दिवाली पर PM मोदी देंगे नौकरियों की गिफ्ट, लॉन्च करेंगे रोजगार मेला; 10 लाख युवाओं का सपना होगा पूरा
प्रधानमंत्री कार्यालय से जारी एक विज्ञप्ति में कहा गया है कि यह अभियान युवाओं को रोजगार के अवसर प्रदान करने और नागरिकों का कल्याण सुनिश्चित करने के लिए पीएम मोदी की निरंतर प्रतिबद्धता को पूरा करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम होगा। इस दिन पीएम मोदी हजारों युवाओं को ज्वाइनिंग लेटर देंगे।
पीएम मोदी (PM Modi) दिवाली से पहले धनतेरस के दिन युवाओं को बड़ा तोहफा देने जा रहे हैं। पीएम मोदी शनिवार को रोजगार मेला लॉन्च (Rozgar Mela) करने जा रहे हैं, जिसका लक्ष्य 10 लाख युवाओं को रोजगार देना है। साथ ही इस दिन पीएम मोदी हजारों छात्रों को नियुक्ति पत्र भी सौंपेंगे।
जून में हुई थी घोषणा
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जून में इन पदों पर बहाली की बात कही थी। तब कहा गया था कि पीएम मोदी ने सभी विभागों का जायजा लिया है। जिसके बाद उन्होंने निर्देश दिया है कि आने वाले डेढ़ सालों में मिशन मोड में 10 लाख भर्तियां की जाएं। अब जिस रोजगार मेले को पीएम लॉन्च करने जा रहे हैं, वो इसी घोषणा का हिस्सा बताया जा रहा है।
इतनों को मिलेगी आज नौकरी
इस अभियान के उद्घाटन के मौके पर पीएम मोदी 75,000 युवाओं को नियुक्ति पत्र सौंपेंगे। देश भर से चयनित नई भर्तियां केंद्र सरकार के 38 मंत्रालयों और विभागों में होंगी। ये नियुक्तियां समूह ए, बी और सी स्तरों पर होंगी। जिन पदों पर नियुक्तियां की जा रही हैं, उनमें केंद्रीय सशस्त्र बल कार्मिक, उप निरीक्षक, कांस्टेबल, एलडीसी, स्टेनो, पीए, आयकर निरीक्षक, एमटीएस समेत अन्य कई पद शामिल हैं। इन शीघ्र भर्ती के लिए, चयन प्रक्रियाओं को सरल बनाया गया है।
मिशन मोड में काम
प्रधानमंत्री कार्यालय के अनुसार पीएम के निर्देश के बाद सभी मंत्रालय और विभाग मिशन मोड में स्वीकृत पदों पर रिक्तियों को भरने की दिशा में काम कर रहे हैं। ये भर्तियां मिशन मोड में मंत्रालयों और विभागों द्वारा या तो स्वयं या फिर यूपीएससी, एसएससी और रेलवे भर्ती बोर्ड सहित भर्ती एजेंसियों के माध्यम से की जा रही हैं।
पीएम करेंगे बात
प्रधानमंत्री जॉब मेले की लॉन्चिंग के समय वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए प्रतिभागियों और आयोजकों को संबोधित करेंगे। इस प्रधानमंत्री नियुक्ति पत्र पाए गए लोगों को बधाई देंगे और भविष्य की चुनौतियों को लेकर उनका मनोबल बढ़ाएंगे।
कहां मिलेंगी नौकरियां
आधिकारिक रिपोर्टों से पता चलता है कि कोविड महामारी के आने से ठीक एक साल पहले मार्च 2019 में हर पांचवां पद खाली था। 2018-19 के लिए केंद्र सरकार के कर्मचारियों के वेतन और भत्तों पर वार्षिक रिपोर्ट के अनुसार केंद्र सरकार के कर्मचारियों की कुल संख्या 31.43 लाख थी, जबकि स्वीकृत संख्या 40.66 लाख है। इसमें लगभग 22.69 प्रतिशत पद खाली थे। इन्हीं पदों पर भर्ती करने की तैयारी सरकार कर रही है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | देश (india News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
पिछले 10 सालों से पत्रकारिता के क्षेत्र में काम करते हुए खोजी पत्रकारिता और डिजिटल मीडिया के क्षेत्र...और देखें
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited