Rojgar Mela: ये दिवाली, रोजगार वाली! आज पीएम मोदी देंगे 10 लाख नौकरियों का 'धमाकेदार' गिफ्ट

धनतेरस पर पीएम मोदी युवाओं को देंगे तोहफा देने जा रहे हैं। रोजगार मेले के तहत प्रधानमंत्री आज 75 हजार युवाओं को नियुक्ति पत्र देंगे। ये नौकरियां विभिन्न मंत्रालयों, सरकारी विभागों में दी जाएगी। दिसंबर 2023 तक 10 लाख पद भरे जाएंगे

मुख्य बातें
  • धनतेरस पर मोदी का गिफ्ट, दिवाली से पहले बड़ा तोहफा
  • 'रोजगार मेला' की होगी शुरुआत, 75 हजार युवाओं को नियुक्ति पत्र
  • 10 लाख सरकारी पदों पर भर्तियां, जून में किया ऐलान और अक्टूबर में बन गया काम
New Delhi: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) धनतेरस (Dhanteras) के मौके पर आज युवाओं को रोजगार की सौगात देंगे। दिवाली (Diwali) से ठीक पहले नौकरियों वाला गिफ्ट कई मायनों में अहम है। पीएम आज 75 हजार युवाओं को अपॉइंटमेंट लेटर भी देंगे। इसके अलावा रोजागर मेला (Rozgar Mela) की शुरुआत भी करेंगे। रोजगार मेला के जरिए दिसंबर 2023 तक 10 लाख पद भरने का लक्ष्य रखा गया है। इन 10 लाख नौकरियों का ऐलान पीएम ने जून में किया था। वहीं रोजगार मेला को लेकर कांग्रेस ने सरकार पर तीखा हमला बोला है। 75 हजार नियुक्ति पत्र दिए जाने को कांग्रेस ने सरकार की वादाखिलाफी और दिखावा बताया है।

यहां मिलेगी नियुक्ति

पीएम मोदी आज जो 75 हजार युवाओं को नियुक्ति-पत्र जारी करेंगे उनकी पोस्टिंग 38 मंत्रालयों और विभागों में अलग-अलग लेवल पर होगी। ये कर्मचारी अलग-अलग मंत्रालयों और विभागों में जॉइन करेंगे। इनकी जॉइनिंग ग्रुप A और B (गजटेड), गुप B (नॉन-गजटेड) और ग्रुप C में होगी। इनके पदों में केंद्रीय सशस्‍त्र बलों के अलावा सब-इंस्‍पेक्‍टर्स, कॉन्‍स्‍टेबल्‍स, लोअर डिविजन क्‍लर्क्‍स, स्‍टेनो, पर्सनल असिस्‍टेंट्स, इनकम टैक्‍स इंस्‍पेक्‍टर्स और मल्‍टी-टास्किंग स्‍टाफ शामिल हैं।

कांग्रेस का निशाना

रोजगार मेला पर कांग्रेस ने निशाना साधते हुए कहा है कि सरकार की कथनी और करनी में अंतर है। कांग्रेस ने कहा कि हर साल 2 करोड़ रोजगार का वादा था और 75 हजार नियुक्ति पत्र महज दिखावा है। बेरोजगारी को विपक्ष हमेशा से बड़ा मुद्दा बनाता रहा है, भारत जोड़ो यात्रा में राहुल गांधी भी बेरोजगारी को मुद्दा बनाकर लगातार सरकार को घेरने की कोशिश कर रहे हैं। मगर सरकार अपने तरीके से काम करने का दावा कर रही है। पीएम ने इसी साल जून में 10 लाख सरकारी नौकरियां देने का ऐलान किया था जिसे अब अमली जामा पहनाया जा रहा है। एक दिन में 75 हजार युवाओं को जॉइनिंग लेटर देकर सरकार की ओर से विपक्ष को भी करारा जवाब दिया जाएगा। हालांकि कांग्रेस को इसमें भी आंकड़ेबाजी के जरिए सरकार पर हमलावर है।
कांग्रेसी भले ही सवाल उठा रहे हों मगर रोजगार मेला के तहत, दिसंबर 2023 तक 10 लाख सरकारी नौकरियां देने का लक्ष्य है। इसके लिए UPSC, SSC,और RRB यानि रेलवे रिक्रूटमेंट बोर्ड जैसी एजेंसियों की मदद से मंत्रालय और विभाग मिशन मोड में भर्ती कर रहे हैं। ये सिलसिला आगे भी इसी तरह बढ़ता रहेगा।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | देश (india News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

लेटेस्ट न्यूज

किशोर जोशी author

राजनीति में विशेष दिलचस्पी रखने वाले किशोर जोशी को और खेल के साथ-साथ संगीत से भी विशेष लगाव है। यह टाइम्स नाउ हिंदी डिजिटल में नेशनल डेस्क पर कार्यरत ...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited