ब्रिक्स शिखर सम्मेलन के लिए पीएम मोदी 22-23 अक्टूबर को जाएंगे रूस, करेंगे कई द्विपक्षीय बैठकें
अपनी यात्रा के दौरान प्रधानमंत्री मोदी रूस के कजान में ब्रिक्स सदस्य देशों के अपने समकक्षों और आमंत्रित नेताओं के साथ द्विपक्षीय बैठकें करने की भी उम्मीद है।
पीएम मोदी का रूस दौरा
BRICS Summit: ब्रिक्स शिखर सम्मेलन (BRICS summit) के लिए पीएम मोदी 22-23 अक्टूबर को रूस यात्रा पर जाएंगे। अपनी यात्रा के दौरान वह कई द्विपक्षीय बैठकें भी करेंगे। प्रधानमंत्री मोदी 16वें ब्रिक्स शिखर सम्मेलन में भाग लेने के लिए रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के निमंत्रण पर 22-23 अक्टूबर 2024 को रूस का दौरा करेंगे। रूस की अध्यक्षता में कजान में ब्रिक्स शिखर सम्मेलन होगा।
विदेश मंत्रालय ने एक बयान में कहा कि शिखर सम्मेलन का विषय "न्यायसंगत वैश्विक विकास और सुरक्षा के लिए बहुपक्षवाद को मजबूत करना" है। यह सम्मेलन नेताओं को प्रमुख वैश्विक मुद्दों पर चर्चा करने के लिए एक महत्वपूर्ण मंच प्रदान करेगा। अपनी यात्रा के दौरान प्रधानमंत्री मोदी रूस के कजान में ब्रिक्स सदस्य देशों के अपने समकक्षों और आमंत्रित नेताओं के साथ द्विपक्षीय बैठकें करने की भी उम्मीद है।
मंत्रालय ने कहा कि शिखर सम्मेलन ब्रिक्स द्वारा शुरू की गई पहलों की प्रगति का आकलन करने और भविष्य में सहयोग के लिए संभावित क्षेत्रों की पहचान करने का एक मूल्यवान अवसर प्रदान करेगा।
BRIC के तौर पर गठन
BRIC (ब्राजील, रूस, भारत और चीन) देशों के नेता पहली बार 2006 में रूस के सेंट पीटर्सबर्ग में मिले थे। उच्च स्तरीय बैठकों की एक श्रृंखला के बाद पहला BRIC शिखर सम्मेलन 2009 में रूस के येकातेरिनबर्ग में आयोजित किया गया था। सितंबर 2010 में न्यूयॉर्क में BRIC विदेश मंत्रियों की बैठक में दक्षिण अफ्रीका को पूर्ण सदस्य के रूप में स्वीकार किए जाने के बाद BRIC समूह का नाम बदलकर BRICS (ब्राजील, रूस, भारत, चीन, दक्षिण अफ्रीका) कर दिया गया।
विश्व व्यापार में 16 प्रतिशत से अधिक हिस्सेदारीब्रिक्स दुनिया की प्रमुख उभरती अर्थव्यवस्थाओं को एक साथ लाने वाला एक महत्वपूर्ण समूह है, जिसमें विश्व की 41 प्रतिशत आबादी शामिल है, विश्व जीडीपी का 24 प्रतिशत और विश्व व्यापार में 16 प्रतिशत से अधिक हिस्सेदारी है। इससे पहले सितंबर में रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने 22 अक्टूबर को कज़ान में ब्रिक्स शिखर सम्मेलन के मौके पर द्विपक्षीय बैठक का प्रस्ताव रखते हुए पीएम मोदी को निमंत्रण दिया था। निमंत्रण के दौरान पुतिन ने पीएम मोदी को अच्छा दोस्त भी बताया।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। देश (India News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
करीब 18 वर्षों से पत्रकारिता के पेशे से जुड़ा हुआ हूं। इस दौरान प्रिंट, टेलीविजन और डिजिटल का अनुभव हासिल किया। कई मीडिया संस्थानों में मिले अनुभव ने ...और देखें
महाकुंभ से वापस चली गईं हर्षा रिछारिया, तो समर्थन में आया अखाडा परिषद
Punjab State Lohri Makar Sankranti Bumper Lottery Results 2025 Live: आज आएगा पंजाब स्टेट लोहड़ी मकर संक्रांति बंपर लॉटरी का रिजल्ट, यहां देखिए पल-पल के अपडेट्स
RG Kar Rape-Murder case: महिला डॉक्टर के गुनहगार का आज होगा हिसाब, दुष्कर्म-हत्या मामले में सुनाया जाएगा फैसला
आज की ताजा खबर Live 18 जनवरी-2025 हिंदी न्यूज़: आरजी कर रेप केस में आज आएगा फैसला, नूह में अवैध विस्फोटक रखने के आरोप में दो लोग गिरफ्तार; पढ़ें हर छोटी-बड़ी खबरें
इसरो ने रचा एक और इतिहास, SpaDex मिशन के तहत उपग्रहों की डॉकिंग को सफलतापूर्वक दिया अंजाम
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited