PM Modi US Visit: अमेरिका की ऐतिहासिक यात्रा पर रवाना हुए पीएम मोदी, जो बाइडन से होगी मुलाकात
PM Modi US Visit: पीएम मोदी अमेरिका दौरे पर न्यूयॉर्क में संयुक्त राष्ट्र मुख्यालय में योग दिवस समारोह में भाग लेंगे और अमेरिकी राष्ट्रपति जो बिडेन के से भी मुलाकात करेंगे। इसके अलावा पीएम मोदी वाशिंगटन डीसी में अमेरिकी कांग्रेस के संयुक्त सत्र को संबोधित करेंगे।
अमेरिका यात्रा पर रवाना हुए पीएम मोदी
PM Modi US Visit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मंगलवार सुबह अमेरिका की अपनी पहली आधिकारिक राजकीय यात्रा के लिए रवाना हो गए। वह 20 से 25 जून तक अमेरिका और मिस्र के दौरे पर रहेंगे। इस दौरान कई अहम मुद्दों पर चर्चा होने की संभावना है।
जानकारी के मुताबिक, वह न्यूयॉर्क में संयुक्त राष्ट्र मुख्यालय में योग दिवस समारोह में भाग लेंगे और अमेरिकी राष्ट्रपति जो बिडेन के से भी मुलाकात करेंगे। इसके अलावा पीएम मोदी वाशिंगटन डीसी में अमेरिकी कांग्रेस के संयुक्त सत्र को संबोधित करेंगे। अपनी आधिकारिक यात्रा के दौरान वह व्यापारिक नेताओं से भी मिलेंगे और भारतीय समुदाय के साथ बातचीत करेंगे।
पीएम मोदी ने किया ट्वीट
अमेरिका के लिए रवाना होने से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपनी आधिकारिक यात्रा की जानकारी दी। उन्होंने माइक्रो ब्लॉगिंग साइट पर लिखा, मैं USA के लिए रवाना हो रहा हूं, जहां मैं न्यूयॉर्क शहर और वाशिंगटन डीसी में कार्यक्रमों में भाग लूंगा। इन कार्यक्रमों में संयुक्त राष्ट्र मुख्यालय में योग दिवस समारोह, अमेरिकी राष्ट्रपति जो बिडेन के साथ बातचीत, अमेरिकी कांग्रेस के संयुक्त सत्र को संबोधित करना और बहुत कुछ शामिल हैं। उन्होंने आगे लिखा, अमेरिका में मुझे बिजनेस लीडर्स से मिलने, भारतीय समुदाय के साथ बातचीत करने और जीवन के विभिन्न क्षेत्रों के विचारकों से मिलने का अवसर भी मिलेगा। हम व्यापार, वाणिज्य, नवाचार, प्रौद्योगिकी और ऐसे अन्य क्षेत्रों जैसे प्रमुख क्षेत्रों में भारत-यूएसए संबंधों को गहरा करना चाहते हैं।
भारत-अमेरिका के संबंधों को मजबूत करेगी यात्रा
पीएम मोदी ने कहा, मजबूत लोगों के बीच संबंध हमारे देशों के बीच विश्वास विकसित करने में सहायक रहे हैं। मुझे विश्वास है कि अमेरिका की मेरी यात्रा लोकतंत्र, विविधता और स्वतंत्रता के साझा मूल्यों पर आधारित हमारे संबंधों को मजबूत करेगी। साझा वैश्विक चुनौतियों का मुकाबला करने के लिए हम एक साथ मजबूती से खड़े हैं। जानकारी के मुताबिक, पीएम मोदी 23 जून तक अमेरिका यात्रा पर रहेंगे। 24-25 जून को वह मिस्र की यात्रा करेंगे।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | देश (india News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
End of Article
प्रांजुल श्रीवास्तव author
मैं इस वक्त टाइम्स नाउ नवभारत से जुड़ा हुआ हूं। पत्रकारिता के 8 वर्षों के तजुर्बे में मुझे और मेर...और देखें
End Of Feed
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited