PM Modi Karnataka Visit: आज कर्नाटक दौरे पर रहेंगे पीएम मोदी, दावणगेरे में करेंगे विशाल जनसभा को संबोधित

PM Modi Karnataka Visit: पीएम मोदी 25 मार्च की सुबह बेंगलुरु में हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड (एचएएल) हवाई अड्डे पर पहुंचेंगे। इसके बाद वह श्री मधुसूदन साई इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज एंड रिसर्च का उद्घाटन करने के लिए चिक्काबल्लापुर जाएंगे। पीएम मोदी इस चुनावी राज्य का कई बार इस साल दौरा कर चुके हैं।

pm modi karnataka visit

शनिवार को कर्नाटक दौरे पर रहेंगे पीएम मोदी

तस्वीर साभार : टाइम्स नाउ डिजिटल

PM Modi Karnataka Visit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शनिवार को कर्नाटक के दौरे पर रहेंगे। यहां वो कई कार्यक्रमों में भाग लेंगे। यही पीएम मोदी कई विकास योजना का उद्घाटन करेंगे। साथ ही दावणगेरे में विशाल जनसभा को संबोधित करेंगे।

सातवां दौरा

इस साल प्रधानमंत्री मोदी का यह सातवां कर्नाटक दौरा होगा। कर्नाटक में इसी साल विधानसभा चुनाव होने हैं, जिसकी घोषणा कभी भी चुनाव आयोग कर सकता है। चुनाव आयोग की घोषणा से पहले पीएम मोदी का यह दौरा बीजेपी के लिए काफी अहम माना जा रहा है।

क्या है कार्यक्रम

पीएम मोदी 25 मार्च की सुबह बेंगलुरु में हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड (एचएएल) हवाई अड्डे पर पहुंचेंगे। इसके बाद वह श्री मधुसूदन साई इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज एंड रिसर्च का उद्घाटन करने के लिए चिक्काबल्लापुर चले जाएंगे। इसके बाद व्हाइट फील्ड मेट्रो लाइन का उद्घाटन करने के लिए पीएम मोदी दोपहर में वापस बेंगलुरु के लिए उड़ान भरेंगे। जहां वो मेट्रो की सवारी भी करेंगे। इसके बाद पीएम मोदी दावणगेरे में एक जनसभा को संबोधित करेंगे। एक प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार, इसके बाद प्रधानमंत्री शिवमोग्गा हवाईअड्डे जाएंगे और दिल्ली के लिए विमान पकड़ेंगे।

विशाल जनसभा

पीटीआई के अनुसार दावणगेरे के भाजपा सांसद जी. एम. सिद्धेश्वर ने कहा कि रैली में कुल 10 लाख लोगों के भाग लेने की उम्मीद है। उन्होंने कहा कि अकेले दावणगेरे जिले से लगभग तीन लाख लोग भाग लेंगे। दावणगेरे पहले से ही भगवा रंग से रंगा हुआ है और जीएमआईटी कॉलेज के बगल में 400 एकड़ भूमि में पंडाल बनाया गया है।

बड़ा महत्व

पीएम मोदी की यह रैली बीजेपी के लिए काफी महत्वपूर्ण है। कुछ महीने पहले इस इलाके में कांग्रेस ने बड़ी रैली की थी, जिसमें हजारों लोग पहुंचे थे। तब कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सिद्धरमैया के 75वें जन्मदिन के अवसर पर पिछले साल अगस्त में दावणगेरे में ही विशाल कार्यक्रम आयोजित किया गया था, जो राज्य के मध्य भाग में स्थित है जिसमें काफी संख्या में लोग शामिल हुए थे। सूत्रों के अनुसार, बड़े पैमाने पर इस कार्यक्रम के आयोजन के बाद भाजपा के स्थानीय नेता पार्टी पर विधानसभा चुनाव से पहले क्षेत्र में एक और बड़ी जनसभा आयोजित करने का दबाव बना रहे थे।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | देश (india News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

टाइम्स नाउ नवभारत डिजिटल author

अक्टूबर 2017 में डिजिटल न्यूज़ की दुनिया में कदम रखने वाला टाइम्स नाउ नवभारत अपनी एक अलग पहचान बना चुका है। अपने न्यूज चैनल टाइम्स नाउ नवभारत की सोच ए...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited