'स्वागत है भाई स्वागत है, मोदी जी का स्वागत है'... BJP संसदीय दल की बैठक में पीएम के लिए लगे जोरदार नारे

संसद भवन परिसर में हुई इस बैठक में प्रधानमंत्री का जोरदार स्वागत हुआ। बीजेपी सांसदों ने खड़े होकर तालियां बजाईं और नारे लगाए। पढ़िए पूरी खबर।

पीएम मोदी (file photo)

PM Modi Welcome: भारतीय जनता पार्टी की संसदीय दल की बैठक में गुरुवार को हाल में संपन्न हुए विधानसभा चुनावों में पार्टी के शानदार प्रदर्शन के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जोरदार स्वागत किया गया। बीजेपी सांसदों ने सम्मान में खड़े होकर पीएम मोदी का स्वागत किया। इस दौरान नारे भी लगे। विधानसभा चुनावों में बीजेपी ने मध्य प्रदेश में अपनी सत्ता बरकरार रखी वहीं कांग्रेस को राजस्थान और छत्तीसगढ़ की सत्ता से बाहर कर दिया। तेलंगाना में भी पार्टी ने अब तक का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया।

बीजेपी सांसदों ने खड़े होकर तालियां बजाईं

संसद भवन परिसर में हो रही इस बैठक में प्रधानमंत्री के पहुंचते ही बीजेपी सांसदों ने खड़े होकर तालियां बजाईं और 'स्वागत है भाई स्वागत है, मोदी जी का स्वागत है' के नारे लगाए। बीजेपी अध्यक्ष जे पी नड्डा ने तालियों की गड़गड़ाहट के बीच प्रधानमंत्री को माला पहनाकर उनका स्वागत किया। बैठक में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, राज्यसभा में सदन के नेता पीयूष गोयल सहित कई केंद्रीय मंत्री और पार्टी के सांसद मौजूद थे।

टीम भावना को दिया जीत का श्रेय

भाजपा संसदीय दल की बैठक को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री ने हालिया विधानसभा चुनावों में पार्टी की बड़ी जीत का श्रेय ‘टीम भावना’ को दिया और कहा कि तीन राज्यों में जीत के अलावा तेलंगाना और मिजोरम में भी पार्टी की ताकत बढ़ी है। संसदीय कार्य मंत्री प्रह्लाद जोशी ने मोदी को उद्घृत करते हुए संवाददाताओं से कहा कि कांग्रेस ने उन राज्यों में एक कार्यकाल के लिए सत्ता में रहते हुए 40 बार विधानसभा चुनावों का सामना किया और उनमें से केवल सात में जीत दर्ज कर सकी। मोदी ने कहा कि भाजपा के लिए ये आंकड़े 39 में से 22 गुना हैं, यानी सफलता दर 56 प्रतिशत है।

End Of Feed