'स्वागत है भाई स्वागत है, मोदी जी का स्वागत है'... BJP संसदीय दल की बैठक में पीएम के लिए लगे जोरदार नारे
संसद भवन परिसर में हुई इस बैठक में प्रधानमंत्री का जोरदार स्वागत हुआ। बीजेपी सांसदों ने खड़े होकर तालियां बजाईं और नारे लगाए। पढ़िए पूरी खबर।
पीएम मोदी (file photo)
PM Modi Welcome: भारतीय जनता पार्टी की संसदीय दल की बैठक में गुरुवार को हाल में संपन्न हुए विधानसभा चुनावों में पार्टी के शानदार प्रदर्शन के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जोरदार स्वागत किया गया। बीजेपी सांसदों ने सम्मान में खड़े होकर पीएम मोदी का स्वागत किया। इस दौरान नारे भी लगे। विधानसभा चुनावों में बीजेपी ने मध्य प्रदेश में अपनी सत्ता बरकरार रखी वहीं कांग्रेस को राजस्थान और छत्तीसगढ़ की सत्ता से बाहर कर दिया। तेलंगाना में भी पार्टी ने अब तक का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया।
बीजेपी सांसदों ने खड़े होकर तालियां बजाईं
संसद भवन परिसर में हो रही इस बैठक में प्रधानमंत्री के पहुंचते ही बीजेपी सांसदों ने खड़े होकर तालियां बजाईं और 'स्वागत है भाई स्वागत है, मोदी जी का स्वागत है' के नारे लगाए। बीजेपी अध्यक्ष जे पी नड्डा ने तालियों की गड़गड़ाहट के बीच प्रधानमंत्री को माला पहनाकर उनका स्वागत किया। बैठक में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, राज्यसभा में सदन के नेता पीयूष गोयल सहित कई केंद्रीय मंत्री और पार्टी के सांसद मौजूद थे।
टीम भावना को दिया जीत का श्रेय
भाजपा संसदीय दल की बैठक को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री ने हालिया विधानसभा चुनावों में पार्टी की बड़ी जीत का श्रेय ‘टीम भावना’ को दिया और कहा कि तीन राज्यों में जीत के अलावा तेलंगाना और मिजोरम में भी पार्टी की ताकत बढ़ी है। संसदीय कार्य मंत्री प्रह्लाद जोशी ने मोदी को उद्घृत करते हुए संवाददाताओं से कहा कि कांग्रेस ने उन राज्यों में एक कार्यकाल के लिए सत्ता में रहते हुए 40 बार विधानसभा चुनावों का सामना किया और उनमें से केवल सात में जीत दर्ज कर सकी। मोदी ने कहा कि भाजपा के लिए ये आंकड़े 39 में से 22 गुना हैं, यानी सफलता दर 56 प्रतिशत है।
उन्होंने कहा कि क्षेत्रीय दलों ने कांग्रेस से बेहतर प्रदर्शन किया है, लेकिन वे भाजपा से बेहतर नहीं कर सके क्योंकि उन्होंने सत्ता में रहते हुए 36 में से 18 बार जीत हासिल की और 50 प्रतिशत की सफलता दर हासिल की। उन्होंने कहा कि यह दिखाता है कि भाजपा सरकार चलाने के लिए सबसे पसंदीदा पार्टी है। इससे पहले, संसदीय दल की बैठक में हाल में संपन्न हुए विधानसभा चुनावों में पार्टी के शानदार प्रदर्शन के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का जोरदार स्वागत किया गया। विधानसभा चुनावों में भाजपा ने मध्य प्रदेश में अपनी सत्ता बरकरार रखी वहीं कांग्रेस को राजस्थान और छत्तीसगढ़ की सत्ता से बाहर कर दिया। तेलंगाना में भी पार्टी ने अब तक का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया।
बीजेपी संसदीय दल की बैठक
बीजेपी संसदीय दल की बैठक में पार्टी के सभी लोकसभा सदस्य और राज्यसभा सदस्य शामिल होते हैं। अमूमन यह बैठक सत्र के दौरान हर मंगलवार को होती है लेकिन इस सप्ताह मंगलवार को यह बैठक नहीं हो सकी थी। बैठक में मोदी सहित भाजपा के अन्य वरिष्ठ नेता संसदीय एजेंडे और पार्टी के संगठनात्मक एवं राजनीतिक अभियानों से जुड़े विभिन्न मुद्दों पर अपनी बात रखते हैं।
विधानसभा चुनावों में जबरदस्त प्रदर्शन
विधानसभा चुनावों में बीजेपी ने जबरदस्त प्रदर्शन करते हुए कांग्रेस को करारी हार झेलने पर मजबूर किया। मध्य प्रदेश में बीजेपी ने अपनी सत्ता बरकरार रखी और शिवराज सिंह ने पार्टी का भरोसा कायम रखा। अब यहां सीएम पद को लेकर मंथन चल रहा है। वहीं, राजस्थान में बीजेपी ने कांग्रेस से सत्ता छीन की। उधर, छत्तीसगढ़ में भी तमाम कयासों को गलत साबित करते हुए बीजेपी ने कांग्रेस को सत्ता से बाहर कर दिया। तेलंगाना में भी पार्टी ने अब तक का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | देश (india News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
करीब 18 वर्षों से पत्रकारिता के पेशे से जुड़ा हुआ हूं। इस दौरान प्रिंट, टेलीविजन और डिजिटल का अनुभव हासिल किया। कई मीडिया संस्थानों में मिले अनुभव ने ...और देखें
साधु-संतों के साथ गृह मंत्री अमित शाह ने संगम में लगाई डुबकी, परिवार के साथ की पूजा, CM योगी भी रहे मौजूद
Waqf Amendment Bill: वक्फ विधेयक में होंगे 572 संशोधन? संसदीय समिति के सदस्यों ने सुझाव
पंजाब में अंबेडकर की प्रतिमा तोड़े जाने पर सियासी बवाल, BJP-कांग्रेस के निशाने पर AAP
'मुंडी पकड़कर किसी को भी महामंडलेश्वर बना दिया जा रहा है', ममता कुलकर्णी के संन्यास पर भड़के योग गुरु
GBS Syndrome : महाराष्ट्र के सोलापुर में जीबीएस सिंड्रोम से पहली संदिग्ध मौत, 19 नए मामले सामने आए
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited