PM Modi Visit: फरवरी के आखिर में यूपी और गुजरात का दौरा करेंगे पीएम मोदी, विभिन्न कार्यक्रमों में लेंगे हिस्सा

PM Modi Visit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी फरवरी के आखिरी में गुजरात और उत्तर प्रदेश का दौरा करेंगे। पीएम मोदी अपने दौरे में कई कार्यक्रमों में शिरकत के अलावा राजकोट एम्स में विभिन्न कार्यक्रमों में भी हिस्सा लेंगे और विभिन्न विकास परियोजनाओं का शिलान्यास एवं उद्घाटन करेंगे।

पीएम करेंगे यूपी और गुजरात का दौरा

PM Modi Visit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) फरवरी के आखिर में अपने गृह राज्य गुजरात समेत उत्तर प्रदेश का दौरा करेंगे। इस दौरान पीएम मोदी कई कार्यक्रमों में शिरकत करेंगे। पीएम मोदी 22 फरवरी को अहमदाबाद, तरभ, नवसारी और काकड़ापार में विभिन्न कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे। इसके बाद 22 फरवरी को ही पीएम मोदी अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी में रात्रि विश्राम करेंगे। 23 फरवरी को पीएम मोदी 10 बजे बीएचयू के एक कार्यक्रम में शामिल होंगे। इसके अलावा संत गुरु रविदास जयंती के विभिन्न कार्यक्रमों में भी पीएम मोदी हिस्सा लेंगे। इसके बाद पीएम मोदी शनिवार 24 फरवरी को जामनगर में कई कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे। इसके बाद रविवार 25 फरवरी को पीएम मोदी बेट द्वारका में पूजा अर्चना करेंगे और सिग्नेचर ब्रिज देश को समर्पित करेंगे। जानकारी के अनुसार पीएम मोदी इसके बाद राजकोट एम्स में विभिन्न कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे और विभिन्न विकास परियोजनाओं का शिलान्यास एवं उद्घाटन करेंगे।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | देश (india News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

End Of Feed