मोदी जी चाहते हैं आप 'जय श्री राम' बोलो और भूखे मर जाओ..., राहुल गांधी का बड़ा बयान
Rahul Gandhi: राहुल गांधी के सामने उस समय असहज स्थित खड़ी हो गई, जब रोडशो के दौरान बीजेपी कार्यकर्ताओं ने उनके काफिले के आगे जय श्रीराम के नारे लगाए। इस दौरान बीजेपी कार्यकर्ताओं ने राहुल गांधी को आलू दिया और उसने कहा- आलू लीजिए और सोना दीजिए।
राहुल गांधी
Rahul Gandhi: कांग्रेस के वरिष्ठ नेता राहुल गांधी अपनी भारत जोड़ो न्याय यात्रा के तहत इन दिनों मध्य प्रदेश में हैं। राहुल की न्याय यात्रा राघौगढ़ से चलकर शाजापुर पहुंची। इस दौरान उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और बीजेपी पर जमकर निशाना साधा। राहुल ने पीएम मोदी को लेकर बड़ा बयान भी दिया। उन्होंने कहा, मोदी जी चाहते हैं कि आप मोबाइल देखो, जय श्री राम बोलो और भूखे मर जाओ। इस दौरान उन्होंने पीएम मोदी पर जातिवाद और धर्मवाद को बढ़ावा देने का आरोप भी लगाया।
राहुल गांधी ने इस दौरान कहा कि बीजेपी भाषा को भाषा से लड़ाती है। धर्म को धर्म से लड़ाती है और जाति का जाति से लड़ाती है। उन्होंने कहा, इसे खत्म करने के लिए ही हमने भारत जोड़ो न्याय यात्रा निकाली है। उन्होंने कहा, बीजेपी सरकार ने युवाओं को बेरोजगार बना दिया है, हमारे युवा दिनभर रील्स देखते रहते हैं। सारा रोजगार चीन के युवाओं को मिल रहा है। इन्हीं युवाओं को न्याय दिलाने के लिए मैं यह यात्रा निकाल रहा हूं।
भाजपा कार्यकर्ताओं ने लगाए जय श्री राम के नारे
राहुल गांधी के सामने उस समय असहज स्थित खड़ी हो गई, जब रोडशो के दौरान बीजेपी कार्यकर्ताओं ने उनके काफिले के आगे जय श्रीराम के नारे लगाए। भाजपा के कुछ कार्यकर्ता पार्टी का झंडा लेकर पहुंचे थे। इस दौरान उन्होंने राहुल गांधी का स्वागत मोदी-मोदी का नारा लगाकर किया, जिसके बाद राहुल गांधी खुद खाड़ी से उतरे और बीजेपी कार्यकर्ताओं के पास गए, जिसके बाद बीजेपी कार्यकर्ताओं ने जय श्रीराम के नारे लगाए।
राहुल को दिया आलू, कहा- सोना बनाओ
राहुल गांधी की न्याय यात्रा का एक वीडियो भी वायरल हो रहा है। इसमें देखा जा सकता है कि बीजेपी कार्यकर्ता राहुल गांधी को आलू देते हैं और राहुल ये आलू उनसे ले भी लेते हैं। इस दौरान बीजेपी कार्यकर्ता कहते हैं कि आलू लीजिए और सोना दीजिए। बता दें, 2016 में राहुल गांधी ने गुजरात के पाटल के एक भाषणा दिया, जिसमें कथित तौर पर यह कहते हुए सुना गया था कि ऐसी मशीन लगाउंगा, इस साइड से आलू घुसेगा, उस साइड से सोना निकलेगा। हालांकि, इस वीडियो को छेड़छाड़ कर सोशल मीडिया पर वायरल किया गया था।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | देश (india News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
अक्टूबर 2017 में डिजिटल न्यूज़ की दुनिया में कदम रखने वाला टाइम्स नाउ नवभारत अपनी एक अलग पहचान बना चुका है। अपने न्यूज चैनल टाइम्स नाउ नवभारत की सोच ए...और देखें
'गगनयान' कब होगा लॉन्च? केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह ने दी जानकारी; अंतरिक्ष संबंधी गतिविधि विधेयक पर भी कही बड़ी बात
भारत-नेपाल पर्यटन मीट 2024 की पहली बैठक आयोजित, टूरिज्म को बढ़ावा देने की पहल
'पप्पू फेल हो गया...' ममता बनर्जी के इंडिया ब्लॉक में नेतृत्व के प्रयास पर BJP नेता अनिल विज ने साधा निशाना
'संसद में मेरे खिलाफ की गईं अपमानजनक टिप्पणियां हटाई जाएं', स्पीकर से मिले राहुल, कहा- चलना चाहिए सदन
महाराष्ट्र: परभणी में संविधान के अपमान को लेकर भड़की हिंसा, कई जगह आगजनी, फूंकी दुकान-गाड़ियां
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited