Mumbai Metro Rail Line: इन नए रूटों पर दौड़ेगी मुंबई मेट्रो, PM Modi करेंगे 19 जनवरी को उद्घाटन

Mumbai Metro Rail Line: रिपोर्ट्स के मुताबिक, 20 जनवरी यानि कि शुक्रवार से ये मेट्रो लाइन आम लोगों के लिए शुरू हो जाएगी। 19 जनवरी को पीएम मोदी इसका उद्घाटन करेंगे। कुछ दिन पहले ही महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे और उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने संयुक्त रूप से गुंदावली मेट्रो स्टेशन पर मेट्रो लाइन 2ए और 7 की समीक्षा की।

नए रूटों पर दौड़ेगी मुंबई मेट्रो

Mumbai Metro Rail Line: मुंबई मेट्रो की नई लाइन का पीएम मोदी 19 तारीख को उद्घाटन करेंगे। पीएम मोदी नई मुंबई मेट्रो लाइन 2ए और लाइन 7 का उद्घाटन करेंगे। समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक, मेट्रो लाइन का निर्माण 12,600 करोड़ रुपये की लागत से किया गया है।

कहां से कहां चलेगी मेट्रो

लाइन 2ए अंधेरी वेस्ट में दहिसर से डीएन नगर तक चलेगी। यहा 18 किलोमाटर लंबी रूट है, जिसपर 17 स्टेशन बनाए गए हैं। यह मेट्रो अंधेरी (वेस्ट), पहाड़ी गोरेगांव, लोवर मलाड, मलाड (पश्चिम), एकसार, मंडपेश्वर, कंदरपाड़ा, ऊपरी दहिसर और दहिसर (पूर्व), लोअर ओशिवारा, गोरेगांव (वेस्ट), वलनाई, दहनुकरवाड़ी, कांदिवली (वेस्ट), पहाड़ी स्टेंशन्स में एकसार और बोरीवली (वेस्ट) स्टेशनों पर रूकेगी।

End Of Feed