कल से गुजरात के दौरे पर पीएम मोदी, 14,500 करोड़ रुपए की परियोजनाओं का करेंगे शुभारंभ

PM Modi Gujarat Visit: 9 अक्टूबर को शाम 5:30 बजे पीएम मोदी मेहसाणा के मोढेरा में कई परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे। वहीं 10 अक्टूबर को सुबह करीब 11 बजे पीएम भरूच के आमोद में विभिन्न परियोजनाओं का शुभारंभ करेंगे। दोपहर 3:15 बजे वह अहमदाबाद में मोदी शैक्षणिक संकुल का उद्घाटन करेंगे। ये परियोजना छात्रों को समग्र विकास के लिए विभिन्न सुविधाएं उपलब्ध कराएगी।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी। (File Photo)

मुख्य बातें
  1. कल से गुजरात के दौरे पर पीएम मोदी
  2. 14,500 करोड़ रुपए की परियोजनाओं का करेंगे शुभारंभ
  3. मध्य प्रदेश के उज्जैन भी जाएंगे पीएम मोदी

PM Modi Gujarat Visit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रविवार को गुजरात (Gujarat) और मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के तीन दिवसीय दौरे पर रवाना होंगे। इस दौरान वह गुजरात में 9 से 11 अक्टूबर के बीच रहेंगे, जहां वह राज्यभर में 14,500 करोड़ रुपए से अधिक की विकास परियोजनाओं का शुभारंभ करेंगे। गुजरात में इस साल के अंत में विधानसभा चुनाव होने हैं। राज्य में करीब तीन दशक से बीजेपी सत्ता में है।

गुजरात में 9 से 11 अक्टूबर के बीच रहेंगे पीएम मोदी

9 अक्टूबर को शाम 5:30 बजे पीएम मोदी मेहसाणा के मोढेरा में कई परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे। वहीं 10 अक्टूबर को सुबह करीब 11 बजे पीएम भरूच के आमोद में विभिन्न परियोजनाओं का शुभारंभ करेंगे। दोपहर 3:15 बजे वह अहमदाबाद में मोदी शैक्षणिक संकुल का उद्घाटन करेंगे। ये परियोजना छात्रों को समग्र विकास के लिए विभिन्न सुविधाएं उपलब्ध कराएगी।

End Of Feed