Amrit Bharat Station: पीएम मोदी आज लॉन्च करेंगे अमृत भारत स्टेशन योजना, 508 स्टेशनों की बदलेगी सूरत; जानिए इस योजना की हर छोटी-बड़ी बात
Amrit Bharat Station Yojana: अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत देश भर के 508 स्टेशनों के पुनर्विकास की आधारशिला रखी जाएगी। इस योजना के तहत 24470 करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे। पीएम मोदी आज योजना को वीडिया कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से लॉन्च करेंगे।
Amrit Bharat Station Yojana: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज अमृत भारत स्टेशन योजना का शिलान्यास करेंगे। प्रधानमंत्री कार्यालय की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक, वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से पीएम मोदी इस कार्यक्रम में जुड़ेंगे और रेलवे के लिए यह अब तक का सबसे बड़ा शिलान्यास कार्यक्रम होगा। जानकारी के मुताबिक, अमृत भारत स्टेशन येाजना के तहत देश भर के 508 स्टेशनों के पुनर्विकास की आधारशिला रखी जाएगी।
इस योजना के तहत जिन 508 स्टेशनों का नवीनीकरण किया जाएगा, वे भारत 27 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में फैले हैं। इसमें उत्तर प्रदेश और राजस्थान के 55-55 स्टेशन, बिहार के 49, महाराष्ट्र के 44, पश्चिम बंगाल के 37, मध्य प्रदेश के 34, असम में 32, ओडिशा के 25, पंजाब के 22, गुजरात और तेलंगाना के 21-21, झाखंउ के 20, आंध्र प्रदेश व तमिलनाडु के 18-18, हरियाणा के 15 व कर्नाटक के 13 स्टेशन शामिल हैं।
यात्रियों को मिलेंगी विश्वस्तरीय सुविधाएं
पीएमओ की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक, अमृत भारत स्टेशन योजना का उद्देश्य यात्रियों को विश्वस्तरीय सुविधाएं मुहैया कराना है। इस दृष्टिकोण के तहत 1309 स्टेशनों के पुनर्विकास के लिए योजना शुरू की गई है। पीएम मोदी आज 508 स्टेशनों के पुनर्विकास की आधारशिला रखेंगे। यह है योजना का उद्देशय-
- स्टेशनों का सिटी सेंट के रूप में विकास
- शहर के दोनों छोरों का एकीकरण
- स्टेशन भवनों का सुधार व पुनर्विकास
- बेहतर यातायाता व्यवस्था, इंटरमोडल इंटीग्रेशन
- आधुनिक यात्री सुविधाएं
- मार्गदर्शन के लिए एक समान और सहायक सूचक
- लैंडस्केपिंग, स्थानीय कला और संस्कृति
24470 करोड़ आएगी लागत
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यालय की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक, भारत के रेलवे स्टेशनों के पुनर्विकास के लिए शुरू की जा रही अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत 24470 करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे। इस योजना के यात्रियों को स्टेशन परिसर में आधुनिक व विश्वस्तरीय सुविधाएं प्रदान की जाएंगी। स्टेशन पर लागू की जाने वाली सुविधाओं में फुट-ओवरब्रिज, एस्केलेटर, लिफ्ट, कार पार्किंग, सीसीटीवी जैसी तमाम सुविधाएं शामिल हैं। इस परियोजना का काम दो साल में पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | देश (india News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

मैं इस वक्त टाइम्स नाउ नवभारत से जुड़ा हुआ हूं। पत्रकारिता के 8 वर्षों के तजुर्बे में मुझे और मेरी भाषाई समझ को गढ़ने और तराशने में कई वरिष्ठ पत्रक...और देखें

पहलगाम की घटना के बाद हर नागरिक, हर समाज और हर राजनीतिक दल आतंक के खिलाफ कार्रवाई के लिए उठ खड़ा हुआ - PM Modi

पाकिस्तानी फौज, आतंक, PoK..., पीएम मोदी ने पाकिस्तान को खूब लताड़ा, PM Modi की स्पीच के Top Quotes

'भारत की आक्रामक कार्रवाई के बाद पाकिस्तान लगा रहा था गुहार..' बोले पीएम मोदी

पाकिस्तान ने स्कूल-कॉलेजों, मंदिरों और गुरुद्वारों पर किया हमला- बोले PM Modi

PM मोदी ने बताया पाकिस्तान में कहां-कहां रही हैं ग्लोबल टेररिज्म की यूनिवर्सिटीज
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited