सुबह-सुबह जंगल की सैर पर निकले PM Modi, काजीरंगा में की हाथी की सवारी; प्रदेश में आज करेंगे 18 हजार करोड़ के प्रोजेक्ट्स का उद्घाटन

PM Modi Visit to Assam: पीएम मोदी असम दौरे पर काजीरंगा नेशनल पार्क पहुंचे। इस दौरान पीएम मोदी ने हाथी पर बैठकर जंगल सफारी भी की। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज असम में करीब 18 हजार करोड़ रुपए के प्रोजेक्ट्स का उद्घाटन भी करेंगे। यहां वे एक जनसभा को भी संबोधित करेंगे।

पीएम मोदी ने काजीरंगा नेशनल पार्क में की जंगल सफारी

PM Modi Visit to Assam: असम की दो दिवसीय यात्रा पर, प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को यूनेस्को विश्व धरोहर स्थल, काजीरंगा राष्ट्रीय उद्यान में हाथी की सवारी की। इससे पहले, शुक्रवार को पीएम मोदी ने काजीरंगा में एक रोड शो किया, जहां बड़ी संख्या में स्थानीय लोगों ने उनका भव्य स्वागत किया। पीएम मोदी के जोरदार स्वागत के तहत सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए गए। असम का मुकुट रत्न माना जाने वाला काजीरंगा राष्ट्रीय उद्यान गैंडों के सबसे बड़े निवास स्थान, पक्षियों की 600 से अधिक प्रजातियों, डॉल्फ़िन की बढ़ती आबादी और बाघों की उच्चतम घनत्व वाले स्थानों में से एक है। बता दें, काजीरंगा को नेशनल पार्क का दर्जा 1974 में मिला था और इस साल काजीरंगा इस उपलब्धि की गोल्डन जुबली मना रहा है।

जानकारी के अनुसार, पीएम मोदी शुक्रवार शाम को काजीरंगा पहुंचें और वह राष्ट्रीय उद्यान में रात भर रुके। असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने पीएम मोदी का स्वागत किया था। इसके बाद उन्होंने काजीरंगा में रोड शो किया। फिर रात में काजीरंगा राष्ट्रीय उद्यान के गेस्ट हाउस में रुके थे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज असम में करीब 18 हजार करोड़ रुपए के प्रोजेक्ट्स का उद्घाटन भी करेंगे। यहां वे एक जनसभा को भी संबोधित करेंगे। इसके अलावा PM मोदी प्रधानमंत्री आवास योजना (पीएमएवाई) के तहत बनाए गए 5.5 लाख से ज्यादा घरों के लिए गृह प्रवेश समारोह में भी हिस्सा लेंगे।

पीएम मोदी 768 करोड़ रुपये की लागत से डिगबोई रिफाइनरी के 0.65 मिलियन एमटी से 1 मिलियन एमटी तक विस्तार की आधारशिला रखेंगे। पीएम मोदी गुवाहाटी रिफाइनरी के 1 मिलियन एमटी से 1.2 मिलियन एमटी तक विस्तार की आधारशिला भी रखेंगे। पीएम मोदी 3992 करोड़ रुपये की लागत से बरौनी से गुवाहाटी तक पाइपलाइन परियोजना का उद्घाटन भी करेंगे। पीएम मोदी मेलेंग मेटेली में एक रैली को भी संबोधित करेंगे और केंद्र और राज्य सरकार दोनों की कई परियोजनाओं का उद्घाटन करेंगे।

End Of Feed