Rojgar Mela: ये दिवाली, रोजगार वाली! आज पीएम मोदी देंगे 10 लाख नौकरियों का 'धमाकेदार' गिफ्ट

धनतेरस पर पीएम मोदी युवाओं को देंगे तोहफा देने जा रहे हैं। रोजगार मेले के तहत प्रधानमंत्री आज 75 हजार युवाओं को नियुक्ति पत्र देंगे। ये नौकरियां विभिन्न मंत्रालयों, सरकारी विभागों में दी जाएगी। दिसंबर 2023 तक 10 लाख पद भरे जाएंगे

मुख्य बातें
  • धनतेरस पर मोदी का गिफ्ट, दिवाली से पहले बड़ा तोहफा
  • 'रोजगार मेला' की होगी शुरुआत, 75 हजार युवाओं को नियुक्ति पत्र
  • 10 लाख सरकारी पदों पर भर्तियां, जून में किया ऐलान और अक्टूबर में बन गया काम

New Delhi: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) धनतेरस (Dhanteras) के मौके पर आज युवाओं को रोजगार की सौगात देंगे। दिवाली (Diwali) से ठीक पहले नौकरियों वाला गिफ्ट कई मायनों में अहम है। पीएम आज 75 हजार युवाओं को अपॉइंटमेंट लेटर भी देंगे। इसके अलावा रोजागर मेला (Rozgar Mela) की शुरुआत भी करेंगे। रोजगार मेला के जरिए दिसंबर 2023 तक 10 लाख पद भरने का लक्ष्य रखा गया है। इन 10 लाख नौकरियों का ऐलान पीएम ने जून में किया था। वहीं रोजगार मेला को लेकर कांग्रेस ने सरकार पर तीखा हमला बोला है। 75 हजार नियुक्ति पत्र दिए जाने को कांग्रेस ने सरकार की वादाखिलाफी और दिखावा बताया है।

संबंधित खबरें

यहां मिलेगी नियुक्तिपीएम मोदी आज जो 75 हजार युवाओं को नियुक्ति-पत्र जारी करेंगे उनकी पोस्टिंग 38 मंत्रालयों और विभागों में अलग-अलग लेवल पर होगी। ये कर्मचारी अलग-अलग मंत्रालयों और विभागों में जॉइन करेंगे। इनकी जॉइनिंग ग्रुप A और B (गजटेड), गुप B (नॉन-गजटेड) और ग्रुप C में होगी। इनके पदों में केंद्रीय सशस्‍त्र बलों के अलावा सब-इंस्‍पेक्‍टर्स, कॉन्‍स्‍टेबल्‍स, लोअर डिविजन क्‍लर्क्‍स, स्‍टेनो, पर्सनल असिस्‍टेंट्स, इनकम टैक्‍स इंस्‍पेक्‍टर्स और मल्‍टी-टास्किंग स्‍टाफ शामिल हैं।

संबंधित खबरें
संबंधित खबरें
End Of Feed