वाइब्रेंट गुजरात समिट आज से , उद्घाटन के बाद दुनिया के टॉप CEO से मिलेंगी PM मोदी, निवेश-व्यापार का सजेगा मंच

Vibrant Gujarat Global Summit: प्रधानमंत्री मोदी ने 10वें वाइब्रेंट गुजरात वैश्विक शिखर सम्मेलन की पूर्व-संध्या पर मंगलवार को ‘वाइब्रेंट गुजरात वैश्विक व्यापार प्रदर्शनी-2024’ का उद्घाटन किया। वैश्विक प्रदर्शनी गांधीनगर में हेलीपैड ग्राउंड प्रदर्शनी केंद्र के कई हॉल में लगाई गई है।

वाइब्रेंट गुजरात समिट 2024।

Vibrant Gujarat Global Summit: गुजरात के गांधीनगर में बुधवार से वाइब्रेंट गुजरात समिट 2024 की शुरुआत होने जा रही है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस सम्मेलन का उद्घाटन करेंगे। उद्घाटन के बाद प्रधानमंत्री दुनिया की शीर्ष कंपनियों के सीईओ से मुलाकात करेंगे। इस बार वाइब्रेंट गुजरात समिट के मुख्य अतिथि संयुक्त अरब अमीरात (UAE) के राष्ट्रपति मोहम्मद बिन जायद अल नाहयान हैं। इस शिखर सम्मेलन के जरिए भारत दुनिया को अपने आर्थिक महाशक्ति बनने का संकेत और निवेश एवं व्यापार के लिए दुनिया के देशों को साथ आने का आह्वान करेगा।

शिखर सम्मेलन का उद्घाटन सुबह 9.45 बजे गांधीनगर में महात्मा मंदिर के मुख्य कन्वेंशन हॉल में होगा। उद्घाटन समारोह के दौरान वैश्विक नेता, गणमान्य व्यक्तियों एवं अतिथियों की मौजूदगी रहेगी। उद्घाटन समारोह के दौरान पीएम मोदी मुख्य वक्ता होंगे। समारोह में पीएम मोदी की मौजूदगी गुजरात में निवेश बढ़ाने एवं दुनिया की दिग्गज कारोबारियों को इस राज्य में लाने की एक बड़ी पहल के रूप में देखी जा रही है।

यूएई के राष्ट्रपति के साथ किया रोड शो

प्रधानमंत्री मोदी और यूएई के राष्ट्रपति मोहम्मद बिन जायद अल नाहयान ने मंगलवार शाम को अहमदाबाद में रोड शो किया। रोड शो से पहले मोदी ने यूएई के राष्ट्रपति का यहां सरदार वल्लभभाई पटेल अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर पहुंचने पर स्वागत किया। कार में बैठे दोनों नेताओं ने सड़क के किनारे बड़ी संख्या में खड़े लोगों का हाथ हिलाकर अभिवादन किया। हवाई अड्डे से शुरू होकर इंदिरा ब्रिज तक तीन किलोमीटर तक चला यह रोड शो करीब 15 मिनट का था। इससे पहले, दिन में प्रधानमंत्री मोदी ने महात्मा मंदिर, गांधीनगर में मोजाम्बिक के राष्ट्रपति फिलिप जैसिंटो न्यूसी और तिमोर-लेस्ते के राष्ट्रपति जोस रामोस-होर्ता के साथ द्विपक्षीय बैठक की।

End Of Feed