PM मोदी का दो दिवसीय 'मिशन गुजरात' शुरू, देंगे इन योजनाओं की सौगात

PM मोदी आज सूरत में 3400 करोड़ रुपये से अधिक की विभिन्न परियोजनाओं का उद्घाटन करेंगे। जिसमें सूरत मे हीरा कारोबार के विकास में तेजी लाने की परियोजना- ड्रीम सिटी के पहले चरण का उद्घाटन भी शामिल है।

आज से दो दिवसीय गुजरात दौरे पर हैं पीएम मोदी

मुख्य बातें
  • आज गुजरात में कई परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे मोदी
  • दोपहर 2 बजे होगा भावनगर में पीएम मोदी का रोड शो
  • अहमदाबाद मेट्रो परियोजना की सौगात देंगे पीएम मोदी

PM Modi Gujarat Visit: पीएम मोदी आज गुजरात दौरे पर हैं। जहां वह सूरत में 3400 करोड़ की अलग अलग परियोजनाओं को उद्घाटन करेंगे, जिसमें ड्रीम सिटी के पहले चरण का उद्घाटन और सूरत (Surat) मे हीरा कारोबार के विकास में तेजी लाने से जुड़ी परियोजना भी शामिल है। विधानसभा चुनाव से पहले पीएम का ये दौरा बेहद अहम है। प्रधानमंत्री आज सूरत, भावनगर, अहमदाबाद और अंबाजी में आयोजित कई कार्यक्रमों में रहेंगे। पीएम के दौरे को लेकर सभी तैयारियां पूरी तक ली गई हैं।

संबंधित खबरें

राष्ट्रीय खेलों का करेंगे शुभारंभप्रधानमंत्री आज सूरत, भावनगर, अहमदाबाद और अंबाजी में आयोजित कई कार्यक्रमों में रहेंगे। पीएम के दौरे को लेकर सभी तैयारियां पूरी तक ली गई हैं।

संबंधित खबरें

दोपहर 2 बजे पीएम मोदी (Narendra Modi) भावनगर में रैली और रोड शो करेंगे। भावनगर में पीएम 5200 करोड़ रुपये से ज्यादा की परियोजना की आधारशिला रखेंगे।दुनिया का पहला सीएनजी टर्मिनल भावनगर में बनेगा। जिसकी आधारशिला पीएम मोदी रखेंगे। पीएम शाम 7 बजे अहमदाबाद के नरेन्द्र मोदी स्टेडियम में 36वें राष्ट्रीय खेलों (National Games) का शुभारंभ करेंगे।

संबंधित खबरें
End Of Feed