'विकसित भारत संकल्प यात्रा: सरकारी योजनाओं के जरिए 2024 चुनाव से पहले मोदी सरकार पहुंचेगी घर-घर

Viksit Bharat Sankalp Yatra: सरकारी योजनाओं के जरिए 2024 चुनाव से पहले मोदी सरकार घर-घर पहुंचेगी लोगों तक पहुंचेगी और शुरुआत आदिवासी गांव से होगी।

Viksit Bharat Sankalp Yatra

सरकारी योजनाओं के जरिए 2024 चुनाव से पहले मोदी सरकार घर-घर पहुंचेगी

केंद्र सरकार अपनी कल्याणकारी योजनाओं को पूर्ण रूप से लागू करने के लिए विकसित भारत संकल्प यात्रा शुरू करेगी। दिवाली के बाद विकसित भारत संकल्प यात्रा की शुरुआत होगी। सरकार लोगों तक पहुंच कर न सिर्फ सरकारी योजनाओं का फीडबैक लेंगे बल्कि लोगों तक यह पहुंचा है नहीं पहुंचा है और इन योजनाओं में किस तरह से अगर बेहतर करना है तो क्या बेहतर करना है कमी है तो कौन सी कमी है सरकार इन योजनाओं को लेकर जनता के पास पहुंचेगी यात्रा के जरिए सीधा जुड़ाव होगा प्रधानमंत्री मोदी से सवाल जवाब होगा और सरकारी योजनाओं को बेहतर तरीके से पहचाने क्या का प्रयास होगा।

साईं की शरण में पीएम मोदी, शिरडी पहुंचकर बाबा के मंदिर में की पूजा-अर्चना

बिरसा मुंडा जयंति यानि जन जाति गौरव दिवस को झारखंड के खूंटी के आदिवासी इलाके से शुरुआत होगी विकसित भारत संकल्प यात्रा, शुरुआत आदिवासी गाँवो से होगी वहीं देश के सभी 2.55 लाख ग्राम पंचायत में गुजरेगी यात्रा, साथ ही 2500 वैन ग्रामीण इलाकों में लगायी जाएंगी ,इस यात्रा के दौरान लोगों से वर्चुअल interaction में कुछ मौकों पर पीएम भी जुड़ेंगे।

पीएम मोदी से सवाल जवाब का मिलेगा मौका

पीएम मोदी से सवाल जवाब का मिलेगा मौका, इस यात्रा के दौरान 3700 लोकल अर्बन बॉडी 14000 लोकेशन कवर होंगे। 250 वैन शहरी इलाकों में लगाए जायेंगे साथ ही नोडल ऑफिसर भी नियुक्त किए जाएंगे, धरती कहे पुकार के कार्यक्रम के लिए गाँवों में नुक्कड नाटक, लोगों से योजनाओं के फीडबैक लिए जाएंगे वहीं लोगों को सरकारी योजनाओं के लाभ की जानकारी दी जाएगी।

इस यात्रा के दौरान रथ यात्रा शब्द का इस्तेमाल नही होगा

इस यात्रा के दौरान रथ यात्रा शब्द का इस्तेमाल नही होगा, आधार के पते बदलना, उज्जवल योजना के लिए. My भारत volunteer youth prog में लोगों को सहभागी बनाना जैसी मदद की जाएगी साथ ही यात्रा के दौरान सभी मंत्रियों को अलग अलग जगह पर तैनात किया जाएगा।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | देश (india News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

लेटेस्ट न्यूज

अमित कुमार author

20 साल का टीवी पत्रकारिता का अनुभव। झूठ , फरेब और तमाशे पर नहीं सिर्फ खबर पर नज़र। राजनीतिक खबरों पर पहली पकड़। देश की राजनीति समझनी है तो आइए मेरे साथऔर देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited