पीएम मोदी ने चुनावी रैली के दौरान देखा राम लला का सूर्य तिलक, कहा- मेरे लिए भावुक पल
पीएम मोदी ने प. बंगाल के नलबाड़ी में अपनी चुनावी रैली के दौरान ही इसे देखा। बता दें कि पीएम मोदी ने ही राम लला का इस तरह से सूर्य तिलक करने की बात सोची थी।
सूर्य तिलक देखते पीएम मोदी
Ram Lalla Surya Tilak: आज रामनगरी अयोध्या में आज राम लला का विशेष सूर्य तिलक हुआ जिसका गवाह करोड़ों भारतीय बने। लाखों की संख्या श्रद्धालु अयोध्या पहुंचे और राम लला के दर्शन किए। वहीं करोड़ों लोगों ने इसे घर पर रहकर ही टीवी के जरिए लाइव देखा। इस खास अवसर के गवाह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी बने। उन्होंने नलबाड़ी में अपनी चुनावी रैली के दौरान ही इसे देखा। बता दें कि पीएम मोदी ने ही राम लला का इस तरह से सूर्य तिलक करने की बात सोची थी।
नलबाड़ी रैली के दौरान पीएम ने देखा सूर्य तिलक
पीएम मोदी ने इस अनुभव को लोगों के साथ साझा भी किया। उन्होंने ट्विटर पर कहा- अपनी नलबाड़ी रैली के बाद, मैंने राम लला पर सूर्य तिलक देखा। करोड़ों भारतीयों की तरह मेरे लिए भी ये बेहद भावुक पल है। अयोध्या में भव्य रामनवमी ऐतिहासिक है। यह सूर्य तिलक हमारे जीवन में ऊर्जा लाए और हमारे राष्ट्र को गौरव की नई ऊंचाइयों को छूने के लिए प्रेरित करे।
घाटों पर श्रद्धालुओं का तांता
आज राम मंदिर के दर्शन से पहले श्रद्धालुओं ने अयोध्या में सरयू नदी के पवित्र जल में डुबकी लगाई। रात होते ही घाटों पर श्रद्धालुओं का तांता लग गया। सुबह 3:30 बजे राम मंदिर में दर्शन शुरू हुए। 22 जनवरी 2024 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा उद्घाटन किए गए नए मंदिर में राम मूर्ति की प्रतिष्ठा के बाद यह पहली राम नवमी रही। सूर्य तिलक के दौरान भक्तों को राम मंदिर के अंदर जाने की अनुमति मिली। मंदिर ट्रस्ट द्वारा लगभग 100 और सरकार द्वारा 50 एलईडी स्क्रीन लगाई गई जिसने रामनवमी समारोह को दिखाया। लोग जहां मौजूद थे वहीं से समारोह देख पाए।
देशवासियों को रामनवमी की शुभकामनाएं
इससे पहले प्रधानमंत्री मोदी ने बुधवार को देशवासियों को रामनवमी की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि अयोध्या नगरी अतुलनीय आनंद में है क्योंकि वहां राम मंदिर बनने के बाद यह पहली रामनवमी है। प्रधानमंत्री मोदी ने एक पोस्ट में कहा, अयोध्या में प्राण प्रतिष्ठा के बाद पहली रामनवमी एक मील का पत्थर है जो सदियों की भक्ति को आशा और प्रगति के एक नए युग से जोड़ती है। यह वह दिन है जिसका करोड़ों भारतीयों को इंतजार था। उन्होंने कहा कि यह देशवासियों की वर्षों की मेहनत और बलिदान का फल है। प्रभु श्री राम का आशीर्वाद हम पर हमेशा बना रहे और हमारे जीवन को ज्ञान और साहस से रोशन करते हुए हमें धर्म और शांति की ओर ले जाए।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | देश (india News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
अक्टूबर 2017 में डिजिटल न्यूज़ की दुनिया में कदम रखने वाला टाइम्स नाउ नवभारत अपनी एक अलग पहचान बना चुका है। अपने न्यूज चैनल टाइम्स नाउ नवभारत की सोच ए...और देखें
'अटल जी के साथ देखी राज कपूर की फिल्म फिर सुबह होगी', कपूर परिवार से मुलाकात के दौरान प्रधानमंत्री ने साझा कीं पुरानी यादें
वक्फ बिल में संशोधन क्यों मंजूर नहीं, JPC के सामने अरशद मदनी ने दी अपनी दलील
'राज्यसभा में व्यवधान की सबसे बड़ी बाधा चेयरमैन खुद हैं', अविश्वास प्रस्ताव पर बोले कांग्रेस अध्यक्ष खरगे
99% शादी में होती है पुरुषों की गलती...' इंजीनियर अतुल सुभाष के सुसाइड पर ये क्या बोल गईं कंगना रनौत
'गगनयान' कब होगा लॉन्च? केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह ने दी जानकारी; अंतरिक्ष संबंधी गतिविधि विधेयक पर भी कही बड़ी बात
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited