22 जून को अमेरिका दौरे पर जाएंगे पीएम मोदी, जो बाइडन करेंगे डिनर की मेजबानी

अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन और प्रथम महिला जिल बाइडन अमेरिका की आधिकारिक राजकीय यात्रा के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मेजबानी करेंगे।

PM Modi

अमेरिका दौरे पर जाएंगे पीएम मोदी

PM Modi To Visit US: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 22 जून को अमेरिका की यात्रा पर जाएंगे। यहां राष्ट्रपति जो बाइडन उनके सम्मान में रात्रिभोज आयोजित करेंगे। व्हाइट हाउस ने आज ये जानकारी दी। व्हाइट हाउस के मुताबिक, अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन और प्रथम महिला जिल बाइडन अमेरिका की आधिकारिक राजकीय यात्रा के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मेजबानी करेंगे। इसमें 22 जून, 2023 को राजकीय रात्रिभोज भी शामिल होगा।
क्वाड सहित कई मुद्दों पर होगी बात
इसने कहा कि अमेरिका और भारत ने पिछले महीने जनरल इलेक्ट्रिक जेट इंजनों के संयुक्त उत्पादन सहित उन्नत रक्षा और कंप्यूटिंग प्रौद्योगिकी को साझा करने की योजना, महत्वपूर्ण और उभरती हुई प्रौद्योगिकी पर एक पहल की घोषणा की थी। दोनों नेता G20 सहित बहुपक्षीय और बहुपक्षीय मंचों में भारत-अमेरिका सहयोग को मजबूत करने के तरीकों का पता लगाएंगे। वे एक स्वतंत्र, खुले और समावेशी इंडो-पैसिफिक के लिए अपनी साझा विजन पर विचार करेंगे और क्वाड के विस्तार और अवसरों पर भी चर्चा करेंगे। व्हाइट हाउस ने एक बयान में कहा कि पीएम मोदी की आगामी यात्रा अमेरिका और भारत के बीच गहरी और करीबी साझेदारी और गर्मजोशी की पुष्टि करेगी जो अमेरिकियों और भारतीयों को एक साथ जोड़ती है।
इन मुद्दों पर भी होगी चर्चा
व्हाइट हाउस की ओर से जारी आधिकारिक बयान में कहा गया है कि यात्रा मुक्त, खुले, समृद्ध और सुरक्षित भारत-प्रशांत क्षेत्र के लिए दोनों देशों की साझा प्रतिबद्धता को दोहराएगी। इससे रक्षा, स्वच्छ ऊर्जा और अंतरिक्ष सहित हमारी रणनीतिक प्रौद्योगिकी साझेदारी को बढ़ाने के हमारे साझा संकल्प को मजबूती मिलेगी। अमेरिकी राष्ट्रपति से मुलाकात के दौरान दोनों नेता शैक्षिक आदान-प्रदान और लोगों के बीच संबंधों को और बढ़ाने के तरीकों पर चर्चा करेंगे। इसके साथ ही जलवायु परिवर्तन से लेकर कार्यबल विकास और स्वास्थ्य सुरक्षा जैसी चुनौतियों से निपटने की दिशा में मिलकर काम करेंगे।
बता दें कि इस साल भारत G-20 की मेजबानी कर रहा है। वहीं, अमेरिका APEC की मेजबानी कर रहा है। उधर, जापान G7 की मेजबानी कर रहा है। तीनों देश क्वाड (QUAD) के सदस्य हैं और लगातार एक दूसरे के साथ सहयोग को तेजी से आगे बढ़ा रहे हैं। ऐसे में पीएम मोदी और जो बाइडन की होने वाली मुलाकात बेहद अहम मानी जा रही है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | देश (india News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

लेटेस्ट न्यूज

अमित कुमार मंडल author

करीब 18 वर्षों से पत्रकारिता के पेशे से जुड़ा हुआ हूं। इस दौरान प्रिंट, टेलीविजन और डिजिटल का अनुभव हासिल किया। कई मीडिया संस्थानों में मिले अनुभव ने ...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited