Sardar Patel Jayanti: मोरबी हादसे के बीच केवड़िया पहुंचे पीएम मोदी, सरदार पटेल को दी श्रद्धांजलि, रोडशो किया रद्द

Gujarat: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने केवड़िया में राष्ट्रीय एकता दिवस में हिस्सा लिया। इससे पहले पीएम मोदी ने सरदार बल्लभ भाई पटेल को श्रद्धांजलि अर्पित की और वहां मौजूद लोगों को एकता दिवस की शपथ दिलाई।

स्टेच्यू ऑफ यूनिटी के सामने पीएम मोदी

New Delhi: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narednra Modi ) ने आज गुजरात के केविड़या पहुंचकर स्टेच्यू ऑफ यूनिटी (Statue of Unity) पर स्वतंत्रता सेनानी और भारत के पहले उप प्रधानमंत्री, सरदार वल्लभभाई पटेल को श्रद्धांजलि अर्पित की। 31 अक्टूबर को पटेल (Sardar Patel) के सम्मान में मनाए जाने वाले राष्ट्रीय एकता दिवस (Rashtriya Ekta Diwas) के मौके पर पीएम मोदी केवडिया (Kevadia) पहुंचे और स्टैच्यू ऑफ यूनिटी पर पुष्पांजलि अर्पित की। प्रधानमंत्री ने मोरबी (Morbi) त्रासदी के मद्देनजर आज होने वाले रोड शो और समिति की बैठक को रद्द करने का फैसला किया है।
संबंधित खबरें
संबंधित खबरें

शाह ने रन फॉर यूनिटी को दिखाई हरी झंडी

इस दौरान पीएम मोदी ने एकता दिवस परेड में हिस्सा लेकर राष्ट्रीय एकता की शपथ दिलाई। वहीं दूसरी तरफ केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने दिल्ली में रन फॉर यूनिटी को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। शाह ने कहा भारत एक मजबूत और समृद्ध देश बनने के स्वतंत्रता सेनानियों के सपने को अगले 25 वर्ष में साकार कर देगा। उन्होंने कहा, 'आज़ादी के समय भी कुछ लोगों ने भारत को विभाजित रखने के प्रयास किए, लेकिन सरदार पटेल ने उनके मंसूबों को नाकाम किया।'
संबंधित खबरें
End Of Feed