'विकसित भारत संकल्प यात्रा: सरकारी योजनाओं के जरिए 2024 चुनाव से पहले मोदी सरकार पहुंचेगी घर-घर

Viksit Bharat Sankalp Yatra: सरकारी योजनाओं के जरिए 2024 चुनाव से पहले मोदी सरकार घर-घर पहुंचेगी लोगों तक पहुंचेगी और शुरुआत आदिवासी गांव से होगी।

सरकारी योजनाओं के जरिए 2024 चुनाव से पहले मोदी सरकार घर-घर पहुंचेगी

केंद्र सरकार अपनी कल्याणकारी योजनाओं को पूर्ण रूप से लागू करने के लिए विकसित भारत संकल्प यात्रा शुरू करेगी। दिवाली के बाद विकसित भारत संकल्प यात्रा की शुरुआत होगी। सरकार लोगों तक पहुंच कर न सिर्फ सरकारी योजनाओं का फीडबैक लेंगे बल्कि लोगों तक यह पहुंचा है नहीं पहुंचा है और इन योजनाओं में किस तरह से अगर बेहतर करना है तो क्या बेहतर करना है कमी है तो कौन सी कमी है सरकार इन योजनाओं को लेकर जनता के पास पहुंचेगी यात्रा के जरिए सीधा जुड़ाव होगा प्रधानमंत्री मोदी से सवाल जवाब होगा और सरकारी योजनाओं को बेहतर तरीके से पहचाने क्या का प्रयास होगा।

बिरसा मुंडा जयंति यानि जन जाति गौरव दिवस को झारखंड के खूंटी के आदिवासी इलाके से शुरुआत होगी विकसित भारत संकल्प यात्रा, शुरुआत आदिवासी गाँवो से होगी वहीं देश के सभी 2.55 लाख ग्राम पंचायत में गुजरेगी यात्रा, साथ ही 2500 वैन ग्रामीण इलाकों में लगायी जाएंगी ,इस यात्रा के दौरान लोगों से वर्चुअल interaction में कुछ मौकों पर पीएम भी जुड़ेंगे।

पीएम मोदी से सवाल जवाब का मिलेगा मौका

पीएम मोदी से सवाल जवाब का मिलेगा मौका, इस यात्रा के दौरान 3700 लोकल अर्बन बॉडी 14000 लोकेशन कवर होंगे। 250 वैन शहरी इलाकों में लगाए जायेंगे साथ ही नोडल ऑफिसर भी नियुक्त किए जाएंगे, धरती कहे पुकार के कार्यक्रम के लिए गाँवों में नुक्कड नाटक, लोगों से योजनाओं के फीडबैक लिए जाएंगे वहीं लोगों को सरकारी योजनाओं के लाभ की जानकारी दी जाएगी।

End Of Feed