PM मोदी का वायनाड दौरा आज, भूस्खलन प्रभावित क्षेत्रों का करेंगे हवाई सर्वेक्षण; पीड़ितों से होगी मुलाकात
Wayanad Landslide: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज केरल के वायनाड में भूस्खलन प्रभावित इलाकों का दौरा करने जाएंगे। प्रधानमंत्री मोदी इस भीषण हादसे में हुई तबाही का हवाई सर्वेक्षण करेंगे।
पीएम मोदी आज करेंगे वायनाड का दौरा
- पीएम मोदी राहत शिविर और अस्पताल जाकर भूस्खलन पीड़ितों से करेंगे मुलाकात
- भूस्खलन के बाद लापता 152 लोगों की तलाश अभी जारी है
- सर्च अभियान में 403 बॉडी पार्ट्स मिले
PM Modi in Wayanad: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी शनिवार को भूस्खलन प्रभावित वायनाड का दौरा करेंगे। वह राहत कार्यो की समीक्षा करेंगे। अधिकारियों ने बताया कि पीएम मोदी दिन में करीब 11 बजे कन्नूर पहुंचेंगे। फिर वायनाड में भूस्खलन प्रभावित क्षेत्र का एरियल सर्वेक्षण करेंगे। वह राहत शिविर और अस्पताल जाकर भूस्खलन पीड़ितों से मिलेंगे। पीएम मोदी समीक्षा बैठक की अध्यक्षता भी करेंगे।
लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने शुक्रवार को कहा कि भूस्खलन प्रभावित वायनाड का दौरा करना प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का अच्छा फैसला है। उन्होंने एक्स पर पोस्ट किया, भयानक त्रासदी का जायजा लेने के लिए वायनाड आने के लिए मोदी जी का धन्यवाद। मुझे विश्वास है कि एक बार जब प्रधानमंत्री मोदी तबाही की गंभीरता को प्रत्यक्ष रूप से देखेंगे, तो वह इसे राष्ट्रीय आपदा घोषित करेंगे। राहुल ने पिछली लोकसभा में वायनाड का प्रतिनिधित्व किया था। बता दें कि केरल में भूस्खलन के कारण 300 से अधिक लोगों की जान चली गई है। 30 जुलाई 2024 को, केरल के वायनाड जिले में भारी वर्षा के कारण भूस्खलन हुआ था। जानकारी के अनुसार, 226 शव और बरामद हुए। सर्च अभियान में 403 बॉडी पार्ट्स भी मिले हैं।
रविवार से फिर शुरू होगाा सर्च ऑपरेशन
जानकारी के अनुसार, पीएम मोदी की यात्रा के कारण जिले में सख्त प्रतिबंधों के कारण शनिवार को मुंडाकाई और चूरलमाला जैसे आपदा प्रभावित क्षेत्रों में कोई तलाशी अभियान नहीं चलाया जाएगा। जिला कलेक्टर डी.आर. मेघाश्री ने इसकी जानकारी दी है। खोज में शामिल वालेंटियर्स और अन्य लोगों को आपदा क्षेत्रों में प्रवेश की अनुमति नहीं होगी। जिला कलेक्टर ने यह भी घोषणा की कि सर्च ऑपरेशन रविवार को फिर से शुरू किया जाएगा।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | देश (india News) और बजट 2024 (Union Budget 2024) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
शशांक शेखर मिश्रा टाइम्स नाउ नवभारत डिजिटल (www.timesnowhindi.com/ में बतौर कॉपी एडिटर काम कर रहे ह...और देखें
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited