जी-20 से पहले पीएम मोदी करेंगे इंडोनेशिया का दौरा, ASEAN-India Summit में करेंगे शिरकत

ASEAN-India Summit 2023: पीएम मोदी 6 सितंबर को रात में इंडोनेशिया के लिए रवाना होंगे और अगले दिन देर शाम नई दिल्ली लौटेंगे। अधिकारियों ने कहा कि पीएम मोदी अपने व्यस्त कार्यक्रम के कारण दोनों शिखर सम्मेलनों से इतर कोई द्विपक्षीय बैठक नहीं करेंगे।

पीएम मोदी

ASEAN-India Summit 2023: दिल्ली में होने वाले जी-20 शिखर सम्मेलन से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इंडोनेशिया का दौरा करेंगे। वह 7 सितंबर को इंडोनेशिया की राजधानी जकार्ता में होने वाले ASEAN-India Summit और 18वें पूर्वी एशिया शिखर सम्मेलन में हिस्सा लेंगे। प्रधानमंत्री की यह यात्रा काफी छोटी होगी, समिट के तुरंत बाद पीएम मोदी भारत लौट आएंगे।

दरअसल, दिल्ली में 9 व 10 सितंबर को जी-20 समिट का आयोजन हो रहा है, ऐसे में पीएम मोदी इससे पहले भारत लौट आएंगे और जी-20 देशों के राष्ट्राध्यक्षों का स्वागत करेंगे। जी-20 समिट में अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन, ऑस्ट्रेलिया के एंथनी अल्बनीज और फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुअल अल्बनीज व अन्य राष्ट्राध्यक्ष शिरकत करेंगे।

इंडोनेशिया के राष्ट्रपति के निमंत्रण पर जकार्ता पहुंचेंगे पीएम मोदी

इंडोनेशिया के राष्ट्रपति जोको विवोडो के निमंत्रण पर पीएम मोदी 20वें आसियान- भारत शिखर सम्मेलन में भाग लेंगे। बता दें, इंडोनेशिया जी20 ट्रोइका का हिस्सा है, पिछले साल जी20 समूह की अध्यक्षता इसी देश के पास थी। मामले से परिचित लोगों ने कहा कि गुरुवार को जकार्ता में होने वाले आसियान-भारत शिखर सम्मेलन में समुद्री सुरक्षा पर एक नई पहल होने की उम्मीद है।

End Of Feed