PM Modi US Visit: प्रधानमंत्री मोदी का सितंबर में अमेरिका का दौरा, न्यूयॉर्क में प्रमुख सामुदायिक कार्यक्रम को करेंगे संबोधित

PM Modi US Visit: यह कार्यक्रम अमेरिकी चुनाव के मौसम के बीच में आयोजित किया जा रहा है, आयोजकों ने इसे स्पष्ट रूप से गैर-राजनीतिक रखने का इरादा किया है। 'इस बार इस कार्यक्रम के लिए किसी निर्वाचित अधिकारी को आमंत्रित नहीं किया जाएगा।'

प्रधानमंत्री मोदी का सितंबर में अमेरिका का दौरा

PM Modi US Visit News: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 22 सितंबर को संयुक्त राष्ट्र के भविष्य के शिखर सम्मेलन में भाग लेने के लिए शहर की यात्रा के दौरान न्यूयॉर्क में एक प्रमुख सामुदायिक कार्यक्रम को संबोधित करेंगे। इस सभा में लगभग 15,000 लोगों के शामिल होने की उम्मीद है, जो अपने स्वरूप, प्रवाह और थीम के मामले में पिछले कार्यक्रमों की तुलना में 'अद्वितीय और अलग' होगी।

इस कार्यक्रम का विषय 'Modi & US: Progress Together' है, और इसका घोषित उद्देश्य भारत और अमेरिका तथा 'विश्व को एक परिवार के रूप में देखने, विविधता को एक ताकत के रूप में देखने, तथा सभी लोगों और ग्रह की भलाई को एक साथ मिलकर एक बेहतर दुनिया बनाने की प्रेरणा' के 'सांस्कृतिक लोकाचार' का जश्न मनाना है।

'इस सभा में लगभग 15,000 लोगों के शामिल होने की उम्मीद'

इस घटनाक्रम से परिचित एक व्यक्ति ने कहा कि इस सभा में लगभग 15,000 लोगों के शामिल होने की उम्मीद है, जो अपने स्वरूप, प्रवाह और थीम के मामले में मोदी द्वारा अमेरिका में संबोधित पिछले कार्यक्रमों की तुलना में 'अद्वितीय और अलग' होगी। 'इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य प्रवासी समुदाय, उनकी प्रगति और भविष्य तथा भारत के साथ संबंधों का जश्न मनाना है।'

End Of Feed