बिहार को आज पीएम मोदी देंगे 12,100 करोड़ रुपये की परियोजनाओं की सौगात, जानें इनमें क्या-क्या शामिल

PM Modi to Visit Bihar Today: आज का दिन बिहार के लिए बेहद खास होने वाला है। पीएम मोदी आज बिहार दौरे पर रहेंगे। इस दौरान वो 12,100 करोड़ रुपये की परियोजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास करेंगे। प्रधानमंत्री की इस सौगात में कौन-कौन सी परियोजनाएं शामिल हैं, आपको इस रिपोर्ट में सबकुछ बताते हैं।

पीएम मोदी आज बिहार को देंगे करोड़ों की परियोजनाओं की सौगात।

Bihar News: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज बिहार का दौरा करेंगे और करीब 12,100 करोड़ रुपये की कई विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे, जिनमें दरभंगा में अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) की आधारशिला भी शामिल है। प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) की ओर से जारी एक बयान में यह भी कहा गया है कि एक अनूठी पहल के तहत मोदी देशभर में रेलवे स्टेशनों पर 18 जन औषधि केंद्रों का लोकार्पण भी करेंगे।

क्या है पीएम मोदी के बिहार दौरे का पूरा प्लान?

पीएम मोदी आज बिहार को बड़ी सौगात देने वाले हैं। ऐसे में पीएमओ ने इससे जुड़ी जानकारी साझा करते हुए बताया था कि 'वह बुधवार को दरभंगा जाएंगे और सुबह लगभग 10:45 बजे करीब 12,100 करोड़ रुपये की कई विकास परियोजनाओं का उद्घाटन, शिलान्यास करेंगे और कुछ को राष्ट्र को समर्पित करेंगे।' क्षेत्र के स्वास्थ्य बुनियादी ढांचे को बढ़ावा देने के लिए प्रधानमंत्री दरभंगा में 1,260 करोड़ रुपये से अधिक की लागत से अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान की आधारशिला रखेंगे।

पीएमओ ने बयान में कहा कि इसमें एक सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल और एक आयुष ब्लॉक, एक मेडिकल कॉलेज, एक नर्सिंग कॉलेज, एक रैन बसेरा और आवासीय सुविधाएं भी होंगी। बयान के अनुसार यह दरभंगा के आसपास के क्षेत्रों के लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं प्रदान करेगा।

End Of Feed