन के जरिए इस कॉम्पलेक्स (भारत मंडपम - नया नाम) का उद्घाटन किया। उन्होंने रिमोट कंट्रोलर से ड्रोन को उड़ाया था, जिस पर लाल रंग का एक कपड़ा था और उस पर भारत मंडपम लिखा हुआ था। वहां इस कपड़ के हवा में लहराते ही सब लोग तालियां बजाने लगे थे।

शंख जैसे आकार वाले भारत मंडपम के उद्घाटन के बाद मोदी ने कहा, "यह बहुत बड़ा मंच बनेगा और यह देश की जरूरत थी। यह पहले ही बन जाना चाहिए था। हालांकि, इसे रोकने की भी कई कोशिशें हुईं। अच्छे कामों को कुछ लोगों को रोकने की आदत होती है।"

यही वह इमारत है, जहां सितंबर 2023 में G-20 सम्मेलन का आयोजन होगा। करीब 123 एकड़ में फैले इस भव्य और अद्भुत परिसर के निर्माण में करीब 2,700 करोड़ रुपए की लागत आई है। वैसे, पीएम मोदी ने इससे पहले "पूजा" की थी और निर्माण में शामिल मजदूरों से बातचीत के बाद उन्हें सम्मानित किया था।

End Of Feed