PM Modi Trump Meeting, आज की ताजा खबर LIVE: मुंबई हमले के आरोपी तहव्वुर राणा को भारत भेजेगा अमेरिका, सुप्रीम कोर्ट पहुंचा रणवीर इलाहाबादिया का मामला
PM Modi Trump Meeting, India US Deals, India US Ties, PM Modi, Donald Trump, मोदी ट्रंप मुलाकात, आज की ताजा खबर, भारत अमेरिका संबंध: अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने गुरुवार को व्हाइट हाउस में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की। इससे पहले पीएम मोदी ने अमेरिका के शीर्ष अधिकारियों से भी मुलाकात की। पीएम मोदी के साथ व्हाइट हाउस में एस जयशंकर भी मौजूद रहे।


कोट्टायम सरकारी नर्सिंग कॉलेज में रैगिंग का मामला, ABVP कार्यकर्ताओं ने किया प्रदर्शन
सुप्रीम कोर्ट पहुंचा रणवीर इलाहाबादिया का मामला
इन्फ्लुएंसर रणवीर इलाहाबादिया ने अपनी कथित विवादित टिप्पणियों के खिलाफ दर्ज प्राथमिकियों के मामले में सुप्रीम कोर्ट का रुख किया। शीर्ष अदालत ने कहा कि रणवीर इलाहाबादिया की याचिका पर दो-तीन दिन में सुनवाई की जाएगी।मणिपुर में बढ़ाई गई सुरक्षा
पूर्वोत्तर राज्य मणिपुर में राष्ट्रपति शासन लागू होने और विधानसभा को निलंबित किए जाने के एक दिन बाद अब सभी की निगाहें भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के केंद्रीय नेतृत्व पर टिकी हैं कि वह राज्य में अगला कदम क्या उठाएगा। अधिकारियों ने बताया कि केंद्र की ओर से राष्ट्रपति शासन लगाए जाने के बाद पूरे राज्य में सुरक्षा बढ़ा दी गई है। मणिपुर में बृहस्पतिवार शाम को राष्ट्रपति शासन लगा दिया गया था और विधानसभा को निलंबित कर दिया गया। कुछ दिन पहले ही मुख्यमंत्री एन. बीरेन सिंह ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया था जिसके बाद यहां राजनीतिक अनिश्चितता की स्थिति पैदा हो गई थी।महाराष्ट्र में जीबीएस के दो और मामले सामने आए
महाराष्ट्र में दो और लोगों में ‘गुइलेन-बैरे सिंड्रोम (जीबीएस)’ की पुष्टि होने के साथ ही यहां इस विकार के मामलों की संख्या 205 तक पहुंच गई है। स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि पुष्ट मामलों की संख्या 177 है, जिनमें से 20 मरीजों को वेंटिलेटर पर रखा गया हैं। अधिकारी ने बताया कि अब तक इससे आठ लोगों की मौत हो चुकी है। राज्य में इस विकार के अधिकतर मामले पुणे में सामने आए हैं।अमित शाह ने पुलवामा के शहीदों को दी श्रद्धांजलि
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने 2019 में जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में हुए आतंकवादी हमले में शहीद सीआरपीएफ के 40 जवानों को शुक्रवार को श्रद्धांजलि अर्पित की। शाह ने कहा कि नरेन्द्र मोदी सरकार आतंकवादियों के समूल नाश के लिए कृतसंकल्पित है तथा सरकार ने आतंकवाद को ‘कतई बर्दाश्त नहीं करने’ की नीति अपनाई है। उन्होंने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, ‘‘ मैं 2019 में आज के दिन पुलवामा में हुए कायराना आतंकी हमले में शहीद हुए जवानों को कृतज्ञ राष्ट्र की ओर से भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं।’’PM मोदी की दो दिवसीय अमेरिकी यात्रा संपन्न, स्वदेश रवाना
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की दो दिवसीय अमेरिकी यात्रा संपन्न हो गई। इस दौरान उन्होंने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और उनके कई शीर्ष अधिकारियों से मुलाकात की। इसके बाद वह स्वदेश के लिए रवाना हो गए।ट्रंप ने व्यापारिक साझेदारों पर व्यापक पारस्परिक शुल्क लगाने के प्रस्ताव पर हस्ताक्षर किए
अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने व्यापारिक साझेदारों से आयात पर व्यापक पारस्परिक शुल्क लगाने वाले आदेश पर बृहस्पतिवार को हस्ताक्षर किए। इसके तहत अमेरिका किसी देश से आयात की जाने वाली वस्तुओं पर वही शुल्क लगाएगा, जो ये देश अमेरिका से आयात किए जाने वाले सामान पर लगाते हैं। ट्रंप के इस कदम से अमेरिका और उसके साझेदारों तथा प्रतिद्वंद्वी देशों के बीच व्यापक आर्थिक गतिरोध पैदा होने की आशंका जताई जा रही है। ओवल ऑफिस में आदेश पर हस्ताक्षर के बाद ट्रंप ने कहा, “मैंने व्यापार संतुलन कायम करने के इरादे से पारस्परिक शुल्क वसूलने का फैसला लिया है। यह सबके लिए उचित है। कोई भी अन्य देश शिकायत नहीं कर सकता।”भारत को F35 स्टील्थ फाइटर देने को अमेरिका तैयार
F35 Stealth Fighter Plane: अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भारत को F35 स्टील्फ फाइटर विमान देने की घोषणा की। राष्ट्रपति ट्रंप ने कहा कि अमेरिका भारत के साथ अपनी सैन्य बिक्री में अरबों डॉलर का इजाफा करेगा और उनका प्रशासन भारत को F35 स्टील्थ फाइटर जेट मुहैया कराने का रास्ता बना रहा है। व्हाइट हाउस में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मौजूदगी में ट्रंप ने यह बात कही।मुंबई हमले के आरोपी तहव्वुर राणा को भारत भेजेगा अमेरिका
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि उनके प्रशासन ने 26/11 मुंबई आतंकी हमलों के आरोपी तहव्वुर राणा के प्रत्यर्पण को मंजूरी दे दी है। पाकिस्तानी मूल का कनाडाई नागरिक राणा वर्तमान में लॉस एंजिल्स के एक हिरासत केंद्र में है। उसे पाकिस्तानी-अमेरिकी आतंकवादी डेविड कोलमैन हेडली से जुड़ा माना जाता है, जो 26/11 हमलों के मुख्य साजिशकर्ताओं में से एक है।चीन के साथ हमारे संबंध होंगे अच्छे: ट्रंप
#WATCH वाशिंगटन, डीसी: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने कहा, " मुझे लगता है कि चीन के साथ हमारे संबंध बहुत अच्छे होंगे। कोविड-19 महामारी से पहले तक राष्ट्रपति शी के साथ मेरे संबंध बहुत अच्छे थे।...मुझे लगता है कि चीन दुनिया में एक बहुत महत्वपूर्ण खिलाड़ी है। मुझे लगता है कि… pic.twitter.com/Lseivv7CQ4
— ANI_HindiNews (@AHindinews) February 14, 2025
ट्रंप ने PM मोदी को खुद से बेहतर वार्ताकार बताया
डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि वह (पीएम नरेंद्र मोदी) मुझसे कहीं अधिक कठिन वार्ताकार(tougher negotiator) हैं और वह मुझसे कहीं बेहतर वार्ताकार हैं। यहां कोई मुकाबला भी नहीं है।"आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई में भारत-अमेरिका एक साथ खड़े रहेंगे: PM मोदी
पीएम मोदी ने कहा कि आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई में भारत और अमेरिका एक साथ खड़े रहेंगे। हम इस बात पर सहमत हैं कि सीमा पार आतंकवाद के उन्मूलन के लिए ठोस कार्रवाई आवश्यक है।'रूस-यूक्रेन युद्ध मामले में भारत शांति के पक्ष में': PM मोदी
पीएम मोदी ने रूस-यूक्रेन युद्ध के मामले में कहा कि मैं हमेशा रूस और यूक्रेन के साथ निकट संपर्क में रहा हूं। मैंने दोनों देशों के नेताओं से मुलाकात की है। कई लोगों को गलतफहमी है कि भारत तटस्थ है, लेकिन मैं दोहराना चाहता हूं कि भारत तटस्थ नहीं है; हम एक पक्ष में हैं, और वह शांति है।मुझे खुशी है ट्रंप ने शांति बहाली के लिए पहल की: रूस-यूक्रेन युद्ध पर बोले PM मोदी
क्या भारत रूस-यूक्रेन युद्ध को समाप्त करने में भूमिका निभा सकता है? इस पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि जहां तक रूस-यूक्रेन विवाद का सवाल है, मुझे बहुत खुशी है कि राष्ट्रपति ट्रंप ने शांति बहाली के लिए पहल की है और राष्ट्रपति पुतिन से फ़ोन पर बात की है। दुनिया की सोच रही है कि भारत तटस्थ देश है, भारत तटस्थ नहीं है, भारत का अपना एक पक्ष है और भारत का पक्ष है शांति। मैंने राष्ट्रपति पुतिन को उनकी मौजूदगी में मीडिया के सामने कहा था कि ये समय युद्ध का नहीं है...समस्याओं का समाधान युद्ध के मैदानों में नहीं निकलता है, वो टैबल पर चर्चा करके ही निकलता है।"हमने आपको बहुत याद किया: PM मोदी से मिलकर बोले ट्रंप
PM मोदी ने व्हाइट हाउस में ट्रंप से की मुलाकात
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने वाशिंगटन डीसी में सकारात्मक चर्चा की। उन्होंने विभिन्न क्षेत्रों में भारत-अमेरिका साझेदारी को मजबूत करने के तरीकों पर विचार-विमर्श किया:PMO pic.twitter.com/adMuh1ukAr
— ANI_HindiNews (@AHindinews) February 14, 2025
PM मोदी मुझसे कहीं अच्छे वार्ताकार हैं: ट्रंप
#WATCH वाशिंगटन, डीसी: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने कहा, "वह (प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी) मुझसे कहीं ज़्यादा सख्त वार्ताकार हैं और मुझसे कहीं बेहतर वार्ताकार भी हैं.."
— ANI_HindiNews (@AHindinews) February 14, 2025
(सोर्स-डीडी/ANI) pic.twitter.com/nktWcth1ay
ट्रंप ने PM मोदी को बताया अपना अच्छा मित्र
व्हाइट हाउस में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ बैठक में अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि भारत के प्रधानमंत्री मोदी का हमारे साथ होना बहुत सम्मान की बात है। वे लंबे समय से मेरे अच्छे मित्र हैं। हमारे बीच बहुत अच्छे संबंध रहे हैं।Waqf Amendment Bill 2025: वक्फ संशोधन विधेयक पर आमने-सामने सरकार और विपक्ष, लोकसभा में आज जबकि राज्यसभा में कल होगी चर्चा
जंगल के दावेदार कौन? इन राज्यों ने किया रिकॉर्ड अवैध अतिक्रमण; 10 स्टेट ने छिपाया मुंह
Waqf Amendment Bill 2025: अलर्ट पर पार्टियां, BJP के बाद कांग्रेस, टीडीपी, शिवसेना और सपा ने सांसदों को जारी किया व्हिप
Kunal Kamra: कुणाल कामरा को तमिलनाडु की अदालत से मिली ट्रांजिट अग्रिम जमानत
Karnataka Diesel Price: कर्नाटक में 2 रुपये महंगा हुआ डीजल, सिद्धारमैया सरकार ने बढ़ाया सेल्स टैक्स
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited