दिवाली पर PM मोदी देंगे नौकरियों की गिफ्ट, लॉन्च करेंगे रोजगार मेला; 10 लाख युवाओं का सपना होगा पूरा

प्रधानमंत्री कार्यालय से जारी एक विज्ञप्ति में कहा गया है कि यह अभियान युवाओं को रोजगार के अवसर प्रदान करने और नागरिकों का कल्याण सुनिश्चित करने के लिए पीएम मोदी की निरंतर प्रतिबद्धता को पूरा करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम होगा। इस दिन पीएम मोदी हजारों युवाओं को ज्वाइनिंग लेटर देंगे।

पीएम मोदी (PM Modi) दिवाली से पहले धनतेरस के दिन युवाओं को बड़ा तोहफा देने जा रहे हैं। पीएम मोदी शनिवार को रोजगार मेला लॉन्च (Rozgar Mela) करने जा रहे हैं, जिसका लक्ष्य 10 लाख युवाओं को रोजगार देना है। साथ ही इस दिन पीएम मोदी हजारों छात्रों को नियुक्ति पत्र भी सौंपेंगे।

जून में हुई थी घोषणा

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जून में इन पदों पर बहाली की बात कही थी। तब कहा गया था कि पीएम मोदी ने सभी विभागों का जायजा लिया है। जिसके बाद उन्होंने निर्देश दिया है कि आने वाले डेढ़ सालों में मिशन मोड में 10 लाख भर्तियां की जाएं। अब जिस रोजगार मेले को पीएम लॉन्च करने जा रहे हैं, वो इसी घोषणा का हिस्सा बताया जा रहा है।

End Of Feed